बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

यज्ञ से बढ़ता है सुख सौभाग्य - ठा. विक्रम सिंह


यज्ञ से बढ़ता है सुख सौभाग्य - ठा. विक्रम सिंह

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ 













मेरठ।कन्या गुरुकुल झिटकरी-भामोरी में अमावस्या के उपलक्ष्य में मासिक सत्संग किया गया। सत्संग का आरम्भ आचार्या आदेश शास्त्री के द्वारा देवयज्ञ से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनु संस्कृति संस्थान के संस्थापक दानश्रेष्ठी ठा. विक्रम सिंह (दिल्ली) ने कहा कि यज्ञ हमारी वैदिक संस्कृति का एक मुख्य आधारस्तम्भ है। यज्ञ करने वाले मनुष्यों के घर धन-धान्य और सौभाग्य से परिपूर्ण रहता है क्योंकि देवयज्ञ करने से तीन कार्य सम्पादित होते हैं, एक देवपूजा, दूसरा सत्संग और तीसरा है दान, इन तीनों का मनुष्य के जीवन मे सुख - शांति स्थापित कराने में अत्यधिक महत्व है। अतः सभी को प्राचीनकाल की भांति अब पुनः से बड़े बड़े यज्ञों के आयोजन करने चाहिए। इस अवसर पर ठा. विक्रम सिंह जी के द्वारा गुरुकुल के अंत:वासियों को कम्बल भी वितरित किये गए। साथ ही डॉ कपिल आचार्य ने कहा कि परोपकार की सर्वोत्तम विधि का नाम यज्ञ है। क्योंकि यज्ञ की सुगन्धी अनेक प्राणियों तक पहुंचती है, वे प्राणी उस सुगन्धी को पाकर आनन्दित होते हैं। यज्ञकर्ता भी अपने यज्ञीय सत्कर्म से सुख अनुभव करता है। सुगन्धी प्राप्त करने वाले प्राणी यागिक को नही जानते और न ही यागिक उन्हें जानता है। फिर भी परोपकार हो रहा है और वह भी निष्काम। इसलिए हमें यज्ञ की शरण मे आना चाहिए। यज्ञ की आचार्या आदेश शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को निरंतर यज्ञीय कर्म करते हुए  परमात्मा को धन्यवाद देते रहना चाहिए। क्योंकि जो भी उत्तम साधन आज हम मनुष्यों के पास है, वो सब परमात्मा प्रदत्त है, अतः कभी परमात्मा को नही भूलना चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज श्रधापुरी कंकरखेड़ा के मंत्री यशपालसिंह आर्य और ऋषिपाल जी आर्य सपत्नीक यजमान रहे। भोजन प्रसाद की व्यवस्था यशपालसिंह आर्य की तरफ से रही। राजपाल सिंह आर्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अशोक प्रधान, करमराम,  सुधीर आर्य झिटकरी, विजयपाल सलावा, मास्टर सुरेंद्र छुर, शारदा माता भमोरी, रेखा शर्मा, ओमसिंह कपसाड़, डॉ कालीचरण राड़धना, राकेश आर्य, विवेक आर्य कुशावली, विद्यासागर आर्य, भीष्म आर्य, महिमा आर्या, कविता आर्या, वैष्णवी आर्या, पवन त्यागी आदि उपस्थित रहे।

"03 लाख 01 हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद"



"03 लाख 01 हजार रूपये नगद, इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04 इंच, ATM काटने के उपकरण बरामद"

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मुजफ्फरनगर।अवगत कराना है कि दिनांक 24.01.22 की रात्रि मे अज्ञात बदमाशो द्वारा जानसठ रोड पर लगे TATA INDICASH को काट कर ए.टी.एम में से पैसे चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के त्वरित अनारण हेतु थाना नई मंडी पुलिस टीम गठित की गयी।

आज दि. 02.02.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ए.टी.एम काटकर पैसे चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए भोपा पुल के पास से  02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया 

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः-

1. प्रशान्त पाठक पुत्र रमेश चन्द्र पाठक निवासी गोरा थाना अमानगंज जनपद पन्ना, मध्यप्रदेश।

2. प्रशान्त गौतम मोहरे पुत्र गौतम मोहरे निवासी सरौला थाना कोतवाली उसमानाबाद जनपद उसमानाबाद, महाराष्ट्र।


बरामदगीः-

1.    03 लाख 01 हजार रूपये (चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)

2. ATM काटने/चोरी करने के उपकरण  (इलैक्ट्रिक ग्राण्डर 04इंच, 01 पेचकस, तार काटने के लिए कटर, बिजली का तार तथा 01 छोटी टोर्च आदि।

नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त प्रशांत पाठक सन 2020 में एटीएम काटने केस में थाना मंदिर हसौद जनपद रायपुर, छत्तीसगढ़ से जेल जा चुका है, यह गैंग उत्तरप्रदेश के मेरठ, बागपत आदि अन्य राज्य (छत्तीगढ, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश) में ए.टी.एम. काटकर पैसा चोरी करने जैसी घटना को अन्जाम दे चुके है। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड का पांचली गांव में किया जनसमपर्क हुआ भव्य स्वागत मिला जनता का अपार सहयोग

भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड का पांचली गांव में किया जनसमपर्क  हुआ भव्य स्वागत मिला जनता का अपार सहयोग

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ।भारतीय मतदाता संघ सर्मथित उम्मीदवार नसीम प्रधान जसड पाँचली गाँव में वोट और सर्पोट माँगते हुये इस दौरान सैकडों की संख्या में क्षेत्र के लोग साथ रहे नसीम प्रधान ने क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव चिन्ह कैमरा के निशान पर वोट करने की अपील की और विचार रखते हुये कहाँ भामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी गरीब,मजदूर, किसान की मजबूत आवाज है चाहे गरीब कन्याओं की शादी हो या कोरोना काल मे क्षेत्र के लोगो की घर घर जाकर मदद की ना कोई राजनीतिक दल आया और ना कोई नेता आप सभी मतदाताओं को इनके हाथो को मजबूत करना चाहिए क्योंकि मतदाताओं के लिये लडने के सिर्फ और सिर्फ पंडित आदेश फौजी है और कोई नही बाकी राजनीतिक पार्टियां चुनावी वादे करेगी हमारे काम भामस ही आयेगी आप सभी मतदाताओं को भामस को ही वोट करनी चाहिए इस दौरान हाजी अफजाल प्रधान जसड,पूर्व प्रधान नाजिम नानू ,हाजी कामिल,राजू छुर,पप्पू ,राकेश बाबा ,योगेश कक्केपुर आदि साथ रहे जयमतदाता, विजयमतदाता।।

यूपी में फिर हैवानियत गैंगरेप के बाद किशोरी का गला काटा फिर गोली मार दी, पुलिस ने परिजनों को डरा धमकाकर आधी रात को करा दिया अंतिम संस्कार

 

यूपी में फिर हैवानियत गैंगरेप के बाद किशोरी का गला काटा फिर गोली मार दी, पुलिस ने परिजनों को डरा धमकाकर आधी रात को करा दिया अंतिम संस्कार


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। बुलंदशहर
















बुलंदशहर ।उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में हाथरस जैसे गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यहां, खेत मे काम करने गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। हाथरस की तरह यहां पुलिस ने खुद को शव को नहीं जलाया, लेकिन किशोरी के परिजनों को लाठी और जेल का डर दिखाकर जबरदस्ती किशोरी के अंतिम संस्कार करवाया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने वारदात को प्रेम प्रसंग में हत्या होना बताया है और गैंगरेप की धारा भी नहीं जोड़ी थी।

 

लड़की की गर्दन काटने के बाद सिर में गोली मारकर की गई हत्या

जानकारी के मुताबिक ये घटना बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र की है। ये घटना 21 जनवरी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही चार आरोपियों ने उनकी बेटी को खेत में चारा लाते समय अपहरण कर लिया और ट्यूबल के पास रेप कर इसकी हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि लड़की का गर्दन काटने के बाद फिर सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने हमारे पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।उधर एसपी देहात का कहना है कि छतारी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को एक लड़का और लड़की ट्यूबल पर मिले थे। जिसमें लड़के ने लड़की की हत्या कर दी थी और खुद को भी मारने की कोशिश की थी। घायल लड़के को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था और उसके ठीक होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। लड़की के परिजन चार लोगों पर उनके खिलाफ आरोप लगा रहे हैं और इस मामले में जांच चल रही है

कसेरू खेड़ा, कसेरू बक्सर और गंगानगर मे मेरठ कैंट विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार पवार का हुआ भव्य स्वागत मिला जनता का अपार समर्थन और सहयोग

कसेरू खेड़ा, कसेरू बक्सर और गंगानगर मे मेरठ कैंट विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार पवार का हुआ  भव्य स्वागत मिला जनता का अपार समर्थन और सहयोग

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ । दिनांक 1 फरवरी 2022 को मेरठ कैंट विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी समर्पित राष्ट्रीय मानव एकता संघ राजीव कुमार जिन्होंने आज अपनी टीम के साथ कसेरूखेड़ा कसेरू बक्सर गंगानगर में जनसंपर्क किया तमाम जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी का जोरदार स्वागत हुआ और लोगों ने उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर जो मानवतावादी सिद्धांतों की विचारधारा है प्रत्येक मानव के कल्याण की विचारधारा है उसे स्वीकार करते हुए राजीव कुमार को अपना सर्वस्व समर्थन दिया बेहद खुशी की बात यह है की बड़ी-बड़ी पार्टियों के विधायक प्रत्याशी भी इतना सम्मान इतना समर्थन नहीं जुटा पा रहे जितना निर्दलीय विधायक उम्मीदवार राजीव कुमार को उनकी कल्याणकारी विचारधारा के कारण मिल रहा है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई पार्टी कोई अहमियत नहीं रखती है बल्कि किसी भी मनुष्य के विचार प्रबल और शुद्ध होने चाहिए तो लोग उसके साथ खड़े अवश्य होते हैं जैसे राजीव कुमार पवार के साथ बड़ी तादात में जनसमर्थन जूटा रहा है लोग बहुत मोटे पैसे खर्च करके बहुत चुनाव सामग्री लगाकर चुनाव लड़ते हैं वही हमारे संघ का कार्यकर्ता बिना पैसे के चुनाव लड़ रहे हैं और लोगों के हृदय में बहुत अच्छी छवि बना रहे जिसका श्रेय राष्ट्रीय मानव एकता संघ के कर्मठ कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजेश सेठी मेरठ कैंट विधानसभा अध्यक्ष अमरपाल बेनीवाल तथा उनकी समस्त टीम को जाता है मेरा समस्त साथियों से निवेदन है आप लोग 10 तारीख को कोट के सामने वाला बटन दबाकर राजीव कुमार को विजय बनाएं सम्मानित साथियों आपका यह विधायक 50 विधायकों पर अकेला भारी पड़ेगा आपकी आवाज को पूरी बेबाकी के साथ विधानसभा में रखेगा आपके हक अधिकारों के लिए लड़ेगा कैंट विधानसभा के चाहे वह किसी भी धर्म समाज के लोग हो किसी भी जाति के लोग हो उन सबके लिए उनके हक अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा आप लोग यह ना देखें कि यह किस पार्टी के हैं केवल उनकी विचारधारा को देखें चुके हमारे संघ की विचारधारा मानवतावादी विचारधारा मानव मानव एक समान की विचारधारा है और जब मानव मानव के विषय में सोचेगा ने की जाति और धर्म के विषय में तो आप समझ सकते हैं कि वह व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के सब के साथ अन्याय करेगा

सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को पगडी व तलवार भेट कर समर्थन देेने का वादा

 

सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को पगडी व तलवार भेट कर समर्थन देेने का वादा।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा ने हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। इसी के साथ ठाकुर कमल सिंह चौहान के आवास पर पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया और पूर्ण  समर्थन दिया। इसी के साथ क्षेत्रवासियों ने आने वाली 10 तारीख को होने वाले पहले चरण के मतदान में साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सभी गणमान्य सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। इसी के साथ ठाकुर कमल सिंह चौहान के आवास पर पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया और पूर्ण  समर्थन दिया। इसी के साथ क्षेत्रवासियों ने आने वाली 10 तारीख को होने वाले पहले चरण के मतदान में साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं सभी गणमान्य सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर हरीतिमा ने किया सेमिनार।

 

विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर हरीतिमा ने किया सेमिनार।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । आयुक्त मेरठ मण्डल सुरेंद्र सिंह आई.ए.एस ने आद्रभूमि व पक्षियों की प्रजाति को बचाने के लिए दिया ज़ोर। इस मौके पर गंगा प्रसाद सी.एफ, राजेश कुमार डी.एफ.ओ, डा.सुमित उपाध्याय, ऋचा सिंह, अभिषेक शर्मा, विपुल सिंघल, अशोक अग्रवाल सहित अन्य लोग रहे मौजूद।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...