बुधवार, 12 मई 2021

देहात क्षेत्र में प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं हालात

 देहात क्षेत्र में प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं हालात

By- प्रवेश कुमार रोहतगी ( मेरठ खबर)

मेरठ/परतापुर पंचायत चुनाव के बाद से गांव के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। बुधवार को खरखोदा बुखार से 5 लोगों की मौत हो गई जबकि परतापुर और उसके आसपास के गांव में कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से लोगों की मौत हो रही हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है । पिछले 5 दिन में गगोल गांव में 6 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पूर्व नरेश , विनोद सहित तीन मुस्लिम महिलाओं की मौत हो चुकी है , लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारी अभी तक यहां पर सर्वे तक करने नहीं आए हैं ।भूडबराल सीएचसी प्रभारी डॉ ओकार कहना है कि अधिकतर लोगों ने शुगर , अटैक हार्ट अटैक और पीलिया आदि बीमारियों से जान गवाई है । क्षेत्र में लगातार सर्वे किया जा रहा है । खरखोदा निवासी फकीरन ,  तेजा, जाकिर खातून , रज्जो सहित सभी लोग कई दिन से बुखार में सांस में परेशानी के चलते पीड़ित थे। सभी की बुधवार को मौत हो गई। वहीं गांव खाता में एक,   मवाना से दो , बना से एक ,नंगली ईसा से एक , सनौता से  एक, एस्सा से एक से एक भैसा से एक, नासरपुर से एक , पिलॉना से एक बहजदका से लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हस्तिनापुर  में 76 लोगो के सैंपल लिए गए 6 लोग पॉजिटिव निकले।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...