नेताजी सुभाष एकेडमी कृष्णानगर मेरठ के प्रांगण में किला परीक्षतगढ़ के राजा नैनसिंह की 295वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया
नेताजी सुभाष एकेडमी कृष्णानगर मेरठ के प्रांगण में किला परीक्षतगढ़ के राजा नैनसिंह की 295वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
मेरठ।आज दिनाँक 28-11-2021 को नेताजी सुभाष एकेडमी कृष्णानगर मेरठ के प्रांगण में किला परीक्षतगढ़ के राजा नैनसिंह की 295वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया ।विचार गोष्टी में मुख्य वक्ता कुंवर प्रताप सिंह नागर ने राजा नैनसिंह को दानी और महान प्रतापी राजा बताया। राजा नैन सिंह ने हस्तिनापुर में विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर को 13 अप्रैल 1801 को पांच बीघा जमीन दान दी थी ।उन्होंने अनेक सड़के धर्मशालाए बनवाई एवम पांडेश्वर मंदिर का जीर्णोधार किया।विचार गोष्टी की अध्यक्षता देशपाल सिंह एवम संचालन विवेक चौहान ने किया ।विचार गोष्टी में प्रवीण नागर विकाश कटारिया नवीन नागर शुभम गुर्जर बृजपाल सिंह कृष्णनांशु चौहान देवप्रताप शिमला छोक्कर पूजा भाटी संजीता वर्मा कार्तिक वर्मा पारस वर्मा कुंवर प्रताप सिंह नागर संजीव नागर इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें