संदेश

मीनू बनी मिस यूपी,योगेश के सिर सजा मिस्टर का खिताब टीन्स में तेजस व किड्स में बुशरा को मिला अवार्ड,रुड़की रोड स्थित वेंकट हाल में हुआ फैशन शो का आयोजन

चित्र
 मीनू बनी मिस यूपी,योगेश के सिर सजा मिस्टर का खिताब टीन्स में तेजस व किड्स में बुशरा को मिला अवार्ड,रुड़की रोड स्थित वेंकट हाल में हुआ फैशन शो का आयोजन By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड स्थित एक वेंकट हाल में ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ब्राइट फ्यूचर किड्स मिस्टर एन्ड मिस उत्तर प्रदेश 2021 के आयोजन में मीनू यादव को मिस यू.पी, योगेश रावत को मिस्टर यू.पी, तेजस तिवारी को टीन श्रेणी में मिस्टर यू.पी वहीं किड्स श्रेणी में बुशरा गुलफाम को प्रिंसेस के टाइटल्स से नवाजा गया। प्रोग्राम में प्रदेश और अन्य प्रदेश से आये हुए प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया।आयोजन का उद्धघाटन विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर सम्राट, सेलिब्रिटी चीफ गेस्ट गीता शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सतनाम हंसपाल सिंह, असद पाशा, डॉ. दानिश थानवी ने किया। वहीं मशहूर एंकर शान हिंदुस्तानी ने पूरे  प्रोग्राम में अपनी एंकरिंग से समा बांधा। प्रोग्राम में किड्स जूरी में साक्षी, विनीत, देवेंद्र वहीं सीनियर में सागर आनंद, मनीष लोहिया, एलिना चौहान, सैनी विपिन  रहे। सभी बच्चों ने...

वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 वैंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधियां भी आवश्यक है। - डॉ0 अंजुल गिरि, चेयरपर्सन  By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । दिल्ली-रूडकी बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार से खेल-कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि एवं प्रधानाचार्या संजया वालिया ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढाई के साथ-साथ खेल-कूद गतिविधिया भी आवश्यक है। उन्होने कहा कि विद्यालय परिसर में प्रतिदिन पाठयक्रम में भिन्न-भिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होने के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अभिनव राणा द्वारा बच्चों को भिन्न-भिन्न खेल जैसे टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट, पी0टी0 एवं योगा बाल आदि करवाये जाते हैं। स्कूल क...

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के समर्थन में द्वितीय चरण का धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ

चित्र
 राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के समर्थन में द्वितीय चरण का धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा 10 दिसम्बर को होगा भारत बंद बहुजन मुक्ति पार्टी का जाहिर समर्थन) By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रीय किसान मोर्चा और बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में द्वितीय चरण का धरना प्रदर्शन मेरठ कचहरी में संपन्न।ज्ञात हो ज्ञात हो भारत के 550 जिलों में एक साथ द्वितीय चरण में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में तीन कृषि काले कानून को खत्म करने हेतु भारतीय राष्ट्रपति महामहिम के नाम उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सुनील कुमार सैनी ने कहां की आज हम ओबीसी को आपस में लड़ वाकर तीन परसेंट मनुवादी लगातार देश बरबाद कर रहे है। डॉ एस पी सिंह डॉक्टर फारूक हुसैन आईडी गादरे एडवोकेट राहुल एडवोकेट रियासत अली ओमवीर सिंह एडवोकेट जावेद हैदर राकेश कुमार कुशवाहा RPVM जिलाध्यक्ष बृजपाल सिंह...

विनोद राजपूत को करणी सेना ने ग्रेटर नोएडा का नवनियुक्त वरिष्ठ जिला अध्यक्ष बनाया

चित्र
विनोद राजपूत को करणी सेना ने ग्रेटर नोएडा का नवनियुक्त वरिष्ठ जिला अध्यक्ष बनाया By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।  ग्रेटर नोएडा करणी सेना के ग्रेटर नोएडा वरिष्ठ जिला अध्यक्ष बने विनोद राजपूत ग्रेटर नोएडा । आज करणी सेना भारत की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय पर आजमगढ़ राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू भैय्या के नेतृत्व में और सनी भैैय्या वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  के नेतृत्व में हुई। जिसमें विनोद राजपूत  को जिला अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा वरिष्ठ बनाया गयाा। उनको बधाई के साथ समाज के कार्यों के लिए उपस्थित रहने के साथ शुभकामनाएं दीं। जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष  वीरू  भैय्या, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी भैय्याया, जिला अध्यक्ष बुलंदशहर दीपक जादौन , मनोज सिंह मीडिया प्रभारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। करणी सेना  के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद राजपूत नेेेेेेेेसभी सम्मानित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। और सभी पदाधिकारियों को आश्वासन भी दिया की करणी सेना के लिए मै अपनी टीम बनाकर एक नए प्रयास के साथ सच्ची लगन और मेहनत से कार्य करूंगा। 

आज कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एम डी पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में दीपावली के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चित्र
  आज कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एम डी पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में दीपावली के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ मेरठ । आज कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एम डी पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में दीपावली के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। उसके उपरांत गरबा नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने रंगों की छटा बिखेरते हुए कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिए. संस्थान के छात्र / छात्राओं ने रावण वध नाटिका की प्रस्तुति दी। जिसका सांस्कृतिक संदेश सभी में दिया गया । बच्चों ने सुंदर और रंग बिरंगी रंगोली के साथ इस कार्यक्रम को रंगारंग कर दिया  । इस कार्यक्रम का संचालन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर  डॉक्टर पाठक तथा प्रधानाचार्य  दिव्या पाठक के नेतृत्व में किया गया । कार्य क्रम मे सभी अध्यापको अंजलि, सुमित, कृतिका, श्रृष्टि ,लाइबा, विकाश प्रीति आदि की मौजूदगी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं समाजसेवी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने मेरठ कॉलेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य कों उनके पद भार ग्रहण की बधाई दी।

चित्र
राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं समाजसेवी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने मेरठ कॉलेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ एस.न शर्मा कों  उनके पद भार ग्रहण की बधाई दी। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को मेरठ कॉलेज मेरठ के नवनियुक्त प्रधानाचार्य डॉ  एस .एन शर्मा के पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देने  वालों में संजय शर्मा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं समाजसेवी , राज कुमार कौशिक सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश, एस.के दीक्षित वरिष्ठ एडवोकेट , सुनील कुमार शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद उपस्थित रहे। मेरठ कॉलेज के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ  एस.एन शर्मा ने आए हुए सभी आगंतु का आभार व्यक्त किया।

श्रीनाथ जी क्रिकेट एकेडमी में हुआ दूसरे ग्रुप का मैच ।

चित्र
श्रीनाथ जी क्रिकेट एकेडमी में हुआ दूसरे ग्रुप का मैच । By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ मेरठ । बुधवार को परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथ जी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे ग्रुप का मैच हुआ। यह मैच श्रीनाथ जी व मंसूरपुर ब्राइट फ्यूचर के बीच खेला गया। श्रीनाथ जी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 ओवर में 6 विकेट खोकर 473 रन की पारी घोषित की। जिसमे विहान राणा ने 183 रन, तुषार त्यागी ने 129 व अर्जुन त्यागी ने 103 का अहम योगदान दिया। वही ब्राइट फ्यूचर के गेंदबाज आयुष ने 5 विकेट व अमन ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ब्राइट फ्यूचर ने अपनी पहली पारी में 32.3 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीनाथ जी के कैप्टन आयुष ने ब्राइट फ्यूचर को फॉलो ऑन देकर दूसरी पारी खेलने को कहा। ब्राइट फ्यूचर अपनी दूसरी पारी मैदान पर उतरी पर 29 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे शिवकांत त्यागी 71 रन व अमन ने 34 रन बनाए । श्रीनाथ जी के गेंदबाज आर्यन ने दोनों पारियों में 10 विकेट व नमन ने 6 विकेट लिए । श्रीनाथ जी ने मैच में 197 रन ...