मंगलवार, 30 नवंबर 2021

इंसानियत की सेवा से बड़ा कोई कार्य नही - नवाब अहमद हमीद



इंसानियत की सेवा से बड़ा कोई कार्य नही - नवाब अहमद हमीद


उन्मुक्त भारत के निःशुल्क कपड़ें व जूते वितरण अभियान का विख्यात समाजसेवी नवाब अहमद हमीद ने किया शुभारंभ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। उन्मुक्त भारत एनजीओ द्वारा स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग में निःशुल्क कपडें व जूते वितरण अभियान के आरम्भ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात समाजसेवी नवाब अहमद हमीद एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी वकील अहमद ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर निःशुल्क कपड़े व जूते वितरण अभियान का शुभारंभ किया।संस्कृति विभाग में पहुंचने पर विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने अंगवस्त्र पहनाकर एवं पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि नवाब अहमद हमीद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंसानियत की सेवा से बड़ा कोई दूसरा कार्य नही है। उन्होंने कहा कि असहाय व गरीबों की सेवा करना संसार का सबसे पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि उन्मुक्त भारत जिस प्रकार निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहा है, इसके लिये उन्मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक व सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बधाई के पात्र है।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी वकील अहमद ने कहा हम मानव है और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है। उन्होंने उन्मुक्त भारत द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्य की सराहना करते हुए सभी को इससे प्रेरणा लेने की अपील की।संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने बताया कि निर्धन असहाय बच्चों को शीत लहर से बचाने के लिए निःशुल्क जूते एवं कपड़े वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाहन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पांच हजार जरूरतमंदों में इसका वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में वीडियों कांफ्रेंसिंग से जुड़कर उन्मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक एवं सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने कहा कि समाज में सबसे अच्छी अगर कोई सेवा है तो वह है असहायों की सेवा और इसमें उन्मुक्त भारत एवं सुभारती हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि मानव को हमेशा प्रेम, करूणा एवं मैत्री के भाव से जीवन व्यतीत करना चाहिए ताकि हमारा देश एवं पूरा विश्व एक सुन्दर परिवार के रूप में स्थापित हो सकें।कार्यक्रम में वसीम अहमद, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, जसविंदर सिंह, नितिन अग्रवाल, अंकुर कुशवाहा, दक्ष सिन्हा, जाहिद त्यागी, पीयूष शर्मा, अर्पित गर्ग, गौरव गुर्जर, उज्जवल शर्मा, प्रदीप कसाना, अनिल कुमार, सतेंद्र कुमार, अमित कुमार, आमिर खान, अभिषेक चौधरी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...