संदेश

सिवालखास विधानसभा के गांव भूनी में सड़क हादसे में सतीश कुमार के पुत्र संजय की दर्दनाक मौत होने पर ग्रामीणों ने सडक पर शव रखकर हाईवे जाम

चित्र
  सिवालखास विधानसभा  के गांव भूनी में सड़क हादसे में सतीश कुमार के पुत्र संजय की दर्दनाक मौत होने पर ग्रामीणों ने सडक पर शव रखकर हाईवे जाम  By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ मेरठ। आज  सिवालखास विधानसभा  के गांव भूनी में सड़क हादसे में सतीश कुमार के पुत्र संजय की दर्दनाक मौत होने पर ग्रामीणों ने सडक पर शव रखकर हाईवे जाम करने की सूचना पर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सरधना उपजिलाधिकारी एवं सी ओ सरधना को मौके पर बुलाकर पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपए की मदद एव शासन द्वारा हर सम्भव मदद के आश्वासन पर जाम खुलवाया। और पिडित परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। आपका अपना कपिल शर्मा प्रतिनिधि सांसद एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष

पूर्व सांसद अमीर आलम खां को नवाब अजमत अली खां वक्फ बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया

चित्र
पूर्व सांसद अमीर आलम खां को नवाब अजमत अली खां वक्फ बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फनगर   मुजफ्फनगर । सचिव लखनऊ 27 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के ऑडिटर /इंस्पेक्टर जनाब असदउज्जमा ने बताया कि कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चेयरमैन यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ द्वारा मुजफ्फरनगर के नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड के मरहूम सचिव डॉक्टर एस यू खान के स्थान पर मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद श्री अमीर आलम खान को नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर का सचिव नियुक्त किया गया है एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मेरठ डॉक्टर मेहराजुद्दीन को नवाब अजमत अली खान वक्त बोर्ड मुजफ्फरनगर का सदस्य नियुक्त किया गया है एवं आज ही नवनियुक्त सचिव नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ्फरनगर श्री अमीर आलम खान को उनका नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया है एवं उनकी नियुक्ति की सूचना जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को भी प्रेषित कर दी गई है मुजफ्फरनगर के पूर्व लोकप्रिय सांसद श्री अमीर आलम खान के नवाब अजमत अली खान वक्फ बोर्ड मुजफ...

द गुरुकुलम में राज्यमंत्री ने बच्चों को दिया पर्यावरण से जुड़ने का मंत्र

चित्र
 द गुरुकुलम में राज्यमंत्री ने बच्चों को दिया पर्यावरण से जुड़ने का मंत्र मंगलवार को अपने मेरठ दौरे के दौरान राज्यमंत्री माननीय राजेश्वर सिंह (उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम) ने द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यावरण से जुड़ने का संदेश दिया तथा वर्तमान समय मे पर्यावरण की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की वर्तमान परिदृश्यों में जो अनगिनत अनजान बीमारियां हमारे समाज को प्रभावित कर रही हैं वे सब पर्यावरण से छेड़छाड़ का ही नतीजा है। मनुष्यों के द्वारा विस्तृत रूप से पर्यावरण को पहुंचाए गए नुकसान के कारण ही प्रकृति अपना रौद्र रूप दिख रही है। राज्यमंत्री ने बच्चो और उपस्थित हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों को इस समस्या का समाधान भी बताया। उन्होंने कहा कि *प्रकृति के रौद्र रूप को शांत करने एकमात्र उपाय वृहद रूप से वृक्षारोपण करना ही है। विशेष रूप से बच्चों को पौधरोपण का महत्व बताते हुए *सभी को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा रोपने के लिये प्रेरित किया।   तुलसी माता ...

हस्तिनापुर चिकित्सक प्रभारी डॉ०अंकुर त्यागी जी व डॉ० सकन्द गुप्ता जी का सम्मान राष्ट्रीय मानव एकता संस्था ने किया

चित्र
  हस्तिनापुर चिकित्सक प्रभारी डॉ०अंकुर त्यागी जी व डॉ० सकन्द गुप्ता जी का सम्मान राष्ट्रीय मानव एकता संस्था ने किया By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ मेरठ । आज दिनांक 27-07-2021 को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के मान्य संस्थापक श्री सुनील जैनवाल जी के आदेशानुसार टीम ने हस्तिनापुर चिकित्सक प्रभारी डॉ०अंकुर त्यागी जी व डॉ० सकन्द गुप्ता जी का सम्मान की जिन्होंने करोना जैसी महामारी में लोगो का साथ दिया  राष्ट्रीय अध्यक्ष आर०के बौद्ध ,मंडल अध्यक्ष राजीव पवार ,जिला यूथ अध्यक्ष राहुल ढिंगिया, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल काजीपुर,केंद्रीय कोषाध्यक्ष नीरज टाक ,केंद्रीय महासचिव प्रमोद नागवंसी ,बुद्ध प्रकाश भगत जी ,हस्तिनापुर विधानसभा उपाध्यक्ष नीरज कागड़ा,विपिन ,विकास जैन आदि लोगो सम्मान समाहरोह में शामिल रहे।

राज्यपाल तक पहुंचा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक ने पकड़ा था घटिया निर्माण

चित्र
 राज्यपाल तक पहुंचा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक ने पकड़ा था घटिया निर्माण By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । हापुड़ रोड स्थित राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज में उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक ने घटिया निर्माण होते हुए पकड़ा था। अधिशासी अभियंता अंसार हुसैन, सहायक अभियंता रिजवान खान की संलिप्ता और वीके कंस्ट्रक्शन को दीषी पाया गया था। दोषियों पर कार्रवाई न होने पर निदेशक ने पूरे मामले की शिकायत राज्यपाल से की थी। अब इस मामले में राज्यपाल ने जांच के आदेश दे दिए है।  गौरतलब है कि गत 18 सितंबर 2020 को उप्र वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया था। निर्माणधीन कार्यों में पीली ईंट एवं चिनाई में बालू का प्रयोग होता मिला। ठेकेदार अंकित बालियान और अवर अभियंता ने घटिया सामग्री मिलाने को स्वीकार किया। इसके बाद मौखिक रूप से निदेशक ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्माण रूकवाने के आदेश दे दिए थे। परंतु ठेकेदार ने लिखित आदेश का हवाला देते हुए निर्माण कार्य नहीं रोका। जिला अल्पसंख्यक कल्या...

विश्व कल्याण की भावना के संकल्प के साथ ’’रक्तदान शिविर’’, ’’महायज्ञ एवं हवन’’ व वृहृद वृक्षारोपण द्वारा मनाया गया वेंक्टेश्वरा का ’’स्थापना दिवस’’

चित्र
 विश्व कल्याण की भावना के संकल्प के साथ ’’रक्तदान शिविर’’, ’’महायज्ञ एवं हवन’’ व वृहृद वृक्षारोपण द्वारा मनाया गया वेंक्टेश्वरा का ’’स्थापना दिवस’’ संयोगवश आज ही के दिन है समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि का जन्मदिवस आगामी  दस वर्षों में देश के शीर्ष 20 शिक्षण संस्थानो की सूची में वेंक्टेश्वरा को शुमार कराना मुख्य लक्ष्य- डॉ0 सुधीर गिरि,  By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा समूह के बायीसवें (22वें) स्थापना दिवस पर विश्व कल्याण के संकल्प के साथ ’’महायज्ञ एवं रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया गया, इसके साथ ही परिसर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 501 छायादार एवं औषधीय पौधे भी रोपित किये गये। इस अवसर पर छात्रो ने देशभक्ति से ओत-प्रोत्र शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इसके साथ ही समूह चेयरमैन ने आगामी दस वर्षो में विश्वविद्यालय को गुणवत्ता शिक्षा के आधार पर देश के शीर्ष बीस संस्थानो में शुमार कराने के लक्ष्य को दोहराया। वेंक्टेश्वरा संस्थान के स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 74 यूनिट ’’रक्त संचय’’ हुआ। संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन केन...

यूपी में योगी सरकार क्यों खत्म करने जा रही सदियों पुराने 48 कानून ?

चित्र
  यूपी में योगी सरकार क्यों खत्म करने जा रही सदियों पुराने 48 कानून ?  By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ लखनऊ । राज्य सरकार सदियों पुराने 13 विभागों के 48 कानूनों को 31 जुलाई तक खत्म करने जा रही है। सबसे अधिक आबकारी विभाग के 18 नियम और अधिनियम हैं। विभागीय स्तर पर तैयार इन प्रस्तावों पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है। इन्हें खत्म करने के लिए जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मौजूदा समय खत्म हो गया महत्व प्रदेश में विभागों के गठन के साथ ही जरूरत के आधार पर नियम और अधिनियम बनाए गए थे। मौजूदा परिस्थितियों और जरूरतों को ध्यान में रखकर नियम व अधिनियम बनाए जा चुके हैं या फिर कामों का बंटवारा करते हुए दूसरे विभागों को जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। इसके चलते इनकी उपयोगिता समाप्त हो गई है। केंद्र सरकार ने ऐसे नियमों व अधिनियमों को समाप्त करने की पहल करते हुए राज्यों को निर्देश दिया था। परीक्षण के बाद सहमति औद्योगिक विकास विभाग के नेतृत्व में इन नियमों व अधिनियमों को समाप्त करने या फिर इनकी प्रासंगिकता पर परीक्षण किया गया। स...