शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

कोविड - 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बृहस्पति भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित की गई

 

कोविड - 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बृहस्पति भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित की गई 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। बुधवार दिनांक 26.11.2021 को दोपहर एक बजे कोविड - 19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए बृहस्पति भवन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में कार्य परिषद की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

1- 19 शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।

2- विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न विभागों में चयन समिति का आयोजन किया गया था। जिसके संबंध में साक्षात्कारों के बाद सील्ड लिफाफे खोले गए जिसमें अर्थशास्त्र में एक आचार्य, एक सहयुक्त आचार्य, सांख्यिकी विभाग में सहयुक्त आचार्य, भौतिक विज्ञान विभाग में आचार्य की नियुक्ति की गई। जबकि राजनीति विज्ञान विभाग में डॉ0 राजेंद्र पांडेय को प्रोन्नति, गणित विभाग में डॉ0 मुकेश शर्मा को प्रोन्नति, भौतिकी विज्ञान विभाग में डॉ0 अनुज कुमार को प्रोन्नति, डॉ0 संजीव कुमार शर्मा को प्रोन्नति प्रदान करते हुए चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर करने का निर्णय लिया गया। जन्तु विज्ञान विभाग में डॉ0 दुष्यंत चौहान, विष विज्ञान में विभाग में डॉ0 यशवेंद्र वर्मा को प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया। वहीं स्ववित्त पोषित विभाग में फिजिक्ल एज्यूकेशन विभाग में एक प्रशासनिक अधिकारी, सर छोटूराम इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी में एक प्रशासनिक अधिकारी, एक सीनियर कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, विधि विभाग में एक असिस्टेंट प्रोफेसर, दो टीचिंग असिस्टेंट की नियुक्ति की गई ।

3- उत्तर प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों तथा अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर को यूजीसी के नियमानुसार प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने पर विचार करते हुए शासनादेश को अंगीकार किया तथा प्रोन्नति के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने का निर्णय लिया गया।

4- एमबीबीएस प्रकरण में निलंबित कर्मचारियों के निलंबन के प्रकरण में समिति द्वारा जांच आख्या पर विचार करते हुए कार्य परिषद ने अमित कौशिक को एक वेतन वृद्धि रोकते हुए बहाल करने का निर्णय लिया गया। जबकि हर्ष कुमार गुप्ता, राज कुमार गौतम तथा तृप्ति रस्तौगी को बहाल कर दिया गया। वही डिग्री प्रकरण में राजीव कुमार पाल की दो वेतन वृद्धि रोकने व नीरज गुप्ता की एक वेतन वृद्धि रोकते हुए बहाल करने का निर्णय लिया गया।

5- पांच संस्थानों को संबंद्धता प्रदान करने का निर्णय लिया गया। जिन महाविद्यालयों/ संस्थानों की 30 नवंबर को संबद्धता समाप्त हो रही है उन महाविद्यालयों/ संस्थानों को निरीक्षण मंडल द्वारा निरीक्षण  कराने व निरीक्षण आख्या  प्रस्तुत करने का कार्य परिषद द्वारा निर्णय लिया गया। जो महाविद्यालय/ संस्थान निरीक्षण आख्या प्रस्तुत नहीं करेंगे उन महाविद्यालयों/ संस्थानों के विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मलित न करने का निर्णय लिया गया।

6- प्रो0 एसएस बालियान  में संदर्भ में माननीय सेवानिवृत्त न्यायाधीश जी को नामित किया गया था उक्त प्रकरण में उनके द्वारा दी गई जांच आख्या प्रस्तुत कर दी गई है। जो विस्तृत है उस रिपोर्ट को पढने व क्या निर्णय लिया गया उसके लिए कार्य परिषद द्वारा एक तीन सदस्य समिति का गठन कर दिया गया है।

7- कार्य परिषद द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में एक स्टार्टअप सैल व एक इक्यूवेशन सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया। वह सेल क्या काम करेगा इसके लिए चार सदस्य एक समिति का गठन कर दिया गया है।

माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, डॉ0 दर्शल लाल अरोडा, डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 हरिभाऊ खांडेकर, प्रो0 हरे कृष्णा, प्रो0 आरके सोनी, प्रो0 रविंद्र कुमार, प्रो0 विजय मलिक, प्रो0 अनुज कुमार, डॉ0 सचिन कुमार, डॉ0 अंजलि मित्तल, डॉ0 जीनत जैदी, डॉ0 आरसी गुप्ता, प्रो0 प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्त मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...