रविवार, 13 जून 2021

विश्व बौद्ध महासंघ ने थाईलैंड में अभिधम्मा पाठ के माध्यम से संघमाता स्वर्गीय डा. मुक्ति भटनागर को दी श्रद्धांजलि



विश्व बौद्ध महासंघ ने थाईलैंड में अभिधम्मा पाठ के माध्यम से संघमाता स्वर्गीय डा. मुक्ति भटनागर को दी श्रद्धांजलि


दुनियाभर में विश्व बौद्ध महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्षों ने कार्यक्रम से लाइव जुड़कर संघमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By- मेरठ खबर   । सह संपादक । प्रवेश कुमार रोहतगी

मेरठ। सुभारती ग्रुप की संस्थापिका संघमाता स्वर्गीय डा.मुक्ति भटनागर को थाईलैंड में विश्व बौद्ध महासंघ की ओर से अभिधम्मा पाठ आयोजित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ऑनलाइन कार्यक्रम में विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष डा. पौन चाय पिनया पौ ने अभिधम्मा पाठ के माध्यम से श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। सुभारती विश्वविद्यालय के ट्रस्टी सेक्रेट्री डा.कृष्णा मूर्ति ने अभिधम्मा पाठ के लिये ऑनलाइन कार्यक्रम के आरम्भ हेतु डा. पौन चाय पिनया पौय एवं अन्य बौद्ध विद्वानों से निवेदन किया।

 


डा. पौन चाय पिनया पौ ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए सुभारती परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय संघमाता डा. मुक्ति भटनागर ने तथागत बुद्ध के मार्ग पर अग्रसर होते हुए परिनिर्वाण को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि संघमाता का संसार को त्यागना सुभारती परिवार के साथ भारतवर्ष के लिये अत्यंत कष्टदायी है। उन्होंने कहा कि तथागत की शिक्षाओं में मृत्यु को प्रबल सत्य माना गया है और मृत्यु जीवन का भाग है। उन्होंने कहा कि कष्ट की इस घड़ी में विश्व बौद्ध समुदाय सुभारती परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि संघमाता डा. मुक्ति भटनागर ने अपने जीवन में तथागत बुद्ध की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के माध्यम से भारत सहित विश्वभर में बौद्ध धर्म को पल्लवित करने का गौरवपूर्ण कार्य किया है। इसे जीवन में कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने विशेष कहा कि सुभारती परिवार को अब अपने कष्टों को भुलाकर दूसरे लोगो के कष्ट दूर करने में तथागत बुद्ध की शिक्षाओं के अनुसार प्रगति करे।


सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि मेरी स्वर्गीय माता डा. मुक्ति भटनागर जी के लिये जिस प्रकार विश्व बौद्ध महासंघ ने वंदना की है इसके लिये वह उनकी जीवन भर आभारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि एक बेटी के रूप में मॉ से बिछड़ने की पीड़ा पूरे जीवन काल रहेगी लेकिन स्वर्गीय माता जी ने जो संस्कार हमें और पूरे समाज को दिये है हम उसी मार्ग पर प्रतिबद्ध होकर समाज के हर व्यक्ति के कष्ट दूर करने का प्रयास करेंगे।  

 

सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो ने कहा कि संघमाता स्वर्गीय डा. मुक्ति भटनागर का व्यक्तित्व हमेशा मानवता की उन्नति हेतु अग्रसर रहा है और उन्होंने अपना पूरा जीवन तथागत बुद्ध की शिक्षाओं का अनुपालन करते हुए व्यतीत किया। उन्होंने दुख प्रकट करते हुए कहा कि संघमाता का हमारे बीच से जाना बहुत दुखदायी है लेकिन तथागत बुद्ध की शिक्षाओं के अनुपालन में सुभारती परिवार संयम से काम लेते हुए समाज में प्रेम, करूणा, मैत्री की भावना से लोगो के कष्ट दूर करने का काम करेगा।


सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्ष डा. पौन चाय पिनया पौ को अभिधम्मा पाठ आयोजित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि संघमाता स्वर्गीय डा. मुक्ति भटनागर का परिनिर्वाण सुभारती परिवार के लिये अपूरणीय क्षति है और इस कष्ट को भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध के उपदेशानुसार अत्यधिक विलाप करने से निर्वाण का मार्ग नही मिलता लेकिन सुभारती परिवार अपने मन को शान्त रखकर शीलों का पालन करते हुए धम्म से निर्वाण की प्राप्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि दुख की इस कठिन घड़ी में जिस प्रकार विश्व बौद्ध महासंघ सहित देश विदेश से हर वर्ग के लोगो ने उन्हें सांत्वना देते हुए मानसिक साहस दिया है, इसके लिये वह हृदय से सभी के आभारी है।

 


संपूर्ण कार्यक्रम थाईलैंड स्थित विश्व के सबसे बड़े बौद्ध मंदिर धम्मकाया में आयोजित कर लाइव किया गया। अंत में भिक्षुओं द्वारा वंदना की गई। इसके बाद संघदान दिया गया ।

कार्यक्रम में विश्व बौद्ध महासंघ के विभिन्न देशों के क्षेत्रीय कार्यालयों के अध्यक्षों ने भी प्रतिभाग किया। जिसमें थाइलैंड, म्यांमार, अमेरिका, इंग्लैण्ड, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, ताइवान, सिंगापुर, जापान, कम्बोडिया, वियतनाम, भूटान, बंग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, इंडोनेशिया, आदि देशों के विश्व बौद्ध महासंघ के अध्यक्षों ने संघमाता स्वर्गीय डा. मुक्ति भटनागर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके पर शोकाकुल सुभारती परिवार से डा.अतुल कृष्ण बौद्ध, डा. शल्या राज, डा. रोहित रविन्द्र, डा.कृष्णा मूर्ति, डा.आकांशा, अवनि एवं राहुल शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...