सोमवार, 31 जनवरी 2022

जिलाधिकारी ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण।

 

जिलाधिकारी ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । जिलाधिकारी के.बालजी ने सोमवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्राथमिक विद्यालय नंबर-2, 3 व 5 व उच्च प्राथमिक विद्यालय करनावल का निरीक्षण किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने एन.आई.सी में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेंरठ के इतिहास विभाग के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के तीसरे दिन समापन समारोह हुआ


शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेंरठ के इतिहास विभाग के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के तीसरे दिन समापन समारोह हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ












मेरठ।आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेंरठ के इतिहास विभाग के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के तीसरे दिन समापन समारोह में सर्व प्रथम डॉक्टर राधा रानी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम की समन्वयक इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने सभी उपस्थित अतिथियों मुख्य वक्ता तथा सहभागिता करने वाले सभी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया तत्पश्चात् अपने अध्यक्षीय संबोधन में बोलते हुए यशस्वी प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने सभी विषय विशेषज्ञों का हार्दिक आभार प्रस्तुत किया कि उन्होंने अपने गरिमामय उपस्थिति से तथा प्रभाव पूर्ण उद्बोधन से इस वर्चुअल वेबीनार की शोभा बढ़ायी है उन्होंने कहा कि यह बेबीनार  अपने अकादमिक संकल्पना के उच्चतम शिखर को प्राप्त करने में सफल रही प्रोफ़ेसर वासिलियाडीस जी का प्रस्तुतीकरण अपने आप में योगदान और भारत के संबंधों को दर्शाने में एक रीढ की भाँति रहा ऐसे उच्च स्तरीय धरातल को खोजने वाले प्रस्तुतिकरण प्राप्त करना अत्यंत दुर्लभ हैं उन्होंने प्रोफ़ेसर ज्ञान लूईगी सेगालेरबा  जो की ऑस्ट्रिया वियना से जुड़े थे के विषय में कहाकि उनका गहन अध्ययन जोकि उपनिषदों विशेषतह: कठोपनिषद तथा प्लेटों के साथ समन्वय को दर्शाने वाला था उनके उच्च अकादमिक कौशल का एक जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है और तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रोफ़ेसर ज्ञान लूईगी सेगालरबा ऑस्ट्रेलिया विएना ने अपने प्रस्तुतिकरण में एक बार पुनः परमेंडीस और भारतीयों के भगवत गीता उपनिषद् आदि पर सामंजस्य दर्शाते हुए अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया उनके उत्साह जनक उपस्थिति इस वेबिनार के गौरव को बढ़ाने में सहायक रही थी तत्पश्चात डॉक्टर अनिल कुमार जो वर्तमान में ग्रीक चेयर जवाहर-लाल नेहरू विश्वविद्यालय पर सुशोभित है।ने अपने वक्तव्य में भारतीय यूनानी नाटक व राजनीति पर अपना सार गर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया उनके द्वारा प्रस्तुत समन्वय कारी विचार अनुपम रहे तत्पश्चात डॉक्टर रेनू शुक्ला प्रोफ़ेसर कन्या गुरुकुल महाविद्यालय देहरादून ने अपने विद्वत पूर्ण वक्तव्य के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए और बताया कि किस प्रकार भारत बौद्ध धर्म के विचारों तथा युन्नान के दार्शनिक विचारों में सामंजस्य रखता है और दोनों ही एक दूसरे को सुंदरता प्रदान करते हैं उन्होंने मिलिंद पन्नगों  में  प्रस्तुत साधु नाग सेन और राजा मिलिंद के संवाद पर भी प्रकाश डाला उनके विचार ज्ञान के दृष्टिकोण से सर्वोत्कृष्ट रहे तत्पश्चात सैमीनार की संपूर्ण रिपोर्ट डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने प्रस्तुत की । वे बिना के विषय में डॉक्टर मनीषा त्यागी डॉक्टर तपिश चंद्र तथा डॉक्टर मुकेश ने अपने ओजस्विता पूर्ण वक्तव्य से इसको अत्यंत उपयोगी तथा अपनाने योग्य बताया । कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर दिमित्री उस वासिलियाडीस ने अपने विचार रखे और भारत से शोधार्थी विद्यार्थियों को न सिर्फ़ आमंत्रित किया अपितु उनके शोध पत्रों को प्रकाशित करने का भी आमंत्रण दिया अंत में समन्वयक डॉक्टर अनीता गोस्वामी ने समस्त महाविद्यालय परिवार अतिथियों शोधार्थियों सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉक्टर अनिल कुमार सिंह डॉक्टर राजकुमार डॉक्टर गीता चौधरी डॉक्टर ऊषा सानी डॉक्टर सुंदरता क़दम न डॉक्टर पारुल मलिकडॉक्टर भारती शर्मा है तथा समस्त आयोजक मंडल का विशेष योगदान रहा

कंकरखेड़ा हाईवे पर चाईनीज मांजे से एक युवक का चेहरा कटा कैलाशी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कुशलता पूर्वक किया ठीक

 कंकरखेड़ा हाईवे पर चाईनीज मांजे से एक युवक का चेहरा कटा कैलाशी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे  कुशलता पूर्वक किया ठीक

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ



मेरठ।कंकरखेड़ा दिल्ली देहरादून हाईवे पर मोटरसाइकिल  सवार सैनिक बिहार निवासी प्रशांत वर्मा  चाईनीज मांजे की चपेट मे आ गया था । जहाँ उसका चेहरा मांजे से काफी कट गया था जहाँ प्रशांत वर्मा को कैलाशी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां कैलाशी अस्पताल का डॉक्टर अर्जुन सिंह ने भली प्रकार से प्रशांत का इलाज कर दिया  और पहले की तरह  प्रशांत का चेहरा ठीक हो गया  है। प्रशांत के परिवार के लोगों ने उसके ठीक होने पर कैलाशी अस्पताल के डॉक्टरों को धन्यवाद दिया है।

कैलाशी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अजय मलिक ने जनहित में एक संदेश दिया है। की पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मानझे का उपयोग बिल्कुल ना करें।

रविवार, 30 जनवरी 2022

सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के समर्थन में गुर्जर समाज ने बैठक की।

 

सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के समर्थन में गुर्जर समाज ने बैठक की।


By मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के करीमपुर में सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के समर्थन में गुर्जर समाज ने मीटिंग का आयोजन किया। इस अवसर पर मीटिंग में स्थानीय लोग शामिल रहे और सभी ने सपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान योगेश वर्मा का युवाओं ने जोरदार नारों के साथ समर्थन किया और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। मीटिंग के दौरान पूर्व मंत्री जगवीर सिंह गुर्जर, मोहित यादव, गोरियांक कोहला, बिजेंद्र, अरुण प्रधान एवं विपिन भड़ाना तथा गोपाल काली आदि उपस्थित रहे।

भाजपा किठौर विधान सभा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने बैठक को संबोधित किया

 

भाजपा किठौर विधान सभा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने बैठक को संबोधित किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । रजपुरा,जनप्रतिनिधि, किठौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने रविवार के दिन रजपुरा ब्लॉक के अंतर्गत पबला ग्राम में किसानों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों और मजदूरों की हितेषी है। देश के प्रत्येक किसान के खाते में अब 2000 रुपये किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहुंच रहे हैं। कृषि फसली बीमा योजनाओं से किसान लाभ ले रहे हैं। किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा बैंकों से ऋण योजना, मजदूरों के लिए मनरेगा योजना, तथा अन्य लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। जिससे मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। अब भाजपा सरकार किसानों को बिजली बिलों में भी छूट का लाभ दे रही है। किठौर विधान सभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास पर बोलते हुए उन्होंने कहा की अब ग्राम पंचायत शहरीकरण की तरफ पढ़ रही हैं, चारों तरफ खुशहाली ही नजर आ रही है। पूर्व की सपा सरकार और उनके मंत्रियों ने किठौर क्षेत्र को दंगा और लूटपाट के अलावा कुछ भी नहीं दिया विकास के नाम पर केवल शून्य नजर आये। किठौर क्षेत्र में एक समय ऐसा था लोगों को जाम में खड़े खड़े शाम हो जाती थी। अब भाजपा सरकार मे स्तिथि बदली हुई नजर आती है, करोड़ो रुपये की लागत से क्षेत्र में बनें सड़को का जाल, हाइवे निर्माण कार्य, अब किठौर क्षेत्र को जाम से निजात दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी में यूपी मॉडल एक मिसाल बना है। और उम्मीद है कि अगले 10 दिनों में कोरोना की तीसरी लहर पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के विकास का पैसा पहले सपा सरकार में दीवारों में जमा किया जाता था, अब वह पैसा जनता के विकास कार्याे मे लगाया जाता है। आज भाजपा की विकास की दौड़ में सभी पार्टियां पीछे रह गई हैं अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने रविवार को रजपुरा ब्लॉक मंडल के ग्राम मुजफ्फरनगर सैनी, इचोली, नयागांव, पबला, खरदौनी, मसूरी, कुनकुरा, नगला शेखू सहित अन्य ग्राम पंचायतों में बैठक व जनसंपर्क किया। भारत माता के जयकारों और राष्ट्रभक्ति गीत जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे अबकी बार यूपी में फिर भगवा लहराएंगे से कार्यकर्ताओं मैं जोश भरा। जनसंपर्क अभियान में साथ रहे विक्की तनेजा, अरुण चौधरी, मसूरी(सदश्य, जिला पंचायत), योगेंद्र चौहान खरदौनी, बृजेश चौहान मंडल अध्यक्ष, गीता चौधरी (महिला मोर्चा), अंकुर पबला, प्रमोद गुज्जर सदारांपुर, अनुज मावी शाहजादपुर, सौरभ मित्तल, दुष्यंत तोमर, मोनू चौधरी कुनकुरा, हनी गुप्ता मसूरी, महताब नागर कस्तला, मनीष पंडित, योगेंद्र तोमर, अनिल प्रधान, विशाल चौधरी पासवाडा, शेखर त्यागी, भवर सिंह तोमर, रोबिन गुज्जर, संजय प्रजापति (सदश्य, माटी कला बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार), सरदार जय सिंह एत्मादपुर, कौशल चौहान (रजपुरा, ब्लॉक प्रमुख), राकेश सिंह चौधरी, धर्मेंद्र खटाना, रमन कौशिक, पप्पू सिंह गुज्जर सेतकुआ, नीरज सिंह चौधरी अमरपुर प्रधान, अशोक पोशवाल मंडल अध्यक्ष खरखौदा, जितेंद्र त्यागी कैली, अमित धनतला, हरेंर्द भड़ाना, राहुल मावी चंदपुरा, कालू बिजौली, विशांत बिजौली, अमित खटिक, मनोज शर्मा गोविंदपुरी,सबोध शर्मा  सिंहपुर, अरविंद तोमर प्रधान सिसौली, चौधरी भोपाल सिंह दातावली, बिमला जाटव (महिला मोर्चा), एवं देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने किया तूफानी जनसंपर्क सभी क्षेत्रों में मिल रहा भारी समर्थन अब की बार रंजन शर्मा

 

शहर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने किया तूफानी जनसंपर्क सभी क्षेत्रों में मिल रहा भारी समर्थन अब की बार रंजन शर्मा


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। जनसमपर्क करते समय क्षेत्रवासियों ने रंजन शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें विजय होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि रंजन शर्मा जैसा साफ छवि वाला प्रत्याशी ही चुनाव जीतना चाहिए। पूर्व पार्षद और पी.सी.सी सदस्य सतीश शर्मा ने पंचशील कालोनी में रंजन शर्मा का स्वागत किया और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस बार रंजन शर्मा के पक्ष में माहौल स्पष्ट दिखाई दे रहा है। और रंजन शर्मा के समर्थन में लोगों का उत्साह अलग ही दिखाई दे रहा है। पूर्व शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा किशनी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने पार्षद रहते हुए अपनी कार्यक्षमता से लोगों को प्रभावित किया है। रंजन शर्मा ने पार्षद रहते हुए विकास के जो कार्य किए हैं उससे यह स्पष्ट है कि वह विकास करने और करवाने में सक्षम हैं, इसलिए विधायक के रूप में रंजन शर्मा को हर कोई देखना चाहता है। पूर्व पार्षद पी.सी.सी सदस्य सतीश शर्मा ने कहा कि रंजन शर्मा आम आदमी की आवाज के रूप में स्थापित हो रहे हैं। आम आदमी का विश्वास रंजन शर्मा के साथ जुड़ रहा है, इससे यह तो स्पष्ट है कि रंजन शर्मा को सभी अपना मान रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को सर्वसमाज का समर्थन यह बता रहा है कि लोग कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से सभी जगह मुझे अपार समर्थन मिल रहा है। रंजन शर्मा ने कहा कि आप सभी ने जो विश्वास मुझे दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा। इस अवसर पर संचालन अनिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेंद्र अग्रवाल, सतीश शर्मा , भूपेंद्र देऊपा, अनिल शर्मा, सुशील शर्मा, दानिश शर्मा, मंजू शर्मा, डा.प्रेम प्रकाश शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, एडवोकेट अजय त्यागी, शहजाद, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, डा.जितेंद्र शर्मा, राजीव गौड़, अनिरुद्ध त्यागी,अरुण कौशिक, रीना शर्मा, सुशीला कोली, शमीम रहना, हुकुम मीना, एलीसा, हरीशंकर शर्मा, अनुज कौशिक, सुभाष शर्मा, राज शर्मा, आदि क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे। इसी के साथ शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने आज नन्दन सिनेमा, कैलाश पुरी, राजेंद्र नगर, गांधी आश्रम, गढ़ रोड, नेहरु नगर, पंचशील कालोनी, ईदगाह, घंटाघर, खैरनगर, फिल्मिस्तान रोड पर जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन देने की अपील की। इस अवसर पर अहसान अंसारी पार्षद, ललित, संदीप, प्रदीप, रोहताश भैय्या, प्रशान्त कौशिक, प्रवेश पालीवाल, अमित, प्रदीप मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 

एस.टी.एफ ने 820 पेटी शराब सहित पांच पकड़े।

 

एस.टी.एफ ने 820 पेटी शराब सहित पांच पकड़े।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । मेरठ एस.टी.एफ ने भूसी और मुरमुरों में छिपाकर लाई जा रही 820 पेटी शराब को बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में छापा मारकर पकड़ा। मौके से 5 लोगों को भी दबोचा। पुलिस ने बताया कि यह शराब चुनाव के लिए हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही थी। एस.टी.एफ गिरोह के सरगने की तलाश में जुटी है। एस.टी.एफ को जानकारी मिली थी कि विधान सभा चुनाव के लिये हरियाणा से तस्करी कर अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...