संदेश

नि. राज्यमंत्री पं० सुनील भराला ने शहीद किरण सिंह काम्बोज के शहीद स्मारक का किया उद्घाटन

चित्र
 नि. राज्यमंत्री पं० सुनील भराला ने शहीद किरण सिंह काम्बोज के शहीद स्मारक का किया उद्घाटन मेरठ । (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) ग्राम समोली सलेमपुर में आज भारत-पाकिस्तान 1965 युद्ध के दौरान शहीद हुए मेरठ के वीर सपूत शहीद किरण सिंह काम्बोज के शहीद स्मारक का आज भव्य उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन , उत्तर प्रदेश सरकार के नि. राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा , उच्च शिक्षा विकास निगम दिल्ली की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर गीता सिंह , भारतीय थल सेना के मेजर जनरल जावेद इकबाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में शहीद किरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए नि. राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा वही मंच से संबोधित करते हुए नि. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि शहीद किरण सिंह को आज ...

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

चित्र
  समाज के सच्चे सारथी और हितेसी व  समाजसेवी : प्रवीन गुलाटी फरीदाबाद । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) प्रवीन गुलाटी पुत्र स्वर्गीय अमर नाथ गुलाटी। माता स्वर्गीय मधुबाला। सेवा का दूसरा नाम प्रवीन गुलाटी। सन 2005 से अभी तक सामाजिक क्षेत्र में लगातार सेवक की भूमिका निभा रहे हैं। प्रवीन गुलाटी एक सेवक के साथ नेक दिल इंसान भी है जो सेवा के साथ सभी को नेक कार्यो के लिए भी प्रेरित करते हैं।  सेवा का कार्य:- रक्तदान करना किसी को दूसरा जीवन देने के बराबर होता है। रक्तदान से एक नही कई जिन्दगी स्वर जाती है। रक्तदान जीवन की सबसे अमुल्य ओर अनमोल सेवा है। रक्त किसी मशीन में नही बनता। यह सब बाते सिर्फ बोलने के लिए नही है, बल्कि जमीनी स्तर पर भी इस नेक कार्य को किया जाना चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं फ़रीदाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे जवाहर कॉलोनी फ़रीदाबाद निवासी प्रवीन गुलाटी। प्रवीन गुलाटी एक ऐसे रक्तवीर है, जो सिर्फ एक फ़ोन पर रक्तदान की सेवा के लिए तत्पर हो जाते हैं। प्रवीन गुलाटी के द्वारा रक्तदान ओर प्लेटेलेस की सेवा स्वयं हॉस्पिटल में जाकर जरूरतमंद लोगों को निशु...

आज फ्रेंडशिप डे स्पेशल अवसर पर मेरठ ख़बर से कुछ ख़ास बातचीत हुई , "आयुष गोयल और पीयूष गोयल" से जो आप के बीच साझा की विस्तृत जानकारी आप सभी को जानकर हैरानी होंगी

चित्र
  आज फ्रेंडशिप डे स्पेशल अवसर पर मेरठ ख़बर से कुछ ख़ास बातचीत हुई , "आयुष गोयल और पीयूष गोयल"  से जो आप के बीच साझा की विस्तृत जानकारी आप सभी को जानकर हैरानी होंगी "आयुष गोयल और पीयूष गोयल" मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज फ्रेंडशिप डे स्पेशल के अवसर  पर मेरठ ख़बर के साथ हुई कुछ खास बातचीत से यह पता चला । बलवंत नगर निवासी आयुष गोयल  पियूष गोयल दोनों में मित्रता का रिश्ता बहुत गहरा है  दोनों एक दूसरे के दिल की बात बिना कहे समझ जाते हैं आयुष गोयल कहते हैं भाई पीयूष गोयल उनके सबसे अच्छे मित्र हैं दोनों भाइयों ने जिंदगी की मुश्किलों का सामना मिलजुल कर किया है आयुष और पीयूष एक दूसरे की ताकत है। विस्तृत विवरण नाम - आयूष गोयल, पीयुष गोयल (जुड़वाँ भाई)  जन्म तिथि  - 14 नबम्बर 1995  पिता का नाम - रविन्द्र कुमार गोयल माता का नाम - सुधा गोयल शारीरिक स्थिति  - जन्म से ही दोनों भाई सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त होने के कारण 60% दिव्यांग है ( आत्मनिर्भर होकर नहीं चल सकते छड़ी या वॉकर पकड़ कर थोड़ा बहुत चल लेते हैं ) रोग का नाम । - सेरेब्रल पाल्सी (स्पास...

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया

चित्र
गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया ग्रुप डांस करते एल.के.जी के देवांश रोहतगी नानी तेरी मोरनी को चोर ले गए गाने प्रस्तुत देती छात्राए   By - प्रवेश कुमार रोहतगी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)   मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भोला रोड स्थित गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स (दादा दादी या नाना नानी)डे  सेलिब्रेट किया गया।स्कूल में सभी बच्चो के सभी दादा दादी या नाना नानी को आमंत्रित किया गया। बच्चो के दादा दादी व नाना नानी ने स्कूल में पहुंच कर बच्चो का मनोबल बढ़ाया। कुछ छात्राओं ने  दादी और नानी के लिए "नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए" गाने पर नृत्य किया।  एल.के.जी के देवांश रोहतगी  ने "बाराजील गाने" पर अपने दोस्तो के साथ ग्रुप डांस किया।प्रधानाचार्य संध्या शर्मा ने बच्चो को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी। आए हुए दादा, दादी का स्कूल में आने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन अशोक गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षको और प्यारे बच्चो को बधाई दी।

नया IPHONE लॉंच होते हाई पुराने मोडल होने लगे स्टॉक से ख़ाली, आधे दाम पर लगाया गया सेल

चित्र
  नया IPHONE लॉंच होते हाई पुराने मोडल होने लगे स्टॉक से ख़ाली, आधे दाम पर लगाया गया सेल नई दिल्ली । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) अगर आप अभी फिलहाल आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय सबसे बेस्ट है। 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Days sale 2022 शुरू होने वाला है। कंपनी ने Apple iPhone 11, Apple iPhone 13 और Apple iPhone 12 mini पर भारी छूट की घोषणा की है। Apple iPhone 13 Pro और mini को पिछले साल Rs 79,900 पर लॉन्च किया गया था। यह मिल रहा है छूट बताते चलें कि फ्लिपकार्ट सेल ने आपको काफी छूट दी जा रही है। इसके बाद ICICI Bank, Axis Bank का क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर पर भी 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके अलावा पुराने स्मार्टफोन के साथ Rs 17,000 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसीलिए इन सभी छूट का लाभ उठाने के बाद आपको iPhone 13 मात्र Rs 35,000 के अंदर ही मिल जायेगा।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भीषण गर्मी के चलते छोटे पक्षियों के बचाव के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी भरने के लिए दिया समाज को संदेश

चित्र
 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में भीषण गर्मी के चलते छोटे पक्षियों के बचाव के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी भरने के लिए दिया  समाज को संदेश मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भीषण गर्मी छोटे पक्षियों को बचाने के लिए के लिए व मिट्टी के बर्तन पानी भर कर रखा गया। पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के समापन के अवसर पर  नींव संस्था व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा आज  भौतिक विज्ञान विभाग में  पारिस्थितिक तंत्र को बचाये रखने में उपयोगी छोटे पक्षियों की क्या उपयोगिता है विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भौतिक विज्ञान विभाग,  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं  नीव संस्था द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है। आज के मुख्य अतिथि प्रो संजीव कुमार , डीन ,राजीव गांधी केंद्रीय विश्विद्यालय अरुणांचल प्रदेश रहे। डॉ0 राजकुमार जेनर , एडमिन हेड, ग्रेटर वैली स्कूल ग्रेटर नोएडा कार्यक्रम के सम्मानीय अतिथि रहे। को पानी पीने के लिए मिट्टी के पात्र विश्विद्यालय में अनेको जगह रखे गए।इस अवसर पर सभी छात्र/ छात्राओं ने विभाग में विभिन्न जगहों पर पक्षियों के अनुरूप पान...

नौचंदी मेले में लगे निःशुल्क सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का हुआ समापन

चित्र
 नौचंदी मेले में लगे निःशुल्क सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का हुआ समापन मेरठ । ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) सुभारती ग्रुप के द्वारा नौचंदी मेले में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल एवं लोकप्रिय अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे निःशुल्क चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर का समापन हो गया। इसके साथ ही मेले में 500 पंछी प्याऊ का निःशुल्क वितरण किया गया।शिविर के समापन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रवीना अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण विभाग से अंजु अग्रवाल ने शिरकत की।सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज एवं मुख्य मेला प्रभारी डा. विवेक संस्कृति द्वारा अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर एवं स्मृति चिहृ प्रदान कर किया गया।मुख्य अतिथि अपर आयुक्त प्रवीना अग्रवाल ने सुभारती चिकित्सा एवं करियर काउंसिलिंग शिविर में कार्य करने वाले डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, योग विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपिस्ट एवं एडमिशन विशेषज्ञों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान...