बुधवार, 9 मार्च 2022

डा.शल्या राज अंतर्राष्ट्रीय महिला उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित



डा.शल्या राज अंतर्राष्ट्रीय महिला उपलब्धि अवार्ड से सम्मानित










मेरठ। 9 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) रेडियो नगीन 107.8 एफएम द्वारा आयोजित महिला दिवस के कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला उपलब्धि‘‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह अवार्ड रेडियो नगीन 107.8 एफएम के स्टेशन हेड कुँवर ज़ीशान ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज को प्रदान करते हुए सम्मानित किया।डा. शल्या राज को यह अवार्ड महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की उपलब्धि के सम्बन्ध में मिला। डा.शल्या राज देश में प्रभावशाली सशक्त महिला के रूप में यूथ आइकॉन बनकर उभर रही है जो महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रही है। डा. शल्या राज के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो ने उन्हें देश की सबसे सशक्त महिला की सूची में शुमार कर दिया है।सम्मान प्राप्त करने पर डा. शल्या राज ने रेडियो नगीन 107.8 एफएम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये उन्हें जागरूक करने के साथ प्रोत्साहित करने की अति आवश्यकता है ताकि महिलाएं अपनी प्रतिभा साबित करके समाज एवं देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना के साथ विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित किये जा रहे है और इसमें विशेष रूप से छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय लैंगिक समानता को बल देने के साथ छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देशहित में योगदान देने के हेतु प्रेरित कर रहा है।

इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल डॉ जी.के. थपलियाल ने डॉ शल्या राज एवं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ शल्या राज सशक्त नारी के रूप में विश्वविद्यालय का नेतृत्व करके देश की महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य कर रही हैं।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ मे फ्रेशर पार्टी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक विभाग में संपन्न किया गया।






शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ मे फ्रेशर पार्टी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक विभाग में संपन्न किया गया।













मेरठ। 9 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के इतिहास विभाग के तत्वावधान में दिनांक 8 मार्च को फ्रेशर्स पार्टी तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक विभाग में संपन्न किया गया जिसमें समस्त छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के लिए सम्मान पाया । माडल के रूप में सुन्दर कलाकृतियों का निर्माण किया गया जिसमें प्रथम स्थान एम ए तृतीय सैमिस्टर की कुमारी सोनम को  प्राप्त हुआ । द्वितीय स्थान BA प्रथम वर्ष की विशाखा तथा तृतीय स्थान सृष्टि यादव को प्राप्त हुआ । इसके अतिरिक्त क्विज़ के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह द्वारा यह सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे । डॉक्टर अंजू सिंह ने कहा कि छात्राओं के लिए सहभागिता उनको जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है और उनके सुन्दर भविष्य का निर्माण करती है उन्होंने समस्त छात्राओं को शुभाशीष प्रदान किया ।फ्रेशर्स पार्टी में छात्राओं ने रैंप वॉक के द्वारा तथा प्रश्न उत्तर चरण में भी सहभागिता की और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया । निर्णायक मंडल की डॉक्टर गीता चौधरी तथा डॉक्टर मम्मी मोनिका चौधरी ने परिणाम घोषित किए जिसमें मिस फ्रेशर का ताज  कु अंजुम तथा मिस फ़ेयरवेल ताज कु शिवानी कश्यप के सर रहा ॥ इस अवसर पर इतिहास परिषद का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष कुमारी विनीता, उपाध्यक्ष कु अंशिका संयुक्त सचिव मिनी चौहान तथा सचिव के साथ सदस्य तनु BA की छात्रा रही कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनीता गोस्वामी तथा डॉक्टर राज कुमार सिंह ने किया और सभी का धन्यवाद कर भोज हेतु आमंत्रित किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंख हौसलों की उड़ान संस्था द्वारा सेनेटरी नेपकिन का वितरण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं को लिए किया गया

 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंख हौसलों की उड़ान संस्था द्वारा सेनेटरी नेपकिन का वितरण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं को लिए किया गया










मेरठ। 9 मार्च (मेरठ खबर लाइव न्यूज़ )अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पंख हौसलों की उड़ान संस्था द्वारा रंगोली मंडप के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के लिए संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य की जानी मानी समाजिक संस्था "पंख, हौसलों की उड़ान" के द्वारा एक संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम जिसका विषय "महिलाओं का स्वस्थ्य समाज के निर्माण में भूमिका" का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कुराश एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की महासचिव सुश्री भावना शर्मा ने उपरोक्त विषय पर अपने विचार रखते हुए बताया कि स्वस्थ्य समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अतुलनीय है।विगत दिनों में केंद्र और राज्य सरकारों ने महिलाओं के उत्थान और समाज में उचित भागीदारी और सम्मान दिलाने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की सरकार की नीतियों के कारण आज महिलाओं में शिक्षा का स्तर बढ़ा है।महिलाओं के शिक्षित होने से न केवल बालिका-शिक्षा को बढ़ावा मिला, बल्‍कि बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य और सर्वांगीण विकास में भी तेजी आई है। महिला साक्षरता से एक बात और सामने आई है कि इससे शिशु मृत्‍यु दर में गिरावट आ रही है और जनसंख्‍या नियंत्रण को भी बढ़ावा मिल रहा है। उपरोक्त कारणों के कारण मैं निःसंकोच कह सकती हूं की एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अद्भुत और अतुलनीय है, क्योंकि एक महिला सिर्फ एक महिला ही न होकर एक बेटी, एक बहन, एक बहु, एक माँ, एक सास भी होती है। अर्थात एक महिला को शिक्षित करके आप इतने सारे रूपों में उसे सम्पूर्णता प्रदान करते हैं| शिक्षित महिलाओं से ही स्वस्थ्य भारत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सैनेट्री नैपकिन का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमानी गुप्ता जी ने करते हुए बताया कि महिला संघर्ष, शक्ति और शिक्षा की प्रतिमूर्ति है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन नीलम राजपूत जी ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के सदस्यों आशु सिंह, नीलम राजपूत, हिमानी गुप्ता, कविता शर्मा, नैना वर्मा, प्रियंका, ममता, नीशू शर्मा, आकांक्षा मित्तल, अनुष्का मित्तल, राधिका राणा, रेनू, निधि गौड़, सोनाली पाहवा आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

मेरठ, रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने की कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना

 मेरठ, रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल के बच्चों ने की  कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना












मेरठ। 4 मार्च, ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) रक्षापुरम मेरठ में स्कूल के अंदर बच्चो ने स्वच्छ वातावरण के लिए और कोरोना को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली सिंह ने बताया बच्चों में पढ़ाई को लेकर और स्कूल आने को लेकर काफी उत्साह दिखा। अपने मित्रों के साथ बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। डॉयरेक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया शिक्षको एवं अभिभावकों में काफी उत्साह रहा, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है जिसे अब हम पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं।


शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वाधान में "ओ एम जी)एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ

 शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वाधान में "ओ एम जी)एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ












मेरठ। 4 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) शांति निकेतन विद्यापीठ के तत्वाधान में एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क का शुभारंभ उद्घघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुसुम जैन, मोहित जैन,  प्रियंका जैन, डॉ विशाल जैन, विनीता जैन, प्रधानाचार्य जिजिष जोसेफ, मो. पीयूष कौशिक आदि रहे।ओएमजी एडवेंचर एक्सट्रीम एटीवी पार्क स्टार्टिंग पॉइंट लिमिटेड राइड्स उपलब्ध है। यह पार्क शहर वासियों के सभी मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यहां अपने समय को अपने परिवार के साथ मनोरंजन कर भरपूर आनंद उठा सकते हैं। एवेंचर एटीवी पार्क में आकर अपनी छुट्टियों को अपने परिवार के साथ आकर और अधिक यादगार बनाएं। शांतिनिकेतन व सेंट जेवियर्स के सभी  विद्यार्थी  एटीवी गाड़ियों को चलाकर उत्साह और आनंद से झूम उठे। उन्होंने इन अपनी मस्ती भरे पलों को भरपूर आनंद उठाया।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन  एवं प्रधानाचार्य जिजीष जोसेफ जी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मेरठ वेस्टर्न रोड पर स्थित निखार सैलून का हुआ भव्य शुभारंभ

मेरठ वेस्टर्न रोड पर स्थित निखार सैलून का हुआ भव्य शुभारंभ











मेरठ। 04 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ वेस्टर्न रोड स्थित निखार सैलून का आज विजय ओब्रॉय ने फिता काटकर किया भव्य शुभारंभ विजय ओब्रॉय ने बताया कि  यह सैलून आम जनमानस की सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। यहां पर स्त्री और पुरुष दोनों ही अपना ब्यूटी पार्लर में कार्य करा सकते हैं ।उन्होंने बताया कि यह निखार सॉल्यूशन सैलून की तीसरी ब्रांच है।  इसमें और ब्यूटी पार्लर के मुताबिक काम से काम खर्चे पर बेहतरीन मेकअप किया जाता है। प्रीत ओब्रॉय, विजय ओब्रॉय भी मुख्यय रूप सेे मौजूद रहे।

मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई

मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई 


मेरठ। आज 4 मार्च 2022 को ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में डीएम मेरठ महोदय की अध्यक्षता में सिवालखास विधानसभा के प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जो प्रातः कालीन 10:00 बजे से शुरू हुई बैठक में 14 टेबलो पर होने वाली मतगणना के तहत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । जिसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट और उसके बाद चुनावी कार्मिकों की मतों की गणना की जाएगी और उसके बाद अन्य मतों की गणना की जाएगी मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक आइटम ज्वलनशील पदार्थ माचिस इत्यादि ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली मतगणना में विशेष तौर पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि कोई भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को एजेंट ना बनाया जाए मतगणना की प्रत्येक चरण में फाइनल रिपोर्ट पत्रकारों के माध्यम से प्रसारित कर दी जाएगी। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ से परहेज करें और विजय.जुलूस निकालने से भी परहेज करें ऐसी अपील भी की गई मतगणना और मतगणना स्थल के बाहर की सभी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड की जाएंगी। आज की बैठक में प्रत्याशियों में कुलदीप आम आदमी पार्टी जगदीश शर्मा कांग्रेस सहित अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...