मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

इशिका फार्म हाउस में पितरों की शांति के लिए चल रही भागवत कथा का कल समापन होगा

इशिका फार्म हाउस में पितरों की शांति के लिए चल रही भागवत कथा का कल समापन होगा 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











कंकर खेड़ा मेरठ। श्री महेश भागवत भक्ति मंडल प्रचार समिति के द्वारा कंकर खेड़ा के इशिका फार्म हाउस में पितरों की शांति के लिए चल रही भागवत कथा के साथ में दिन मथुरा वृंदावन से आए कथा व्यास आचार्य पंडित महेश भाई मित्र महाराज ने रुक्मणी विवाह के उपरांत कृष्ण सुदामा चरित्र सुनाते सुनाते रो दिए महाराज ने बताया कि सुदामा की पत्नी के बार बार विनती एवं आग्रह करने पर सुदामा द्वारिकाधीश के पास जाने को तैयार हुए तो सुदामा तो सुदामा की पत्नी ने पड़ोसी के घर से थोड़ा सा चावल मांग कर भगवान कृष्ण के लिए पोटली बनाकर सुदामा को दिया था । और जब कृष्ण अपनी नगरी के बाहर कृष्ण जी के मंदिर में अपनी पत्नी को छोड़कर आगे चले तो तीनों लोकों में भूचाल सा आ गया था । कि भगवान कृष्ण सुदामा को पता नहीं क्या दे देंगे और जब सुदामा द्वारिका में पहुंचे और द्वारिकाधीश के महल के सामने सैनिकों को बताते हैं । कि मुझे श्री कृष्ण से मिलना हैै। तो सभी सैनिक एकटक सुदामा को निहारते हैं और किसी तरह अंदर द्वारिकाधीश को खबर जाती है। की एक गरीब ब्राह्मण द्वार पर खड़ा है । शीश पगा न झगा तन पे नंगे पैर खड़ा है आपसे मिलना चाहता हैै । बस द्वारिकाधीश अपने महल से नंगे पैर बाहर की तरफ भागे और सुदामा को गले लगा कर महल में ले गए और उनका पैर धोते हुए पूछें तुम आए इतने कितने दिन खोए और सुदामा पोटली कांख में चापी रहे । और सुदामा और कृष्ण गले मिलकर खूब रोए और भगवान कृष्ण उनके कांख की पोटली छीन कर चावल दो बार चबाए तीसरी बार जूही चावल मुंह में डालना चाहे उनकी रानी ने हाथ पकड़ लिया ।कि प्रभु अब क्या करेंगे सब कुछ तो दे डाले गरीब सुदामा की पूरी नगरी महलों में बदल चुकी थी गरीब सुदामा की कुटिया महल में बदल चुकी थी ।और जब सुदामा वापस अपनी पत्नी को मंदिर में देखा तो पहचान नहीं पाए थे ।श्रीमद् भागवत भागवत कथा के उपरांत ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती हुई एवं भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया ।भागवत कथा में मुख्य यजमान संयुक्त व्यापार संघ के जिले के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल भाग भागवत कथा में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कथा के मीडिया प्रभारी ठाकुर ओ.पी  सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री नैना जौली दीपिका सिंह राधा गौतम सतीश गुप्ता ठाकुर किरण पाल सिंह पंडित आत्माराम शर्मा ठाकुर जगदीश प्रसाद शंभू दयाल वर्मा रेनू चौहान पंडित दिवाकर त्रिपाठी आदि थे कल महायज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...