बुधवार, 2 मार्च 2022

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार ने महा शिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई


 वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार ने महा शिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई












मेरठ। 3 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सुबह रजबपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी हजारों कावड़ियों की भीड़ के साथ भगवान शिव को गंगाजल, गन्ने का रस,  मधु( शहद) दूध, दही, बेलपत्र, बेर, भांग, धतूरा, आदि अर्पित कर पूरे वेंकटेश्वर समूह  साथ-साथ पूरे देश के लिए सुख शांति एवं सफलता की कामना की गई। इसके बाद मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दीपक अग्रवाल एवं उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका राठौर द्वारा आयोजित भगवान आशुतोष के महापूजन रुद्राभिषेक के आयोजन में सम्मिलित होकर भगवान आशुतोष की आराधना की गई, एवं पूरे वेंकटेश्वरा समूह/परिवार के लिए सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ राजीव रंजन तिवारी, एनेस्थीसिया विभाग के  डॉ अवधेश शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, डॉक्टर शिवम, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीण कौशिक, एसएस बघेल, जीडी कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे ऐसी हम कामना करते हैं। हर हर महादेव ,ओम नमः शिवाय, जय श्री वेंकटेश्वरा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...