मंगलवार, 24 अगस्त 2021

यूनाइटेड किंगडम: मैकडॉनल्ड्स के पास मिल्कशेक खत्म, कोरोना और ब्रेग्जिट की दोहरी मार

 

यूनाइटेड किंगडम: मैकडॉनल्ड्स के पास मिल्कशेक खत्म, कोरोना और ब्रेग्जिट की दोहरी मार


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश - विदेश

लंदन यूनाइटेड किंगडम में कंपनियों को कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्रेग्जिट के चलते बनी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे कंपनियों की सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इस अव्यवस्था का हालिया शिकार प्रसिद्ध फास्ट फूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स हुई है।

सांकेतिक तस्वीर
















लंदन। यूनाइटेड किंगडम (यूके) में ब्रेग्जिट के चलते आई कर्मचारियों की कमी और कोरोना वायरस महामारी से आपूर्ति श्रृंखला पर पड़ा प्रभाव यहां कंपनियों को बहुत भारी पड़ रहा है। इसका असर यहां प्रसिद्ध अमेरिकी फास्टफूड कंपनी मैकडॉनल्ड्स पर भी पड़ा है। मैकडॉनल्ड्स को यूके में अपने करीब 1300 रेस्तरां में मिल्कशेक और बोतल में आने वाले पेय पदार्थों की बिक्री बंद करनी पड़ी है।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को जारी एक बयान में इस बात की पुष्टि की। बयान में कहा गया है, 'अधिकतर खुदरा विक्रेताओं की तरह, वर्तमान समय में हम भी आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इस समय इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के हमारे रेस्तरां में बोतलबंद पेय और मिल्कशेक अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हैं।'


प्रवक्ता ने कहा, हम किसी भी तरह की असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और धैर्य दिखाने के लिए हम अपने ग्राहकों को धन्यवाद कहते हैं हम अपने मेन्यू में इन वस्तुओं को फिर से लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि ब्रेग्जिट और कोरोना के चलते यूके की कई कंपनियों में काम प्रभावित हुआ है। ब्रेग्जिट के चलते यूरोपीय संघ के साथ नए व्यापार अवरोध खड़े हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही प्रसिद्ध दक्षिण अफ्रीकी फास्ट फूड चेन नांदोस (Nando's) ने अपनी बेहद लोकप्रिय डिश 'पेरी पेरी चिकन' की कमी के चलते यूके में अपने 45 रेस्तरां को बंद करने का फैसला लिया था। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से खाद्य पदार्थ उत्पादकों और रेस्तराओं पर दबाव बहुत बढ़ा है जो इस समय कर्मचारियों की कमी का भी सामना कर रहे हैं।

बता दें कि कुछ महीने पहले यूके सरकार ने फैसला लिया था कि अगर कोई व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आता है तो उसका आइसोलेट होना अनिवार्य है। इसके चलते यहां कर्मचारियों की कमी बढ़ गई। वहीं, पिछले सप्ताह लागू नए नियमों के अनुसार टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को संक्रमित के संपर्क में आने पर अब नियमानुसार आइसोलेट करने की आवश्यकता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...