बुधवार, 12 मई 2021

Jio vs Airtel vs Vi: कौन सी कंपनी का 199 रुपये वाला Prepaid Plan है बेहतर

 

Jio vs Airtel vs Vi: कौन सी कंपनी का 199 रुपये वाला Prepaid Plan है बेहतर

by मेरठ खबर - 2 hours ago in काम की खबर

Airtel, Jio और Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने प्रीपेड यूजर्स को कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराते हैं। ये प्लान्स अलग-अलग फायदों औऱ कीमतों के साथ आते हैं। हालांकि, इन कंपनियां के कुछ प्लान्स की कीमत एक जैसी ही है। ऐसा ही एक प्लान 199 रुपये वाला है। आइए जानते हैं तीनों कंपनियां अपने 199 रुपये वाले प्लान में क्या ऑफर करती हैं।

Reliance Jio का 199 रुपये वाला प्लान

कंपनी का 199 रुपये वाला ये प्लान बेस्ट सेलर है। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा दिए जाते हैं। इस तरह पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 42GB डेटा इस प्लान में मिलता है। डेटा की रोजाना लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाती है।

साथ ही इस प्लान में रिलायंस जियो की ओर से अनिलिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं। इन सबके अलावा इस 199 रुपये वाले में JioTV, JioCinema और JioNews जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जाता है।

Airtel का 199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान इसमें रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं। इन सबके अलावा इस प्लान में ऐमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, फ्री विंक म्यूजिक, फ्री हेलोट्यून्स और Airtel Xstream का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।

Vi का 199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल की ही तरह Vi का भी 199 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान इस प्लान में ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं। इन सबके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को Vi Movies & TV Basic का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...