बुधवार, 2 मार्च 2022

पी. एम मोदी ने पुतिन से फिर की बात, भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने पर हुई चर्चा

 

पी. एम मोदी ने पुतिन से फिर की बात, भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने पर हुई चर्चा










नई दिल्ली। 03 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए रूसी राष्‍ट्रपति से बात की है। बता दें कि पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीत पुतिन से दूसरी बार बात की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी को पुतिन से बातचीत में हिंसा को तत्काल समाप्त करने की अपील की थी।प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। दोनों ने यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की, विशेष रूप से खार्किव पर चर्चा की गई जहां कई भारतीय छात्र फंसे हैं। उन्होंने संघर्ष क्षेत्रों से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की। इससे पहले पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संकट पर पांचवी हाई लेवल मीटिंग भी की अध्यक्षता की।पांचवी हाई लेवल मीटिंग में एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा कई आला अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, रूस की तरफ से यूक्रेन के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाये जाने के बीच भारत ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द खारकीव छोड़ने की एडवाइजरी जारी की। एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई साधन नहीं मिले तो वहां से पैदल ही निकल जाएं।वहीं विदेश मंत्रालय ने बताया कि पहला परामर्श जारी होने के बाद से यूक्रेन की सीमा से करीब 17,000 भारतीय निकल गए हैं। उसने यह भी बताया कि भारतीयों को देश वापस लाने को लेकर चलाए जा रहे 'ऑपरेशन गंगा' अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में छह उड़ान भारत पहुंच चुकी हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से निकासी अभियान के तहत अब तक कुल 15 उड़ान भारत आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे मे 15 उड़ान निर्धारित की गई हैं जिनमें से कुछ रास्ते में हैं. इस अभियान में भारतीय वायु सेना को भी लगाया गया है।

दबंग युवक ने मजदूर के पेट में घोपा छुरा, घायल की किया मेडिकल रेफर।

 

दबंग युवक ने मजदूर के पेट में घोपा छुरा, घायल की किया मेडिकल रेफर।

मेरठ/सरधना 03 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मामूली बात पर दबंग ने मजदूर के पेट में छुरा घोंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सी.एच.सी भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। जानकारी के अनुसार गांव कपसाड का रहने वाला 24 वर्षीय युवक बृजमोहन उर्फ मव्वा बाल्मीकि गांव में ही राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता है। दोपहर वह खाना खाने के लिए अपने घर आया था। खाना खाने के बाद जब वह वापस काम पर जाने के लिए बाहर निकला तो गांव के ही रमेश उर्फ वांटेड पुत्र बालेश्वर तथा उसके साथ उसी का परिवारिक भाई नरेश भी खड़ा था। आरोप है कि जब बृजमोहन उनके करीब से गुजरा तो नरेश ने उस पर  टिप्पणी करते हुए कहा कि घूम कर क्यों चल रहा है जिस पर बृजमोहन ने कहा कि मैं घूम नहीं रहा है बल्कि अपने काम पर जा रहा है इतनी देर में आरोपी रमेश ने अपनी आंटी से छुरा निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया जिससे बृजमोहन घायल होकर वहीं गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस पर फोन किया। लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची तो गांव के बीडीसी सदस्य  संजय उर्फ बॉबी ने अपनी निजी कार से घायल को सरधना सीएससी तक पहुंचाया। सी.एस.सी पर घायल को प्राथमिक उपचार देकर मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। उधर आरोपी घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायल को मेडिकल भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

पांच दिन से बंकर में फंसे मेरठ के आर्यन

 

पांच दिन से बंकर में फंसे मेरठ के आर्यन।

मेरठ। 03 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) गांधी नगर का रहने वाला एम.बी.बी.एस का छात्र यूक्रेन के खारकीव में 100 अन्य भारतीय छात्रों के साथ फंसा हुआ है। उसने परिजनों को वीडियो भेजकर जान बचाने की गुहार लगाई है। वह पांच दिन से बंकर में छिपे हुए थे। मंगलवार सुबह खारकीव से लवीव तक जाने वाली मेट्रो ट्रेन में सवार हुए। यहां से पोलैंड बार्डर रवाना होंगे। उसने कहा कि रास्ते में बमबारी व फायरिंग हो रही है। वहीं परिजन बेटे की वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रहने वाले नवदीप कुमार का बेटा आर्यनदीप 21 फरवरी को एम.बी.बी.एस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई के लिए यूक्रेन रवाना हुआ था। रात उसने परिवार को एक वीडियो भेजा। इसमें बताया कि बंकर के बाहर मिसाइलें दागी जा रही हैं। रूसी सेना ने गैस की पाइपलाइन काट दी है। उन्होंने कहा कि खारकीव से पोलैंड बार्डर 18 सौ किलोमीटर दूर है। आर्यनदीप ने बताया कि यूक्रेन सरकार ने सोमवार को पांच दिन बाद कर्फ्यू में ढील दी थी। पोलैंड बार्डर तक पहुंचने के लिए करीब 24 से 36 घंटे का समय लगेगा। वहीं आर्यनदीप सिंह की मां अर्चना सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। वह भगवान से बेटे के सही सलामत वापस आने की प्रार्थना कर रही हैं।

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार ने महा शिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई


 वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार ने महा शिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई












मेरठ। 3 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सुबह रजबपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी हजारों कावड़ियों की भीड़ के साथ भगवान शिव को गंगाजल, गन्ने का रस,  मधु( शहद) दूध, दही, बेलपत्र, बेर, भांग, धतूरा, आदि अर्पित कर पूरे वेंकटेश्वर समूह  साथ-साथ पूरे देश के लिए सुख शांति एवं सफलता की कामना की गई। इसके बाद मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दीपक अग्रवाल एवं उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका राठौर द्वारा आयोजित भगवान आशुतोष के महापूजन रुद्राभिषेक के आयोजन में सम्मिलित होकर भगवान आशुतोष की आराधना की गई, एवं पूरे वेंकटेश्वरा समूह/परिवार के लिए सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ राजीव रंजन तिवारी, एनेस्थीसिया विभाग के  डॉ अवधेश शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, डॉक्टर शिवम, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीण कौशिक, एसएस बघेल, जीडी कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे ऐसी हम कामना करते हैं। हर हर महादेव ,ओम नमः शिवाय, जय श्री वेंकटेश्वरा।

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया


वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया











मेरठ। 3 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जो अमरोहा स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता समारोह रहा। जिसमें वी जी आई मेरठ के छात्र प्रीति, हर्ष, अमन, स्नेहा, हर्षिता, हिमांशु, सुमित पुंडीर, अमृता इन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से प्रीति व हर्ष स्मार्ट सिटी मॉडल में प्रथम,अमन व स्नेहा वीआर बॉक्स मॉडल द्वितीय तथा हर्ष ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट मॉडल तृतीय पद पर रहे वीजीआई के सभी छात्र छात्राओं को कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव ,डीन एकेडमिक /रजिस्ट्रार डॉ रवि शंकर, एस वी यू फैकेल्टी ललित कुमार, आंचल चौधरी,मनोज चौहान ने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अंकित कौशल, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

जो बाइडेन की रूस को खुली चेतावनी, कहा- हमारा लड़ने का कोई इरादा नहीं, लेकिन नाटो क्षेत्र की रक्षा के लिए

 

जो बाइडेन की रूस को खुली चेतावनी, कहा- हमारा लड़ने का कोई इरादा नहीं, लेकिन नाटो क्षेत्र की रक्षा के लिए








वाशिंगटन। 23 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) रूस यूक्रेन के बीच संकट लगातार गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने तो अपने संबोधन में यहां तक कहा है कि रूस, यूक्रेन पर पूरे प्रभाव से आक्रमण करने के अंतिम बिंदु पर है और संभव है कि वह अगले 24 घंटे में यूक्रेन पर हमला कर दे। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कड़े शब्दों में रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'रूस से लड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हालांकि हम एक अचूक संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेगा।'उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू करने के लिए बहुत आगे जाने के लिए तैयार है। बता दें कि बार-बार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रूस की फौज यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है, हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले अलगाववादियों की यूक्रेन की सेना पर हमले की बात सामने आई थी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी।

राजस्थान में विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट पेश होने के बाद 200 MLA's को मिले आईफोन 13

 

राजस्थान में विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट पेश होने के बाद 200 MLA's को मिले आईफोन 13





जयपुर। फरवरी 23 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूजराजस्थान विधानसभा में बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को गहलोत सरकार की ओर से तोहफे के रूप में आईफोन 13 दिया गया। राज्य सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब विधायकों को तोहफा दिया गया है। पिछले साल भी विधायकों को बजट पेश होने के बाद आईपैड दिए गए थे।

2 करोड़ रुपए तक का आया कुल खर्च

आपको बता दें कि आमतौर पर राज्य विधानसभा के अंदर बजट पेश होने के बाद विधायकों को बजट की एक कॉपी ब्रीफकेस में दी जाती है, जब वे सदन से बाहर निकलते हैं। लेकिन इस बार तो राजस्थान सरकार ने आईफोन गिफ्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। तोहफे के रूप में दिए गए एक आईफोन 13 की कीमत 75 हजार रुपए से लेकर 1 लाख के बीच है। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का इस काम पर करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...