मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

राधा गोविंद हॉस्पिटल ने किया फ्री ओ.पी.डी ऐलान।

 

राधा गोविंद हॉस्पिटल ने किया फ्री ओ.पी.डी ऐलान।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मेरठ में स्थित राधा गोविंद हॉस्पिटल में फ्री ओ.पी.डी करने का ऐलान किया है। ऐसे में जहां हर डॉक्टर और हॉस्पिटल इतनी महंगाई कर रहे हैं इतनी बड़ी महामारी के बीच से अभी लोग सुरक्षित नहीं हैं। वही राधा गोविंद हॉस्पिटल ने कुशल डॉक्टर द्वारा 10:00 से 2:00 तक फ्री ओ.पी.डी कर दी है। अनुयोगीपुरम गढ़ रोड मेरठ में स्थिति यह है राधा गोविंद हॉस्पिटल जिसका प्रचार बड़ी जोरो के साथ चल रहा है। फ्री ओ.पी.डी करे जाने से लोगों में बहुत ही उत्साह है। राधा गोविंद हॉस्पिटल द्वारा सभी को एक समान मानते हुए फ्री ओ.पी.डी के विषय पर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

सेल्फी ने ले ली चार युवकों की जान।

 

सेल्फी ने ले ली चार युवकों की जान।

रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए युवक।


गुरुग्राम। (एजेंसी) 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जन शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि चार युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल से ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। शवों की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। घटना मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे हुई। शव क्षत-विक्षत होने से पहचान करने में परेशानी हो रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामलकी जांच कर रही है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

 

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

मेरठ/सरधना।15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना सरधना क्षेत्र के मुल्हेड़ा गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पी.एम के लिए भेज दिया है।सरधना के मुल्हेडा गांव में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर शाम की है जब प्रिंस बागड़ी नामक युवक ने कमरे का दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया। घटना के समय वह घर में अकेला था। पंखे में रस्सी बांधकर उसने मौत को गले लगा लिया। कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके शव को नीचे उतारा गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रिंस शोभायात्रा में झांकी निकलने के काम से जुड़ा था। चर्चा है कि वह अपने साथ काम करने वाली एक लड़की से परिजनों की मर्जी के बैगर शादी करना चाहता था। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात को लेकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

 

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ । 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव  न्यूज) थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास से मु.अ.सं-0567/2021 धारा 376/504/506/507 भादवि मे वांछित अभियुक्त सुमित सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी नि.किठौली थाना जानी मेरठको गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

सुमित सैनी पुत्र कृष्णपाल सैनी नि.किठौली थाना जानी मेरठ।

घटना स्थल व गिरफ्तारी का समय व दिनांक:

रोहटा रोड फ्लाईओवर के पास, समय 19.10 बजे, दिनांक-14/02/2022

अभियुक्त अमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:

1.मु.अ.स 567/2021 धारा 376/504/506/507 भादवि थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.उ.नि अशोक कुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

2.मुख्य आरक्षी 121 उमेश कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ।

3.मुख्य आरक्षी 475 शान्तुल कुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

दहेज के लिए मारपीट करने का लगाया आरोप।

 

दहेज के लिए मारपीट करने का लगाया आरोप।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आसमा पुत्री अनीस निवासी मोहल्ला आजादनगर ने थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न का आरोप लगाया है।  तहरीर में बताया गया कि उसका विवाह 25 मई 2020 को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था। शादी में प्रार्थनी के घर वालों ने करीब पांच लाख रुपये खर्च किए थे। इसके साथ-साथ जरूरत का सभी सामान दिया था। शादी के बाद से ही प्रार्थनी के ससुराल वाले पति नदीम, ससुर सुक्का, सास जमीला, जेठ भूरा व हाजी मोमीन, जेठानी सानिया उर्फ भूरी व श्रीमति हज्जन शादी में दिए गए सामान से खुश नहीं थे, और दहेज में बाइक की मांग करने लगे। करीब एक सास बाद दहेज की बाबत उपरोक्त सभी लोगो ने मारपीट की। जिस कारण उसके पेट पल रहे बच्चे को काफी चोटें आईं। जिसका इलाज उसने इरफान डॉक्टर सरधना के यहां कराया था। चोटों के कारण उसका गर्भपात हो गया। इसके पश्चात समझौते के आधार पर उसको उसकी ससुराल वाले ले गए थे।

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

 

थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ। 15 फरवरी (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा गस्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सरधना रोड पर डिवाईडर रोड के पास से अभियुक्त गौरव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम मिश्रीपुर थाना फलावदा जिला मेरठ को एक अदद तमन्चा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध मे थाना कंकरखेडा पर मु.अ.सं-84/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

गौरव पुत्र महीपाल निवासी ग्राम मिश्रीपुर थाना फलावदा जिला मेरठ।

घटना स्थल व गिरफ्तारी का समय व दिनांक:

सरधना रोड पर डिवाईडर रोड के पास, समय 09.30 बजे, दिनांक-15/02/2022

बरामदगी:

एक अदद तमन्चा 315 बोर 

अभियुक्त अमन उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:

1.मु.अ.स 84/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

1.उ.नि सतीश कुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

2.आरक्षी 2540 नितिन कुमार थाना कंकरखेडा मेरठ।

3.आरक्षी 187 राजकुमार थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।

सर्विलांस टीम व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गैंस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा,03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 51 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 तमंचे मय कारतूस बरामद ।



सर्विलांस टीम व थाना मेडिकल पुलिस द्वारा गैंस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा,03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 लाख 51 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 03 तमंचे मय कारतूस बरामद ।



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना मेडिकल पर वादी द्वारा थाने पर आकर तहरीरी सूचना दी, कि मोटरसाईकिल सवार दो लड़के अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के नौकर विकास कुमार की स्कूटी को गिराकर बैग में रखे 3,41,920/- रुपये छीनकर ले जाने के सम्बंध में मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । जिसकी विवेचना के दौरान थाना मेडिकल पुलिस तथा सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान प्रवेश विहार आउटर के पास से अभियुक्तगण 1. विशाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नं0 4 लक्ष्मण पुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ 2. पंकज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ 3. निशान्त पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ को नाजायज तमंचा कारतूस, मोटरसाईकिल तथा घटना में लूटे गये 2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

पूछताछ का विवरणः  पूछताछ पर अभियुक्त विशाल पुत्र अजीत सिंह द्वारा बताया गया कि अब से लगभग 6 वर्ष पहले मै चेतना गैस एजेन्सी में काम करता था लेकिन एजेन्सी के मैनेजर का व्यवहार ठीक न होने के कारण मैने वहां से नौकरी छोड दी थी । पंकज पुत्र सुरेश तथा विशाल हम दोनो साथ में क्रिकेट खेलते थे । इसलिए दोनों में अच्छी दोस्ती थी,विशाल को जानकारी थी कि चेतना गैस एजेन्सी का कैशियर प्रतिदिन अच्छा खासा कैस लेकर जाता है । इस बारे में उसने अपने दोस्त पंकज को बताया था । पकज ने विशाल को अपने गांव के धमेन्द्र उर्फ फुल्लू पुत्र ब्रजलाल तथा दोस्त निशान्त से मिलवाया था तब चोरों ने मिलकर गैस एजेन्सी के कैशियर से कलैक्शन का पैसा लूटने की योजना बनायी थी । चारों ने मिलकर गाजियाबाद से एक प्लसर मोटर साईकिल चुराई थी । घटना करने से पहले दिनांक  02/02/2022 को इसी चोरी की काली पल्सर से विशाल तथा धर्मेन्द्र उर्फ फुल्लू व पंकज रैकी करने के लिये चेतना गैस एजेन्सी के पास आये थे और एजेन्सी के कर्मचारी को पैसा ले जाने का समय नोट कर लिया था । उसके बाद दिनांक  04/02/2022 को चारों पुनः रैकी करने के लिए आये थे । जब अभियुक्तगण को कैश ले जाने वाले कर्मचारी और उसके टाईम से कन्फर्म हो गये तो दिनांक 08/02/2022 को कुटी चैराहे के पास सर्विस रोड पर पकंज तथा निशान्त ने गैस एजेन्सी के कर्मचारी की स्कूटी रूकवाकर पैसो का थैला छीन लिया था । विशाल तथा धर्मन्द्र उर्फ फुल्लू मोटर साईकिल लेकर सडक के दूसरी तरफ खडे हुए थे । लूट करने के बाद चारों बदमाश मोटरसाईकिलों से भाग गये थे । सुभारती मैडिकल कालेज के पास जाकर हमने पैसे गिने थे उनको कुल 2,80,900/-(02लाख 80 हजार नौ सौ रुपये)  मिले थे । विशाल को 55 हजार रूप्ये, निशान्त को 20 हजार रूप्ये तथा पकज को 1,80,000/-रूपये दिये थे बाकी पैसा धर्मेन्द्र ने अपने पास रख लिया था और कहा था कि बाद में हिसाब किताब कर लेगे । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

1. विशाल पुत्र अजीत सिंह निवासी गली नं0 4 लक्ष्मण पुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ ।

2. पंकज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर जनपद मेरठ ।

3. निशान्त पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम बाफर थाना जानी जनपद मेरठ 

अभियुक्त निशान्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 457/2020 धारा 354//354ग/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट अधिनियम थाना जानी जनपद मेरठ ।

2. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

3. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

अभियुक्त विशाल का आपराधिक इतिहास 

1. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414  भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 59/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

अभियुक्त पंकज का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 51/2022 धारा 392/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

2. मु0अ0सं0 58/2022 धारा 414 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

3. मु0अ0सं0 60/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मैडिकल जनपद मेरठ । 

बरामदगी का विवरणः 

1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।

2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

3. 01 अदद मो0सा0 चोरी की (घटना में प्रयुक्त) ।

4. 2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) घटना में लूटे गये।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

1) प्रभारी निरीक्षक श्री सन्तशरण सिंह थाना मेडिकल मेरठ ।

2) उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम मेरठ ।

3) उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री सर्विलांस टीम मेरठ ।

4) उ0नि0 श्री सोनू कुमार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

5) उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार थाना मैडिकल जनपद मेरठ ।

6) है0का0 1163 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम मेरठ ।

7) है0का0 928 ब्रहमजीत सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

8) है0का0 946 शहनवाज सर्विलांस टीम मेरठ ।

9) है0का0 376 रामकिशन थाना मेडिकल जनपद मेरठ ।

10) का0 431 राहुल कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

11) का0 244 अमित कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

12) का0 1157 दीपक कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।

13) का0 2032 मनवीर सिंह सर्विलांस टीम मेरठ ।

14) का0 3302 शिवम राठी थाना मेडिकल मेरठ ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...