शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

मीनू बनी मिस यूपी,योगेश के सिर सजा मिस्टर का खिताब टीन्स में तेजस व किड्स में बुशरा को मिला अवार्ड,रुड़की रोड स्थित वेंकट हाल में हुआ फैशन शो का आयोजन

 मीनू बनी मिस यूपी,योगेश के सिर सजा मिस्टर का खिताब टीन्स में तेजस व किड्स में बुशरा को मिला अवार्ड,रुड़की रोड स्थित वेंकट हाल में हुआ फैशन शो का आयोजन

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मुजफ्फरनगर














मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड स्थित एक वेंकट हाल में ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्राइट फ्यूचर किड्स मिस्टर एन्ड मिस उत्तर प्रदेश 2021 के आयोजन में मीनू यादव को मिस यू.पी, योगेश रावत को मिस्टर यू.पी, तेजस तिवारी को टीन श्रेणी में मिस्टर यू.पी वहीं किड्स श्रेणी में बुशरा गुलफाम को प्रिंसेस के टाइटल्स से नवाजा गया। प्रोग्राम में प्रदेश और अन्य प्रदेश से आये हुए प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।आयोजन का उद्धघाटन विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर सम्राट, सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट गीता शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सतनाम हंसपाल सिंह, असद पाशा, डॉ. दानिश थानवी ने किया। वहीं मशहूर एंकर शान हिंदुस्तानी ने पूरे  प्रोग्राम में अपनी एंकरिंग से समा बांधा। प्रोग्राम में किड्स जूरी में साक्षी, विनीत, देवेंद्र वहीं सीनियर में सागर आनंद, मनीष लोहिया, एलिना चौहान, सैनी विपिन  रहे। सभी बच्चों ने फैशन डिज़ाइनर आमिर अली तथा मोहम्मद वसीम की ड्रेस में वॉक किया। सेलिब्रिटी गेस्ट में अर्चित शर्मा, खुशी उपस्थित रहे। शो की ग्रूमिंग और कोरियोग्राफी वामिक इलाही, अर्चित शर्मा ने की। वहीं मैनेजमेंट शाहरुख चौधरी, विशाल नामदेव, आहिल शाह, मो० कैफ ने संभाला। शो की ओपनिंग अहमद अंसारी, रितेश पांडेय की वॉक से शुरू हुई। वहीं  तालिब राईन, आयुष गुप्ता, हसनैन काज़मी, हबीबा काज़मी शो स्टॉपर रहे। आयोजन में मॉडल एवम एक्टर रमज़ान खान को उनके कार्यों के लिए फैशन यूथ आइकॉन 2021 के अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर डॉ.अरशद सम्राट, साहिल सैफी, शाहनवाज़ सैफी, अरशद गुड्डू, नितेश अरोरा, गुलफाम अहमद, मिर्ज़ा गुलज़ार बेग, दीपक झा प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। यहां न्यूट्रीयस डांस अकैडमी, आर एस स्टार प्रोडक्शन, सम्राट इंटर कॉलेज, पठान वीडियोग्राफी, विदुषी मेकओवर, गुलशन पैलेस चाँद साउंड आदि संस्थाओं  ने प्रोग्राम में अपना विशेष योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...