वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

 वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियां भी आवश्यक है। - डॉ0 अंजुल गिरि, चेयरपर्सन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार से खेल-कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं प्रधानाचार्या संजया वालिया ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधिया भी आवश्यक है। उन्होने कहा कि विद्यालय परिसर में प्रतिदिन पाठयक्रम में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अभिनव राणा द्वारा बच्चों को भिन्न-भिन्न खेल जैसे टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट, पी0टी0 एवं योगा बाल आदि करवाये जाते हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने बताया कि इस प्रकार की गतितिधियों द्वारा बच्चों में धैर्य, अनुशासन, समयबद्वता तथा आत्म विश्वास आदि गुणों का विकास होता है। इस अवसर पर अघ्यापिका प्रीति बंसल, साक्षी सिंघल, टीना, अनिता, उपासना एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया