गुरुवार, 12 मई 2022

पूर्व पार्षद अफजल सैफी ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन की शहर में गंदगी किस कदर बढ़ रही स्वच्छता पर ध्यान दिया जाय।

 पूर्व पार्षद अफजल सैफी ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन की शहर में गंदगी किस कदर बढ़ रही स्वच्छता पर ध्यान दिया जाय।


मेरठ। (मेरठ खबर लाइव न्यूज)  नगर निगम के वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1b में जगह जगह सीवर लबालब भर गए हैं जिस कारण सीवर का पानी गलियों में भर गया है मदरसा फैजुल कुरान वाली गली आबाद खान वाली गली शहजाद मैहर वाली गली स्वर्गीय लाला सुरेश चंद वाली गली डॉक्टर जावेद वाली गली सोनू वाली गली जगह-जगह से सीवर लबालब भर गए हैं जिस कारण पानी गलियों में भर गया है और उसमें मच्छर उत्पन्न हो गए हैं जिस कारण पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी डेंगू खांसी बुखार नजला एवं वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना की आशंका है यहां बच्चे बूढ़े महिलाएं बीमार हो रहे हैं लेकिन सीवर सफाई कर्मचारियों की आपस की राजनीति के कारण यह क्षेत्र गंदगी के ढेर पर समाया हुआ है जब सीवर सफाई कर्मी आते हैं तो अपने साथ पूरे औजार नहीं लेकर आते तथा गाड़ी के इंतजार में बैठकर समय व्यतीत करते रहते हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ा है अतः आपसे जनहित में अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से वह सभी  सीवरोकी सफाई की तली झाड़ कराई जाए मैनुअल तरीके से जिससे क्षेत्र की जनता को करीब 6 माह तक राहत मिल सके अतः आपसे अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करा कर क्षेत्र की जनता को होने वाली बीमारियों से बचाने का कष्ट करें तथा सफाई कार्य मैं लापरवाही बरतने वाले दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें हम आपके आभारी रहेंगे।अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ सोहनलाल एडवोकेट पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ गुड्डू कुरैशी माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ अजहर खान माधवपुरम आबादखान माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ डॉक्टर जावेद माधवपुरम मेरठ मास्टर अनवर अब्बासी तालिब मंसूरी माधवपुरम मेरठ।

भाजपा नेता काजी शादाब ने राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से की मुलाकात और किया बुके देकर सम्मान

 भाजपा नेता काजी शादाब ने राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से की मुलाकात और किया बुके देकर सम्मान

 


मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) बृहस्पतिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब  ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से शास्त्री नगर स्थित आवास पर मिलकर बुके देकर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए जाने पर मुबारकबाद दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से नायब शहर काजी जैनुल राशिदिन,हाजी शीराज रहमान,फैसल जैदी,सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।



#meerutcantt #meerutcity❤️#bijnor#noida #gautambudhnagar #Meerutkhabarlivenews  #dehradun #Delhi #saharanpur #samili #baghpat #nazibabad

सुभारती नर्सिंग कॉलिज में विश्व नर्सिंग दिवस के कार्यक्रमों का हुआ समापन नर्सिंग दिवस पर दिया सेवा भाव का संदेश

 सुभारती नर्सिंग कॉलिज में विश्व नर्सिंग दिवस के कार्यक्रमों का हुआ समापन नर्सिंग दिवस पर दिया सेवा भाव का संदेश



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पन्ना धाय मॉ सुभारती नर्सिंग कॉलिज में चल रहे विश्व नर्स दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ। सुभारती नर्सिंग कॉलिज द्वारा पूरे सप्ताह नर्सिंग दिवस के विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नर्सो की सेवाओं से सभी को रूबरू कराया गया। नर्सिंग कॉलिज के प्राचार्य डा. गीता प्रवंदा ने बताया कि हर साल 12 माई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। ये दिन रात सेवा भाव से खुद को समर्पित करने वाले नर्स को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि नर्सिंग दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल जो की आधुनिक नर्सिंग की  जनक है, के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि इस  साल की थीम नर्सेज वॉयस टू लीड इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड रेस्पेवक्ट राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ है।छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संजू सोलंकी और  एएमएस सौरव शर्मा ने नर्सेज डे की थीम के बारे में बताया। तत्पश्चात नाटक के माध्यम से नर्सिंग का महत्व और कार्यक्षेत्र पर रौशनी डाली। इसी के साथ नर्सिंग विद्यार्थियों एवं नर्सिंग स्टाफ के द्वारा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी के साथ सेमिनार का अयोजन किया गया जिसका विषय बर्न आउट सिंड्रोम और तनाव प्रबंधन रणनीतिया रहा। डॉ आरती सहायक प्रोफेसर मानसिक रोग विभाग ने विषय पर विशेषज्ञ भाषण दिया। प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में योग के मध्यम से सुभारती अस्पताल के नर्सेज को योगा के विश्राम तकनीक सिखाई गयी। अंतिम दिन कार्यशाला का अयोजन किया गया जिस का विषय नर्सों के लिए निरंतर व्यावसायिक विकास रहा। यह कार्यशाला मेडलरन के सहयोग से आयोजित की गई जिसमे अंकित, मेडलरन ने बीएससी नर्सिंग के छत्रों को संबोधित किया। इसके साथ ही छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल के लेक्चर थिएटर में फैशन शो का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभरंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर हरजीत सिंह मिनाज चिकित्सा अधीक्षक सुभारती अस्पताल एवं सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सौरव शर्मा, तथा अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी नर्सों और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ कर भाग लिया। संक्रमण नियंत्रण नर्सिंग टीम द्वारा हैंड वाशिंग डांस प्रस्तुत किया गया। सिप्लास द्वारा नेबुलाइजेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 



#Lucknow  #gaurakhpur #gautambudhnagar #meerut #meerutkhbarlivenews #Delhi

वेंक्टेश्वरा में ’’सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह’’ का हुआ शानदार आयोजन

वेंक्टेश्वरा में ’’सामान्य चिकित्सक एवं आशा बहन सम्मान समारोह’’ का हुआ शानदार आयोजन




मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज वेंक्टेश्वरा संस्थान एवं ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के गाँवो एवं कस्बो में चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ में कार्यरत 350 से अधिक सामान्य चिकित्सक बन्धुओ एवं ’’आशा बहनो’’ को उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट स्वास्थय सेवा कार्यो के लिए शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, सी0ई0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल, डॉ0 इकराम इलाही, डॉ0 रजनी अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा परिवार स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर पी0सी0एम0ए0 के चेयरमैन डॉ0 एस0के0 शर्मा, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, जिला पंचायत सदस्य चौ0 नवेन्द्र सिंह, गुडडू प्रधान, डॉ0 रजनी अग्रवाल, डॉ0 शाहिद मीर, डॉ0 एस0एस0 मिश्रा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, निदेशक एकेडिमिक डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 राजेश सिंह, एस0एस0 बघेल, अरूण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।



#meerutcity  #meerutcantt  #Meerutkhabarlivenews  #sardhana #daurala #kankarkheda #hastinapur #mawana #pratapura

भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में की मुलाकात और क्षेत्र की समस्याओं से कराया कराया अवगत

 भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  के मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में की मुलाकात और क्षेत्र की समस्याओं से कराया कराया अवगत




मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)आज भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी की मेरठ आगमन पर सर्किट हाउस में मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना एवं सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया और भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उप मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष सरूरपुर खुर्द पवन शर्मा साथ रहे एवं मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी राज्यसभा सांसद कांता कर्दम जी पूर्व जिला अध्यक्ष व विधायक रविंद्र भड़ाना जी, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी जी वह पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों से शिष्टाचार भेंट हुई भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी जो वरिष्ठ समाजसेवी है और भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता है एवं राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री है जो लगातार मेरठ जिले में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जनता दरबार लगाकर सुनते रहते हैं और उनके निदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद, विधायक,आदि नेताओं से समस्या का समाधान कराते हैं उनकी यही कार्यशैली मेरठ और आसपास के जिलों में भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी जी को राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में लोगों से अलग खड़ा करती है वह हमेशा लोगों के दुख सुख में सहभागिता निभाते रहते हैं जय भाजपा तय भाजपा।



#meerutcantt #meerutcity #sardhana #daurala #pratapura #hastinapur #mawana #kithor #modi #yogi #samili #saharanpur #baghpat #Delhi #noida #Lucknow  #ssp #dm #college #school #university #commisor

मेरठ आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- मनरेगा में आ रही शिकायतों की होगी जांच, बनेंगे छह हजार अमृत सरोवर

 मेरठ आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- मनरेगा में आ रही शिकायतों की होगी जांच, बनेंगे छह हजार अमृत सरोवर



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़) आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ जिले में अमृत सरोवर के तहत चयनित तालाबों की खोदाई के कार्य का शुभारंभ किया। ग्राम्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री होने के चलते विभाग ने जिले के बिजौली और फफूंडा गांव के तालाब को चिह्नित किया है। इन दोनों गांवों के तालाब को अमृत सरोवर के तहत विकसित किया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य तकरीबन 4:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद प्रेसवार्ता की।उपमुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास सहित पांच विभागों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने कहा कि मनरेगा में आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। सभी शिकायतों की जांच की जाएगी।कहा कि प्रदेश में छह अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। इनमें मेरठ में 75 अमृत सरोवर को चिन्हित किया गया है। कहा कि हमारी सरकार पिछले पांच वर्षों की तरह ही कार्य करेगी। गरीब और नौजवान को साथ लेकर सरकार प्राथमिकता पर कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में हमारी सरकार तैयार हैं।


पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित होंगे तालाब


जिले में 76 तालाबों का चयन किया गया है। इन सभी तालाबों को एक एकड़ से लेकर अधिक क्षेत्रफल में पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित किया जाना है। एक तालाब पर ग्राम पंचायत कम से कम 12 लाख रुपये खर्च कर सकती है। तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स, ट्रैक, जाल लगाने के बाद बैठने के लिए बेंच लगाईं जाएंगी। वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाएगा। इसी को लेकर तैयारियां की जा रही है।



#yogi #modi  #keshav #dehradun #Delhi #noida #samili #saharanpur #muzaffarnagar #meerutcity #meerutcantt #gaurakhpur #gaziabad #Meerutkhabarlivenews

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना

 दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा एक हिस्सा, परीक्षण के दौरान हुई घटना

गाज़ियाबाद। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। इस रैपिड कॉरिडोर के प्री-कास्ट सीमेंट सेगमेंट एक हिस्सा कंस्ट्रक्शन साइट पर फिसल कर गिर गया है। ये हादसा मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के पास मंगलवार की शाम को हुआ है। लोड टेस्टिंग के दौरान ये हिस्सा बैरिकेड्स के करीब गिर गया।

कैसे हुई घटना

इस घटना की जानकारी प्रोजेक्ट का काम चला रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के प्रवक्ता द्वारा दी गई है। मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के पास लॉन्चिंग गर्डर का परीक्षण हो रहा था। ये शाम 4.30 बजे की घटना है। परीक्षण के दौरान एक हिस्सा फिसल गया और बैरिकेडिंग के पास जा गिरा। यहां लॉन्चिंग गर्डर खंभों पर लगाए जाते हैं। जिसके बाद एक साथ प्री-कास्ट सेममेंट को आकार देने के लिए लगाया जाता है। जिसके ऊपर बाद में पटरियां बिछाई जाती हैं। इसके लिए भार क्षमता का परीक्षण हो रहा था। सभी इसका पहला हिस्सा उठाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ ऊंचाई से वो हिस्सा फिसल गया और एक झटके के साथ नीचे आ गया।




#gaziabad #modinagar #Delhi #dehradun #Meerutkhabarlivenews #samili #saharanpur #muzaffarnagar #Lucknow #newdelhi #noida #baghpat #breli

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...