मंगलवार, 24 अगस्त 2021

अफगानिस्तान संकट - अंदराब में तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस में भीषण लड़ाई, 50 लड़ाकों को किया ढेर


अफगानिस्तान संकट - अंदराब में तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस में भीषण लड़ाई, 50 लड़ाकों को किया ढेर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश - विदेश

अफगानिस्तान संकट  । इस  लड़ाई में तालिबान  के क्षेत्रीय कमांडर के मारे जाने का दावा भी किया गया है।  पंजशीर समर्थक  एक लड़ाके की मौत हुई है और 6 घायल हुए हैं। हालांकि तालिबान से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

तालिबानियों के खिलाफ करीब 9 हजार लड़ाकों की फौज तैयार कर ली गई है.










काबुल। सिर्फ पंजशीर घाटी  को छोड़कर पूरा अफगानिस्तान  तालिबान के कब्जे में है। पंजशीर पर कब्जे के लिए यहां तालिबान की लड़ाई भी चल रही है। काबुल न्यूज़ के मुताबिक पंजशीर के अंदराब जिले में सोमवार को हुई लड़ाई में 50 से अधिक तालिबान लड़ाके मारे गए हैं। नॉर्दर्न अलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के 20 से अधिक लड़ाकों को बंधक बना लिया है।

तालिबान का क्षेत्रीय कमांडर भी तीन साथियों के साथ ढेर

इस लड़ाई में तालिबान के क्षेत्रीय कमांडर के मारे जाने का दावा भी किया गया है। पंजशीर समर्थक एक लड़ाके की मौत हुई है और 6 घायल हुए हैं. हालांकि तालिबान से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

तालिबानियों से टक्कर लेने के लिए 9 हजार की फौज

अहमद मसूद ने पंजशीर में विद्रोही नेताओं को साथ मिला लिया है।अफगानी फौजों और तालिबान विद्रोहियों को भी इकट्ठा किया है। रेजिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता अली मैसम नजारी ने न्यूज एजेंसी ए एफ पी को बताया कि तालिबानियों के खिलाफ करीब 9 हजार लड़ाकों की फौज तैयार कर ली गई है। इस फौज को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है। गाड़ियां और हथियार भी हैं।

नजारी ने कहा कि हम सरकार चलाने के लिए नई व्यवस्था चाहते हैं और इसके लिए बातचीत को भी तैयार हैं, पर जरूरत पड़ी तो हम जंग करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।


तालिबान ने बताया कब तक नहीं बनाएगा सरकार

तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। उसने कहा है कि जब तक अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी नहीं हो जाती, वो तब तक सरकार गठन की घोषणा नहीं करेगा। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दो तालिबानी सूत्रों के हवाले से दी है। तालिबानी सूत्र ने कहा, ‘यह तय किया गया है कि सरकार और कैबिनेट के गठन की घोषणा तब तक नहीं की जाएगी जब तक अफगानिस्तान में एक भी अमेरिकी सैनिक मौजूद रहेगा।’ इसके बाद संगठन से जुड़े एक और सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...