मंगलवार, 27 जुलाई 2021

द गुरुकुलम में राज्यमंत्री ने बच्चों को दिया पर्यावरण से जुड़ने का मंत्र

 द गुरुकुलम में राज्यमंत्री ने बच्चों को दिया पर्यावरण से जुड़ने का मंत्र

मंगलवार को अपने मेरठ दौरे के दौरान राज्यमंत्री माननीय राजेश्वर सिंह (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम) ने द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुड़ने का संदेश दिया तथा वर्तमान समय मे पर्यावरण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



















मेरठ। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की वर्तमान परिदृश्यों में जो अनगिनत अनजान बीमारियां हमारे समाज को प्रभावित कर रही हैं वे सब पर्यावरण से छेड़छाड़ का ही नतीजा है। मनुष्यों के द्वारा विस्तृत रूप से पर्यावरण को पहुंचाए गए नुकसान के कारण ही प्रकृति अपना रौद्र रूप दिख रही है।

राज्यमंत्री ने बच्चो और उपस्थित हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों को इस समस्या का समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि *प्रकृति के रौद्र रूप को शांत करने एकमात्र उपाय वृहद रूप से वृक्षारोपण करना ही है।

विशेष रूप से बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताते हुए *सभी को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा रोपने के लिये प्रेरित किया।










 तुलसी माता का पौधरोपण किया

बच्चों से संबोधन के बाद विद्यालय के डायरेक्टर प्रिन्सिपल कवल जीत सिंह के आग्रह पर राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह अपने साथ हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, महानगर प्रभारी अनूप रस्तौगी व महानगर संयोजक राजकमल गुप्ता को लेकर विद्यालय के बगीचे में तुलसी माता के पौधा रोपण के लिये गए।


 तुलसी माता के संबंध में विस्तार से बताया

विद्यालय के बगीचे में तुलसी माता के पौधा रोपण के दौरान राज्यमंत्री जी ने महिला शिक्षिकाओं को आगे आकर तुलसी माता रोपण में अपना हाथ लगाने को कहा और बताया कि माता स्वरूप तुलसी जी के रोपण में मातृशक्ति का स्पर्श अनिवार्य है।

आगे तुलसी जी के बारे में बताते हुए राज्यमंत्री ने इसके औषधीय गुण और धार्मिक मान्यताओं के बारे में भी बताया।







 अभिभावक बोले : बच्चों ने सीखा पर्यावरण का महत्व

विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री जी के द्वारा बताए गए पर्यावरण के महत्व को लेकर अभिभावक बोले कि राज्य सरकार के एक मंत्री के द्वारा बच्चों को पर्यावरण के महत्व को बताना बच्चों के मन मस्तिष्क को पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। अभिभावकों ने विद्यालय एवं राज्य मंत्री जी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंसिपल कवल जीत सिंह, डायरेक्टर संदीप, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह तोमर, महानगर प्रभारी अनूप रस्तोगी और महानगर संयोजक राजकमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...