गुरुवार, 23 सितंबर 2021

कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नितीश भारद्वाज ने कहा छात्रों का शोषण नहीं बर्दाश्त होगा

 कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नितीश भारद्वाज ने कहा छात्रों का शोषण नहीं बर्दाश्त होगा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ:-एनएएस कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी नितीश भारद्वाज के नेतृत्व में कॉलेज स्थित पंडित नानक चंद की मूर्ति के समक्ष एकत्रित हुए सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष की ओर बढ़े एवं प्राचार्य एसके शर्मा का घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे ।

इसी कड़ी में छात्रों ने अपनी मुख्य समस्याओं को प्राचार्य से बताया जिनमें मुख्य रुप से कोरोना के चलते समाज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से बहुत सारे छात्र छात्राएं अपनी बीकॉम की फीस भरने में असमर्थ हैं क्योंकि एन एस कॉलेज में बीकॉम सेल्फ फाइनेंस है । इसीलिए कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित ना रहे उसके लिए कॉलेज प्रशासन को गरीब व आर्थिक शोषित छात्र-छात्राओं की फीस माफ की जाए कॉलेज में स्वास्थ्य एवं खेल व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए कॉलेज में दोनों तरीके से ऑफलाइन और ऑनलाइन फीस जमा करने का तरीका निकाला जाए वही संवाददाता से बात करते हुए छात्र नेता नितीश भारद्वाज ने कहा कि कॉलेज प्रशासन यदि इन मांगों को जल्द ही पूर्ण नहीं करता है तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और कॉलेज में तालाबंदी कर धरने पर बैठेंगे ओर वही अक्षय बेनीवाल छात्र एन ए एस कॉलेज ने कहा कि कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाएं ढीली पड़ी हुई है । लाइब्रेरी में किताबों की कमी है एवं कॉलेज प्रशासन उनकी मांगों को नहीं सुनता है । इसलिए उन्हें मजबूरी में विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा मोके पर रहे नितीश भारद्वाज,अक्षय बेनीवाल,हिमांशु नवल,विशाल वर्मा,जतिन सिंह, करार हुसैन,माइकल फ्रैंकलीन, ऋषभ पाराशर हिमांशु मऊखास,ऋषभ शर्मा, अक्षय यादव,लव वाल्मीकि, सुमित गोस्वामी,बंटी पंडित आदि छात्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...