रविवार, 21 नवंबर 2021

जयंत चौधरी के ऐलान से साफ, किसानों के मुद्दों पर भाजपा को अभी नहीं छोड़ेगा विपक्ष

 

जयंत चौधरी के ऐलान से साफ, किसानों के मुद्दों पर भाजपा को अभी नहीं छोड़ेगा विपक्ष


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली















नई दिल्ली। 21 नवंबर: केंद्र सरकार की ओर से बीते साल लाए गए कृषि कानूनों का विरोध पंजाब और हरियाणा के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा देखा गया है। इस इलाके में खेती किसानी की बात करने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोकदल और उसके नेता जयंत चौधरी ने आंदोलन को लगातार समर्थन दिया। वो अपनी सभाओं में भी लगातार किसानों की बात करते रहे। उनकी पार्टी को भी इस पूरे समय में काफी फायदा होता दिखा। कानूनों की वापसी के बाद कई लोग उनको नया मुद्दा खोज लेने की बात कह रहे हैं लेकिन जयंत चौधरी ने सफा कर दिया है कि किसानों के मुद्दे पर वो भाजपा को कोई राहत नहीं देने जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर में जयंत बोले- आंदोलनजीवी तो बनना पड़ेगा

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी शनिवार को मुजफ्फरनगर के बघरा में पहुंचे थे। यहां एक बड़ी जनसभा को उन्होंने संबधित किया है। जयंत चौधरी ने यहां कृषि कानूनों पर बात करते हुए कहा, आप लोगों (किसानों) ने मजबूती से लड़ाई लड़ी तभी सरकार झुकी है और कानून वापस हुए हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हो जाना है। अभी दूसरे बहुत मुद्दे हैं, जिन पर लड़ना है। ऐसे में लगातार आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा, 'आंदोलनजीवी' ही बनना होगा क्योंकि आंदोलन से ही मसले सुलझते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...