रविवार, 28 नवंबर 2021

मेरठ की क्रांति धारा पर हुआ ऐतिहासिक प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन।

 मेरठ की क्रांति धारा पर हुआ ऐतिहासिक प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन।

उपजा के प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में जुटे पत्रकार, 250 से अधिक पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मान

उपजा का प्रांतिय पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, वक्ताओं ने भरा पत्रकारों में जोश

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। शनिवार को परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में नेशनल यूनियन ऑफ इंडिया(एनयूजेआई) के 50 वर्ष पूर्ण होने पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा स्वर्ण जयंती मनाई गई। इस अवसर पर 250 से अधिक पत्रकारों का प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित किया गया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांतीय अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश शर्मा, और यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ जी सी श्रीवास्तव एवं प्रान्तीय महामन्त्री राधेश्याम लाल कर्ण शामिल रहे। प्रान्तीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौधरी व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसी के साथ कई- कई सौ किलोमीटर का सफर तय कर 25 से अधिक प्रांतो के पत्रकारो ने कार्यक्रम में शामिल हो कर सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान दिया। उपजा के मेरठ जिले कार्यकारणी के पत्रकारों ने कार्यक्रम की व्यवस्था को पूर्ण रूप से संभलते हुए दूर दराज से आये पत्रकारों को सम्मानित किया। सर्वप्रथम प्रान्तीय महामन्त्री राधेश्याम लाल कर्ण ने मंच से पत्रकारों को सम्बोधित किया।उन्होंने पत्रकारों में ऊर्जा भरते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा जताई। इसी के साथ राष्ट्रीय महामंत्री सुरेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों को सही ढंग से पत्रकारिता करने के कई महत्वपूर्ण मंत्र दिए। साथ ही उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार से कानून पास कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने सभी पत्रकारों से एक सुर में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि अगर किसी भी शासन-प्रशासन या दबंगों द्वारा पत्रकार का उत्पीड़न किया जाता है तो संगठन ईट से ईट बजाने का काम करेगा। उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को फूल माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के अंत में सम्मेलन में आये सभी पत्रकारों को मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय चौधरी जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा जिला महामंत्री ललित ठाकुर संगठन महामंत्री राजू शर्मा महानगर संयोजक अरूण सागर महानगर मंत्री अविनाश भारती जिला मीडिया प्रभारी वसीम खान जिला उपाध्यक्ष कुलदीप कुशवाहा, शाहिद खान सरधना तहसील अध्यक्ष साजिद अहमद,  मंत्री अहमद हुसैन, शाहिद मिर्जा,  अनिल यादव, वशिम खान, जिला मंत्री ज़ाकिर तुर्क. ताज मोहम्मद. हैदर मेहंदी.विरपाल भारती, सुमित सैन, शैलेन्द्र सिंह, दिपक अंकुश प्रवेश कुमार रोहतगी , राजेश कुमार आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...