मंगलवार, 3 मई 2022

मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट, एक सीट के लिए इन नामों पर कांग्रेस का मंथन

 मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट, एक सीट के लिए इन नामों पर कांग्रेस का मंथन





इंदौर। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मध्यप्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनावों को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां अब कांग्रेस भी राज्यसभा सीट पर प्रत्याशी उतारने की तैयारियां तेज करती नजर आ रही है।इस बीच कांग्रेस में प्रत्याशी के नाम पर मंथन का सिलसिला जारी है।कांग्रेस हाईकमान छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश तीनों राज्यों में होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए, प्रत्याशी के नाम पर मंथन कर रहा है।कांग्रेस से राज्यसभा जाने वाले नेताओं की लंबी लिस्ट है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह समेत तमाम बड़े नाम शामिल हैं। उधर, वर्तमान में राज्यसभा के सांसद विवेक तंखा को भी एक बार फिर मध्यप्रदेश से ही राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो चली है।मध्य प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटें जून-जुलाई में रिक्त हो रही हैं, जिसमें राज्यसभा सांसद एमजे अकबर, संपतिया उइके और कांग्रेस के विवेक तंखा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो तीन राज्यसभा सीटों में से कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है, जिस पर कांग्रेस को प्रत्याशी उतारना होगा। वहीं इस सीट पर उतारे जाने वाला प्रत्याशी कांग्रेस की ओर से राज्यसभा भेजा जाएगा, जहां अब राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चली है। बहरहाल, देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस राज्यसभा के लिए आखिर किस नेता को अपना प्रत्याशी चुनती है।

अमित शाह बोले- अगर सीमा में हस्‍तक्षेप किया तो भारत अब अमेरिका, इस्राइल की तरह जवाबी हमला करने में सक्षम है

 अमित शाह बोले- अगर सीमा में हस्‍तक्षेप किया तो भारत अब अमेरिका, इस्राइल की तरह जवाबी हमला करने में सक्षम है



नई दिल्‍ली। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पुलवामा में आतंकवादी हमले के मद्देनजर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि भारत अपनी सीमाओं के साथ हस्तक्षेप करने वालों पर पलटवार करने में अमेरिका और इजरायल की तरह शामिल हो गया है।पिछली कांग्रेस सरकार की ढुलमुल सुरक्षा उपायों की आलोचना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब भी पाकिस्तान समर्थित चरमपंथियों द्वारा आतंकी हमले किए जाते थे तो भारत बयान जारी करता था लेकिन नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है।नृपथुंगा विश्वविद्यालय, इसके शैक्षणिक ब्लॉक और विभिन्न अन्य विभिन्न प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन करने के बाद शाह ने ये बात बोली। उन्‍होंने कहा, "पहले केवल दो राष्ट्र, संयुक्त राज्य अमेरिका और इज़राइल, जब भी कोई अपनी सीमाओं और सेना के साथ हस्तक्षेप करता था, जवाबी कार्रवाई करता था। अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कारण, हमारा महान राष्ट्र भारत उस समूह में शामिल हो गया है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, 2016 में उरी में और 2019 में पुलवामा में आतंकवादी हमले हुए, हमने पाकिस्तान के अंदर 10 दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले किए।



सीएम योगी पहुंचे अपने पैतृक गांव पंचूर, मां से मिलकर लिया आशीर्वाद

 सीएम योगी पहुंचे अपने पैतृक गांव पंचूर, मां से मिलकर लिया आशीर्वाद



देहरादून।03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड में हैं। ऐसे में मंगलवार को आज सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री से मिलने के लिए अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। सीएम योगी का गांव पौड़ी गढ़वाल जिले में आता है, जहां घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।सीएम योगी ने अपनी मां से मुलाकात से पहले भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री अपनी मां से मिलने पहुंचे। सीएम योगी पैदल ही अपने गांव पहुंचे थे। सीएम योगी ने अपनी मां से मिलने की एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर की, जिसके कैप्शन में सिर्फ उन्होंने 'मां' लिखा।



पीएम मोदी के फ्रांस दौरे से ठीक पहले बहुत बड़ा झटका, पनडुब्बी प्रोजेक्ट से फ्रांसीसी कंपनी पीछे हटी

 पीएम मोदी के फ्रांस दौरे से ठीक पहले बहुत बड़ा झटका, पनडुब्बी प्रोजेक्ट से फ्रांसीसी कंपनी पीछे हटी











देश/विदेश , पेरिस ।मई 03 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस दौरे से पहले फ्रांस की प्रमुख हथियार कंपनी नेवल ग्रुप ने भारत को बड़ा झटका दिया है और घोषणा की है, कि वो भारत में P-75 इंडिया परियोजना में भाग लेने में असमर्थ है, जिसके तहत भारत में नौसेना के लिए छह पारंपरिक पनडुब्बियों का निर्माण किया जाना है।


43 हजार करोड़ का है प्रोजेक्ट


भारतीय नौसेना के लिए 6 पारंपरिक पनडुब्बियों के निर्माण के लिए ये प्रोजेक्ट 43 हजार करोड़ रुपये का है और इस प्रोजेक्ट के लिए पांच अंतर्राष्ट्रीय पनडुब्बी निर्माण करने वाली कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें से एक फ्रांसीसी कंपनी 'नेवल ग्रुप' भी शामिल थी। लेकिन, अब फ्रांसीसी कंपनी नेवल ग्रुप ने कहा है कि, वह प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आरएफपी) की शर्तों को पूरा नहीं कर सकता है और इसलिए वो बोली लगाने की प्रक्रिया को आगे जारी रखने में सक्षम नहीं है। इंडियन नेवी के लिए यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की नई रणनीतिक साझेदारी मॉडल के तहत है, जिसके तहत भारत सरकार की कोशिश है, कि विदेशी कंपनियां भारत में आए और भारत की कंपनी के साथ भारत में पनडुब्बियों का निर्माण करेगा और भारत की कंपनी को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करे। लिहाजा भारत सरकार पनडुब्बियों के निर्माण और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने के लिए एक भारतीय कंपनी के साथ काम करने के लिए 'इंटरनेशनल ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर' (ओईएम) के तहत भागीदारी की तलाश कर रही है।



ईद पर दो साल बाद फैंस से मिलने निकले शाहरुख खान और सलमान खान

 ईद पर दो साल बाद फैंस से मिलने निकले शाहरुख खान और सलमान खान




मुंबई । 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान और सलमान खान को आज ईद की मुबारकबाद देने के लिए उनके फैंस उनके बंगले के सामने जुटे। हजारों की संख्‍या में जुटे फैंस ने शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर के सामने जुटे और वी लव शाहरुख खान चिल्‍लाते नजर आए। वर्षों से, शाहरुख ने ईद पर अपनी बालकनी से बाहर निकलने और अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाने की परंपरा बना दी थी। वह पिछले दो साल से महामारी के कारण ऐसा नहीं कर रहे थे लेकिन आज फिर शाहरुख खान अपने प्रसंशकों के लिए बालकनी में आए और हाथ हिलाकर फैंस को मुबारकबाद दी। ऐसे ही सलमान खान ने भी अपने घर की बालकनी में आकर अपने फैंस की ईद मुबारकबाद स्‍वीकार की।


शाहरुख ने फोटो शेयर कर लिखी ये बात


शाहरूख खान ने अपने फैंस की भीड़ के साथ बालकनी से अपनी फोटो शेयर करते हुए एक्‍टर ने लिखा- ईद पर आप सभी से मिलकर कितना अच्छा लगा.... अल्लाह आपको प्यार भरी खुशियां दें और आपके अतीत में जो सबसे अच्छा हुआ उससे भी अच्‍छा आपके भविष्य में हो। ईद मुबारक!!


सलमान ने बालकनी में आकर फैंस पर लुटाया प्‍यार


वहीं अभिनेता सलमान खान ने अपने अपार्टमेंट की बालकनी के बाहर ईद पर उनकी एक झलक पाने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों को बधाई दी। सलमान ने हाथ हिलाकर सबका वेलकम किया और जाते समय सलाम और अंत में सबको हाथ जोड़कर नमस्‍ते करके धन्यवाद दिया। सलमान की एक झलक पाकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे।



भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया   







मेरठ। 03 मई (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)आज चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शोभायात्रा शुभ आरंभ की गई सोहराब गेट बस डिपो गांधी आश्रम चौक स्थित दशावतार भगवान परशुराम राधा कृष्ण मंदिर में शिखर स्थापना एवं भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। यहां से भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसमें भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा जी एवं पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया जी नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के संयोजक अंकित शर्मा खेडा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितीश भारद्वाज  राहुल भारद्वाज जी ने भगवान परशुराम जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  राकेश गौड़, सच्चिदानंद शर्मा, मुकेश शर्मा, मधुमय शर्मा, सुभाष शर्मा, विवेक गौड़, राधेश्याम शर्मा, माधव अमन, ज्ञानेंद्र शर्मा व  अजय वशिष्ठ ऋषि शर्मा आदि उपस्थित रहे।



देश भर में ईद हर्ष उल्लास के साथ मनाईं गयी

 देश भर में ईद हर्ष उल्लास के साथ मनाईं गयी    





मेरठ। 03 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) देश भर में ईद हर्ष उल्लास के साथ मनाईं गयी। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समाज के लोगों ने आपस में गले मिलकर बधाई दी। तो कहीं बच्चीया शीर बांटती हूई नज़र आईं और सभी धर्मों के लोगों में प्यार ओर एकता की सोगात पैश की।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...