मंगलवार, 27 जुलाई 2021

राज्यपाल तक पहुंचा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक ने पकड़ा था घटिया निर्माण

 राज्यपाल तक पहुंचा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक ने पकड़ा था घटिया निर्माण

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। हापुड़ रोड स्थित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक ने घटिया निर्माण होते हुए पकड़ा था। अधिशासी अभियंता अंसार हुसैन, सहायक अभियंता रिजवान खान की संलिप्ता और वीके कंस्ट्रक्शन को दीषी पाया गया था। दोषियों पर कार्रवाई न होने पर निदेशक ने पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल से की थी। अब इस मामले में राज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिए है। 

गौरतलब है कि गत 18 सितंबर 2020 को उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया था। निर्माणधीन कार्यों में पीली ईंट एवं चिनाई में बालू का प्रयोग होता मिला। ठेकेदार अंकित बालियान और अवर अभियंता ने घटिया सामग्री मिलाने को स्वीकार किया। इसके बाद मौखिक रूप से निदेशक ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्माण रूकवाने के आदेश दे दिए थे। परंतु ठेकेदार ने लिखित आदेश का हवाला देते हुए निर्माण कार्य नहीं रोका। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ ने उप्र वक्फ विकास निगम को पत्र लिखा और बताया कि जिसमें बताया गया कि अधिशासी अभियंता अंसार हुसैन, सहायक अभियंता रिजवान खान ने वीके कंस्ट्रशन से कार्य को नहीं रूकवाया। निदेशक का कहना है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ, सहायक अभियंता, अवर अभियंता ने वीके कंस्ट्रक्शन को बचाने के लिए धोखाधड़ी से दूसरी किश्त का भुगतान करा लिया गया। बताया कि जिलाधिकारी को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पूरा मामला राज्यपाल के सामने रखा गया। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...