बुधवार, 2 मार्च 2022

वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार ने महा शिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई


 वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार ने महा शिवरात्रि बड़े धूम धाम से मनाई












मेरठ। 3 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सुबह रजबपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ी हजारों कावड़ियों की भीड़ के साथ भगवान शिव को गंगाजल, गन्ने का रस,  मधु( शहद) दूध, दही, बेलपत्र, बेर, भांग, धतूरा, आदि अर्पित कर पूरे वेंकटेश्वर समूह  साथ-साथ पूरे देश के लिए सुख शांति एवं सफलता की कामना की गई। इसके बाद मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ दीपक अग्रवाल एवं उनकी पत्नी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका राठौर द्वारा आयोजित भगवान आशुतोष के महापूजन रुद्राभिषेक के आयोजन में सम्मिलित होकर भगवान आशुतोष की आराधना की गई, एवं पूरे वेंकटेश्वरा समूह/परिवार के लिए सफलता की कामना की गई। इस अवसर पर मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ राजीव रंजन तिवारी, एनेस्थीसिया विभाग के  डॉ अवधेश शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, डॉक्टर शिवम, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रवीण कौशिक, एसएस बघेल, जीडी कटियार आदि लोग उपस्थित रहे। भगवान शिव की कृपा हम सभी पर बनी रहे ऐसी हम कामना करते हैं। हर हर महादेव ,ओम नमः शिवाय, जय श्री वेंकटेश्वरा।

वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया


वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया











मेरठ। 3 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जो अमरोहा स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता समारोह रहा। जिसमें वी जी आई मेरठ के छात्र प्रीति, हर्ष, अमन, स्नेहा, हर्षिता, हिमांशु, सुमित पुंडीर, अमृता इन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से प्रीति व हर्ष स्मार्ट सिटी मॉडल में प्रथम,अमन व स्नेहा वीआर बॉक्स मॉडल द्वितीय तथा हर्ष ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट मॉडल तृतीय पद पर रहे वीजीआई के सभी छात्र छात्राओं को कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव ,डीन एकेडमिक /रजिस्ट्रार डॉ रवि शंकर, एस वी यू फैकेल्टी ललित कुमार, आंचल चौधरी,मनोज चौहान ने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अंकित कौशल, दीपक कुमार, बृजपाल सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।

बुधवार, 23 फ़रवरी 2022

जो बाइडेन की रूस को खुली चेतावनी, कहा- हमारा लड़ने का कोई इरादा नहीं, लेकिन नाटो क्षेत्र की रक्षा के लिए

 

जो बाइडेन की रूस को खुली चेतावनी, कहा- हमारा लड़ने का कोई इरादा नहीं, लेकिन नाटो क्षेत्र की रक्षा के लिए








वाशिंगटन। 23 फरवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) रूस यूक्रेन के बीच संकट लगातार गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने तो अपने संबोधन में यहां तक कहा है कि रूस, यूक्रेन पर पूरे प्रभाव से आक्रमण करने के अंतिम बिंदु पर है और संभव है कि वह अगले 24 घंटे में यूक्रेन पर हमला कर दे। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कड़े शब्दों में रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, 'रूस से लड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हालांकि हम एक अचूक संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेगा।'उन्होंने आगे कहा कि हमारा मानना है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू करने के लिए बहुत आगे जाने के लिए तैयार है। बता दें कि बार-बार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रूस की फौज यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है, हालांकि इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले अलगाववादियों की यूक्रेन की सेना पर हमले की बात सामने आई थी, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी।

राजस्थान में विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट पेश होने के बाद 200 MLA's को मिले आईफोन 13

 

राजस्थान में विधायकों की बल्ले-बल्ले, बजट पेश होने के बाद 200 MLA's को मिले आईफोन 13





जयपुर। फरवरी 23 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूजराजस्थान विधानसभा में बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया। बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को गहलोत सरकार की ओर से तोहफे के रूप में आईफोन 13 दिया गया। राज्य सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब विधायकों को तोहफा दिया गया है। पिछले साल भी विधायकों को बजट पेश होने के बाद आईपैड दिए गए थे।

2 करोड़ रुपए तक का आया कुल खर्च

आपको बता दें कि आमतौर पर राज्य विधानसभा के अंदर बजट पेश होने के बाद विधायकों को बजट की एक कॉपी ब्रीफकेस में दी जाती है, जब वे सदन से बाहर निकलते हैं। लेकिन इस बार तो राजस्थान सरकार ने आईफोन गिफ्ट कर सभी को हैरान कर दिया है। तोहफे के रूप में दिए गए एक आईफोन 13 की कीमत 75 हजार रुपए से लेकर 1 लाख के बीच है। जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार का इस काम पर करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए खर्च हुआ है।

यूक्रेन संकट पर अपने ही पड़ोस में घिर गया चीन, बोला-ताइवान से कोई तुलना नहीं

 

यूक्रेन संकट पर अपने ही पड़ोस में घिर गया चीन, बोला-ताइवान से कोई तुलना नहीं





बीजिंग। 23 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) यूक्रेन संकट पर चीन एक तरह से रूस की तरफदारी करने में लगा हुआ है। लेकिन, जब ताइवान से यह मसला उठा तो चीन के शासकों का दिमाग ठनक गया। उसने तुरंत ही कहना शरू कर दिया कि यूक्रेन और ताइवान के बीच में कोई तुलना ही नहीं है। गौरतलब है कि चीन ताइवान पर अपना अधिकार जताता रहा है और जबरन कब्जा करने की धौंस भी दिखाता है। आए दिन चीन के फाइटर जेट भी ताइवान की वायुसेना में घुसपैठ की कोशिश करते हैं, लेकिन पड़ोसी मुल्क ताइवान भी उसे मुंहतोड़ जवाब देने में कभी पीछे नहीं रहता है। बुधवार को फिर से दोनों देशों के बीच का यह विवाद सुर्खियों में आ गया और चीन ने अपनी दलीलें देने की कोशिशें की हैं।

ताइवान यूक्रेन नहीं है- चीन

यूक्रेन संकट से ताइवान की तुलना को लेकर चीन घबरा गया है। उसने यूक्रेन में जारी संकट और स्वशासित और लोकतांत्रिक ताइवान पर अपने दावे को लेकर हो रही तुलना को खारिज करते हुए बुधवार को कहा है कि द्वीप (ताइवान) 'यूक्रेन नहीं' है और वह हमेशा ही मेनलैंड (चीन) का अविभाज्य अंग रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'ताइवान यूक्रेन नहीं है। ताइवान हमेशा से चीन का अविभाज्य अंग रहा है। यह निर्विवाद, कानूनी और ऐतिहासिक तथ्य है।' चीन के प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान का मुद्दा गृहयुद्ध से बचा हुआ है, लेकिन चीन की अखंडता से कभी समझौता नहीं होना चाहिए और न ही कभी समझौता किया गया है।

यूक्रेन की परिस्थितियों को समझने की जरूरत-चीन

चीन ने रूस के यूक्रेन को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर उसपर राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को नजरअंदाज करने के लग रहे आरोपों के बारे में कहा कि जो उसके (चीन के) बारे में ऐसा कह रहे हैं, वो 'या तो गुप्त उद्देश्यों से प्रेरित हैं या जानबूझकर तोड़-मरोड़कर या चीन की गलत व्याख्या कर रहे हैं।' उसने कहा है कि इस संकट का शांतिपूर्ण हल निकालने के लिए यूक्रेन की परिस्थितियों को समझकर इसका निपटारा करने की आवश्यकता है।

प्रियंका गांधी का तंज, कहा 'CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते'?

 

प्रियंका गांधी का तंज, कहा 'CM योगी यूपी में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत क्यों नहीं बताते'?





लखनऊ। 23 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकवाद पर बात कर रही हैं और बेरोजगारी, महंगाई, महिला सशक्तिकरण और छोटे किसानों और कारोबारियों की मदद जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अन्य पार्टियां आवारा मवेशियों और महिलाओं के मुद्दों को, इन पर कांग्रेस द्वारा चुनाव अभियान में बोलने के बाद उठा रही हैं।प्रियंका गांधी ने कहा, "सपा और बीजेपी जैसी पार्टियां महंगाई कम करने, रोजगार देने, महिलाओं के सशक्तिकरण, छोटे और मझोले स्तर के कारोबारियों और किसानों की बेहतर कमाई में मदद करने के मुद्दों पर से ध्यान लगातार भटका रही हैं।"उन्होंने कहा कि ये मुद्दे चुनाव के दौरान प्रमुख मुद्दे होने चाहिए लेकिन वे (बीजेपी और सपा) आतंकवाद पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ये दल लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं पर केवल दबाव में बात कर रहे हैं।

योगी प्रतिशत में बात करना पसंद करते हैं

कांग्रेस महासचिव ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से यह मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आवारा पशुओं के मुद्दे को साल 2019 से उठा रही है और अपने चुनावी घोषणा पत्र में मुआवजा देने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा, "चुनाव करीब होने की वजह से अचानक प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि उन्हें सूचित किया गया कि यह बड़ा मुद्दा है - सच में? पूरे उत्तर भारत में सालों से आवारा मवेशियों के कारण लोग नुकसान उठा रहे हैं और उन्हें अब यह समस्या पता चली है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से आतंकवाद पर व्याख्यान देते हैं और प्रतिशत में बात करते हैं। प्रियंका ने कहा, "योगी चुनाव के चौथे चरण के दौरान, आज आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा क्यों कर रहे हैं? जब वह सार्वजनिक रूप से आतंकवाद पर व्याख्यान दे रहे थे और 80 प्रतिशत और 20 प्रतिशत का तर्क दे रहे थे, तब क्या उन्हें इस समस्या की जानकारी नहीं थी? उन्होंने कहा "वह (योगी) प्रतिशत में बात करना पसंद करते हैं, वह गत पांच साल से मुख्यमंत्री हैं। वह उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का प्रतिशत हमें क्यों नहीं बताते?"

शहर की सफाई व्यवस्था व टूटी सड़को के सम्बन्ध में मेरठ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने अपने समर्थको के साथ नगर निगम को ज्ञापन दिया।

 शहर की सफाई व्यवस्था व टूटी सड़को के सम्बन्ध में मेरठ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल ने अपने समर्थको के साथ नगर निगम को ज्ञापन दिया।








मेरठ। 23 फ़रवरी ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) शहर में इस समय सड़कों की हालत बदतर हो रही है जगह-जगह गढ्ढे हो हरे हैं, सड़कें टूटी हुई है, जिस कारण से हादसे हो रहे हैं। जली कोठी, खैर नगर, मकबरा अब्बू, रेलवे रोड, थापर नगर इत्यादि क्षेत्रों में सड़के टूटी हुई है ,जिससे एक्सिडेन्ट हो रहे हैं। सड़के खराब होने के करण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में हमारे पदाधिकारियों ने कई बार शासन-प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। शहर की सफाई व्यवस्था भी बहुत ही खराब हालत में है आपके सुपरवाईजर व कर्मचारी मौन बने हुए है कोई अपनी जिम्मेदारी से कार्य ही नही करना चाहता है।  मेरठ व्यापार मण्डल आपसे उम्मीद करता है कि आप उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगे अन्यथा यदि समस्याओं का समाधान नही होता है आज की तिथि से 15 दिनों में कार्य आरम्भ नही किया जाता है तो मेरठ व्यापार मण्डल अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में - जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल, जिशान अहदम, कुशान गोयल, शैन्की वर्मा, रोहित शर्मा, मौ० शोएब, शाबाज, फिरोज खान, सलीम चौहान, फुरकान अलवी, निसार अहमद, वसीम, सुहेल प्रधान, अलाउद्दीन प्रधान, यशराज गुप्ता, ओम प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...