शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

सैट जेम्स स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई गाँधी जयन्ती

 

सैट जेम्स स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई गाँधी जयन्ती

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















 कंकरखेडा/मेरठ। सुभाषपुरी स्थित सैट जेम्स स्कूल में 2 अक्तूबर 2021, को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य जी डॉ नवीन सिंह व प्रधान अध्यापिका श्रीमती अर्पण सिंह जी द्वारा गाँधी जी व शास्त्री जी की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूहगान गाया गया। कक्षा 10 की छात्रा कनन चौधरी के द्वारा ईश प्रार्थना की गई। कक्षा दो की छात्रा साधिका जैसवाल के द्वारा गांधी जी व शास्त्री जी के गुणों का गुणगान करते हुए एक कविता प्रस्तुत की गई। हैड बॉय कार्तिकेय तेवतिया और हेड गर्ल कनन चौधरी ने गोंधी जी व शास्त्री जी के विषय में विचार व्यक्त किए। प्राइमरी विभाग के बच्चों द्वारा गाँधी जी के जीवनकाल की समस्त घटनाओं को लघु नाटिका द्वारा प्रदर्शित किया गया। कक्षा एक से कक्षा पाँच तक की छात्राओं ने मनमोहक न्रत्य  प्रस्तुत किया। विद्यालय में समय समय पर होने वाली भिन्न - भिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र - छात्राओं को मैडल व प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया ।





प्रधानाचार्य डॉ नवीन सिंह जी ने अपने भाषण में बताया कि महापुरुषो के चरित्र का प्रत्येक गुण हमें कोई न कोई   शिक्षा अवश्य देता है। अतः हमें उनके पद चिन्हों  का अनुकरण करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन में प्रधानाचार्य जी डॉ नवीन सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान अध्यापिका श्रीमती अर्पणा सिंह, श्रीमती सिम्मी सभरवाल, श्रीमती नीतू वर्मा, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती इन्दु चिब व कु॰ मनु   गोस्वामी आदि विद्यालय की समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...