संदेश

जंग के बीच रूस ने तैयार की दुश्मन देशों की लिस्ट ये 31 देश हैं लिस्ट में शामिल

चित्र
  जंग के बीच रूस ने तैयार की दुश्मन देशों की लिस्ट ये 31 देश हैं लिस्ट में शामिल  नई दिल्ली। 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )  यूक्रेन से छिड़ी जंग के बीच रूस ने एक बड़ा फैसला लिया है। यूक्रेन के अलावा यूरोपियन यूनियन के देशों से रूस की दुश्मनी जगजाहिर है। अब रूस की ओर से ऐसे 4 और देशों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें वह अपना दुश्मन मानता है। चीन की मीडिया की ओर से ऐसा दावा किया गया है। EU देशों के नाम शामिल चीन के CGTN ने ट्वीट कर बताया कि रूस की ओर से दुश्मन देशों की एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और जापान का नाम भी शामिल है. इसके अलावा EU के सदस्य सभी 27 देशों को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है. अमेरिका और ब्रिटेन लगातार यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस से नाराज चल रहे हैं। रूस पर लगा रखे हैं प्रतिबंध इस लिस्ट में कनाडा का भी नाम है साथ में ईयू के सदस्यों के अलावा स्विट्जरलैंड, अलबेरिया, आइसलैंड, नॉर्वे, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ताइवान को भी गैर मित्र देशों की सूची में डाला गया है। यह सभी ऐसे देश हैं जिन्होंने यूक्रेन से जंग की श

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह काजीपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह जिला अध्यक्ष राजेश सेठी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

चित्र
  राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह काजीपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह जिला अध्यक्ष  राजेश सेठी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेरठ । 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के बौद्ध ने की मंच का संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज  टॉक ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के  सर्वमान्य संस्थापक  सुनील जैनवाल  ने दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया उन्होंने मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा,  देश को अथवा समाज को अच्छी दिशा देने में मातृ शक्ति का अहम रोल होता है।हम सबके जीवन में माता ही हमारी प्रथम गुरु होती है। और वह जो संस्कार हमें बचपन में देती हैं वही संस्कार आगे चलकर हमारा कर्म बन जाता है। आज के परिवेश में सभी माता-पिता अपने बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा तो दे रहे हैं जो बहुत ही अच्छी बात है l लेकिन शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार छूट रहे हैं इसलिए हमें अपने बच्चों क

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फेकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम का नवां दिवस

चित्र
  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फेकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम का नवां दिवस मेरठ । 9 मार्च ( मेरठ खबर लाइव न्यूज )चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मान्यवर काशीराम शोध पीठ एवं इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन के सौजन्य से दिनांक 26.2..2022 से ’’सामाजिक एवं मानविकी विज्ञान में शोध प्रविधि एवं समंक विश्लेषण तकनीक’’ विषय पर आयोजित 14 दिवसीय फेकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम के नवें दिन आज दिनांक 9.3.2022 को प्रथम सत्र के रिसोर्स पर्सन प्रो0 मनोज मिश्रा, कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स, सलाले विश्वविद्यालय, फिचे, इथियोपिया ने प्रैटिक्स ऑन ईव्यूज-सॉफटवेयर’’ की व्यावहारिक जानकारी दी।  द्वितीय सत्र के रिसोर्स पर्सन प्रो0 जमाल अहमद सिद्दीकी डिपार्टमेंट एंड डिप्यूटी लाइब्रेरीज, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने ई-कन्टेंट पर पर अपना व्याख्यान दिया। साथ ही एक शोधार्थी व शोध-निर्देशक को शोध के समय क्या समस्याएं आती है, पर चर्चा की। उन्होंनें प्रतिभागियों को निसर्च के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शोध प्रक्रिया के दौरान सबसे कठिन कर्य समस्या की पहचान करना है।इन्होंने कैटलॉग व ई-बुक्स पोर्टल की जानकारी

डा.शल्या राज अंतर्राष्ट्रीय महिला उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित

चित्र
डा.शल्या राज अंतर्राष्ट्रीय महिला उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित मेरठ । 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) रेडियो नगीन 107.8 एफएम द्वारा आयोजित महिला दिवस के कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला उपलब्धि‘‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड रेडियो नगीन 107.8 एफएम के स्टेशन हेड कुँवर ज़ीशान ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज को प्रदान करते हुए सम्मानित किया।डा. शल्या राज को यह अवार्ड महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की उपलब्धि के सम्बन्ध में मिला। डा.शल्या राज देश में प्रभावशाली सशक्त महिला के रूप में यूथ आइकॉन बनकर उभर रही है जो महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रही है। डा. शल्या राज के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो ने उन्हें देश की सबसे सशक्त महिला की सूची में शुमार कर दिया है।सम्मान प्राप्त करने पर डा. शल्या राज ने रेडियो नगीन 107.8 एफएम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये उन्हें जागरूक करने के साथ प्रोत्

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ मे फ्रेशर पार्टी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक विभाग में संपन्न किया गया।

चित्र
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला  स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ मे फ्रेशर पार्टी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक विभाग में संपन्न किया गया। मेरठ । 9 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के इतिहास विभाग के तत्वावधान में दिनांक 8 मार्च को फ्रेशर्स पार्टी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक विभाग में संपन्न किया गया जिसमें समस्त छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के लिए सम्मान पाया । माडल के रूप में सुन्दर कलाकृतियों का निर्माण किया गया जिसमें प्रथम स्थान एम ए तृतीय सैमिस्टर की कुमारी सोनम को  प्राप्त हुआ । द्वितीय स्थान BA प्रथम वर्ष की विशाखा तथा तृतीय स्थान सृष्टि यादव को प्राप्त हुआ । इसके अतिरिक्त क्विज़ के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह द्वारा यह सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे । डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि छात्राओं के लिए सहभागिता उनको जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है और उनके सुन्द

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंख हौसलों की उड़ान संस्था द्वारा सेनेटरी नेपकिन का वितरण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं को लिए किया गया

चित्र
 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंख हौसलों की उड़ान संस्था द्वारा सेनेटरी नेपकिन का वितरण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं को लिए किया गया मेरठ । 9 मार्च ( मेरठ खबर लाइव न्यूज़ )अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंख हौसलों की उड़ान संस्था द्वारा रंगोली मंडप के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के लिए संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य की जानी मानी समाजिक संस्था "पंख, हौसलों की उड़ान" के द्वारा एक संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम जिसका विषय "महिलाओं का स्वस्थ्य समाज के निर्माण में भूमिका" का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कुराश एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की महासचिव सुश्री भावना शर्मा ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि स्वस्थ्य समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अतुलनीय है।विगत दिनों में केंद्र और राज्य सरकारों ने महिलाओं के उत्थान और समाज में उचित भागीदारी और सम्मान दिलाने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसमें स्वास्थ्य

मेरठ, रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने की कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना

चित्र
 मेरठ, रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने की  कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना मेरठ । 4 मार्च, ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) रक्षापुरम मेरठ में स्कूल के अंदर बच्चो ने स्वच्छ वातावरण के लिए और कोरोना को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बताया बच्चों में पढ़ाई को लेकर और स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह दिखा। अपने मित्रों के साथ बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। डॉयरेक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया शिक्षको एवं अभिभावकों में काफी उत्साह रहा, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है जिसे अब हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।