शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियां भी आवश्यक है। - डॉ0 अंजुल गिरि, चेयरपर्सन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार से खेल-कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं प्रधानाचार्या संजया वालिया ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधिया भी आवश्यक है। उन्होने कहा कि विद्यालय परिसर में प्रतिदिन पाठयक्रम में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अभिनव राणा द्वारा बच्चों को भिन्न-भिन्न खेल जैसे टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट, पी0टी0 एवं योगा बाल आदि करवाये जाते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने बताया कि इस प्रकार की गतितिधियों द्वारा बच्चों में धैर्य, अनुशासन, समयबद्वता तथा आत्म विश्वास आदि गुणों का विकास होता है। इस अवसर पर अघ्यापिका प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना, अनिता, उपासना एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...