शनिवार, 25 सितंबर 2021

मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

 मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में विश्व फार्मेसिस्ट दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की थीम "फार्मेसी: आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय" रही । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग्स मेरठ मंडल वीरेंद्र कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मेरठ पवन कुमार शाक्य, एमआईईटी के चेयरमैन विष्ण शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया। 








मुख्य अतिथि असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर, मेरठ मंडल वीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला समय फार्मेसिस्ट का होगा। उन्होंने बताया कि भारत क्लीनिकल रिसर्च आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में भी ग्लोबल हब बन कर उभर रहा है। फार्मासिस्ट ने कोविड-19 के दौरान बहुत ही अहम भूमिका निभाई है। जिससे पूरे विश्व में फार्मासिस्ट को नई पहचान मिली है। फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया लगातार फार्मासिस्ट की भूमिका बने हेल्थ केयर सिस्टम से जोड़ने के प्रयास कर रही है एवं फार्मेसी प्रैक्टिस में नए सिलेबस में लिया जा रहा है, ताकि छात्रों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ किया जा सके। 










ड्रग इंस्पेक्टर पवन कुमार शाक्य ने कहा की फार्मासिस्ट अपने पेशे के साथ धोखा ना करे। फार्मासिस्ट को अपना भविष्य उज्जवल खुद ही करना होगा। कोविड-19 के दौरान डॉक्टरों से लेकर विभिन्न सफाई कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स कहां गया लेकिन मुख्य अंग दवाइयां जो फार्मेसिस्ट बनाता है,उसे कोई सम्मान नहीं मिला। इसलिए सभी फार्मेसिस्ट को अपनी प्रतिष्ठा की रक्षा करनी होगी, समाज में अपनी अहमियत दिखानी होगी। समाज सेवा करें, लोगों के बीच जाएं और दवाइयों के प्रति जागरूक करें।










इस दौरान पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली, वाद-विवाद और नॉन वर्किंग मॉडल जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग्स वीरेंद्र कुमार ने प्रतीक चिन्ह एवं मैडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ नीरज कांत शर्मा, जॉनी पवार, मंजरी वर्मा और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...