मीनू बनी मिस यूपी,योगेश के सिर सजा मिस्टर का खिताब टीन्स में तेजस व किड्स में बुशरा को मिला अवार्ड,रुड़की रोड स्थित वेंकट हाल में हुआ फैशन शो का आयोजन
मीनू बनी मिस यूपी,योगेश के सिर सजा मिस्टर का खिताब टीन्स में तेजस व किड्स में बुशरा को मिला अवार्ड,रुड़की रोड स्थित वेंकट हाल में हुआ फैशन शो का आयोजन By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड स्थित एक वेंकट हाल में ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्राइट फ्यूचर किड्स मिस्टर एन्ड मिस उत्तर प्रदेश 2021 के आयोजन में मीनू यादव को मिस यू.पी, योगेश रावत को मिस्टर यू.पी, तेजस तिवारी को टीन श्रेणी में मिस्टर यू.पी वहीं किड्स श्रेणी में बुशरा गुलफाम को प्रिंसेस के टाइटल्स से नवाजा गया। प्रोग्राम में प्रदेश और अन्य प्रदेश से आये हुए प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।आयोजन का उद्धघाटन विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर सम्राट, सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट गीता शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सतनाम हंसपाल सिंह, असद पाशा, डॉ. दानिश थानवी ने किया। वहीं मशहूर एंकर शान हिंदुस्तानी ने पूरे प्रोग्राम में अपनी एंकरिंग से समा बांधा। प्रोग्राम में किड्स जूरी में साक्षी, विनीत, देवेंद्र वहीं सीनियर में सागर आनंद, मनीष लोहिया, एलिना चौहान, सैनी विपिन रहे। सभी बच्चों ने...