शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर अखिलेश-जयंत की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

 


मुजफ्फरनगर अखिलेश-जयंत की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मुजफ्फरनगर।संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव का बयान जयंत चौधरी का धन्यवाद और आभार-अखिलेश देरी के लिए क्षमा मांगता हूं- अखिलेश यादव देरी का मुझे कारण नहीं बताया गया- अखिलेश चौ. चरण सिंह  के रास्ते पर हमसब-अखिलेश चौ. चरण सिंह विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।ये चुनाव किसानों,नौजवानों के भविष्य का तय करेगा।चरण सिंह किसानों को सम्पन्न बनाना चाहते थे।बीजेपी ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए।चरण सिंह  के सपने को बढ़ाने का चुनाव-आखिर आ गया।किसानों का भुगतान समय पर किया जाएगा।कोई भी काला कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे।नकारात्मक सोच को चुनाव में नकारने का समय है।किसानों के लिए अखिरी दम तक लड़ेंगे।हम सब अन्न संकल्प लेने वाले लोग हैं।300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।सपा और लोकदल की ऐतिहासिक जीत होगी।नकारात्मक राजनीति को खत्म करना है।सत्ता में आने पर सिंचाई मुफ्त करेंगे अखिलेश यादव।भर्ती को लेकर नौजवान आंदोलित हैं।लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात नहीं करती है।बीजेपी के लोगों का राजनीतिक पलायन होगा।बीजेपी पुराने मुद्दे और सवाल उठा रही है-बीजेपी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही।बीजेपी के लोग कोरोना फैलाने के लिए पर्चे बांट रहे।पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे।गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा।


रंजन शर्मा ने आज काफी क्षेत्रों में जनसमपर्क कर मतदाताओं से किया सवांद


रंजन शर्मा ने आज काफी क्षेत्रों में जनसमपर्क कर मतदाताओं से किया सवांद

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ।शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने आज शाहनत्थन, जाटान, पूर्वा इलाही बख्श, ठठेरवाडा, ढिबाई नगर, कांच का फूल, फत्तेलाहपुर, श्याम नगर में जनसमपर्क कर मतदाताओं के साथ अपना संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर लोगों का अपार समर्थन रंजन शर्मा को मिला और सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन देने का आश्वासन देते हुए विभिन्न जगहों पर स्वागत किया। पुरानी तहसील पर रंजन शर्मा का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जाहिद अंसारी, सलीम शाह रहे और ढिबाई नगर में मतीन अन्सारी, हाजी सगीर अन्सारी, सलीम मुख्या, नसीम सैफी, जाहिद अंसारी, इकराम अन्सारी, समस्त अन्सारी समाज ने रंजन शर्मा का स्वागत किया और सभा के माध्यम से रंजन शर्मा को अपना समर्थन दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि रंजन शर्मा को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है, इससे यह प्रतीत हो रहा है कि लोगों का मन रंजन शर्मा को जिताने का बन चुका है। मतीन अहमद अंसारी ने कहा कि बुनकर समाज कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना पूरा समर्थन देने के लिए आगे आ गया है। हमारा पूरा समर्थन और सहयोग रंजन शर्मा के साथ है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, अमित कुमार, रीना शर्मा, सुनीता मण्डल, प्रकाशवती, नगमा बेगम, संजीदा खान मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के समर्थन में उमड़ा मात्र शक्ति का शेलाब

 

 कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के समर्थन में उमड़ा मात्र शक्ति का शेलाब

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ।शहर कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के समर्थन में महिलाओं ने दिखाया उत्साह। महिला वर्ग रंजन शर्मा को अपना समर्थन देने के लिए आगे आया है। प्रियंका गांधी के द्वारा महिलाओं को 40 प्रतिशत भागीदारी देने वाला मुद्दा महिलाओं को पसंद आ रहा है और महिलाएं कह रही है कि अबकी बार महिलाओं का वोट रंजन शर्मा को जाएगा।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने किया रंजन शर्मा का भव्य स्वागत दिया जीत का आशीर्वाद

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने किया रंजन शर्मा का भव्य स्वागत दिया जीत का आशीर्वाद

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ


मेरठ। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने दिया मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को अपना समर्थन।   अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी शर्मा और राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज से फोन पर बात कर रंजन शर्मा ने आशीर्वाद प्राप्त किया और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संरक्षक शक्ति प्रसाद शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का समर्थन पत्र जारी कर रंजन शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की। मनीष शर्मा, लखन शर्मा, शैलेष पांडे, विरेन्द्र दत्त शर्मा, अम्बरीष शर्मा, घनश्याम त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र शुक्ला, कृष्ण कांत शर्मा, गोपाल शर्मा इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

गुरुवार, 27 जनवरी 2022

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य जनाव अली जान साहब द्वारा ध्वजारोहण किया गया

 

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य जनाव अली जान साहब द्वारा ध्वजारोहण किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य जनाव अली जान साहब द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद प्रधानाचार ने अपने सम्बोधन में गणतन्त्र दिवस बारे विस्तार से बताया कि आज के दिन 26 जनवरी सन् 1950 को हमारे देश में अपना संविधान वार्य लागू हुआ था, अर्थात हम पूरी तरह से स्वतन्त्र हुए और हमने अपने बनाये संविधान के अनुसार कार्य करना प्रारम्भ किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मो० शकील सौ साहब, चीफ प्रोक्टर श्री तैय्यब अली साहब' अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्री जुल्फकार अली साहब, अंग्रेजी प्रवक्ता श्री शारिक मौ० खाँ, गणितप्रवक्ता श्री संजय रावत, स्काउट इंचार्ज श्री साजिद बेग व क्रीड़ा ध्यक्ष श्री मौ० इकबाल साहब ने भी अपने विचार रखे तथा अपने संविधान के बारे में बताया।एन. सी. सी. कैडेटस, स्काउट के छात्रों ने तथा विद्यालय के अनेक छात्रों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत अनेक गीत व नाटक प्रस्तुत किये।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन श्री साजिद बेग साहब (स्काउट इंचार्ज) ने किया।

सेंट जेम्स स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 सेंट जेम्स स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। कंकर खेड़ा सुभाष पुरी स्थित सेंट जेम्स स्कूल में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ० नवीन सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती नीतू वर्मा व श्रीमती विनीता त्यागी ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। • ऑनलाइन कार्यक्रम के अन्तर्गत हेडब्वाय कक्षा 10 के छात्र कार्तिकेस तेवतिया व सृष्टि साहनी (वाइस हेड गर्ल) ने गणतंत्र दिवस पर विचार व्यक्त किए। कक्षा 9 की यशिका सिंह ने संविधान पर जानकारी प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 8 की वैभवी शर्मा, वंश शर्मा (कक्षा 6) और कक्षा 2 की आरूहि ने नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 5 की नव्या सेठी और कक्षा 1 के ओम वर्धन ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य डॉ० नवीन सिंह जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ अपने प्रेरक उद्बोधन से बच्चों का मार्गदर्शन किया।

26 जनवरी को ही विद्यालय प्रबन्धक स्व० श्री महेन्द्र जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धांली दी गई।दिनांक 22 जनवरी 2022 को के०जी० विभाग की तरफ से गणतंत्र दिवस का ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना द्वारा किया गया। के०जी० विभाग की अध्यापिका कु० मोनिका ने संविधान पर विचार व्यक्त किए। प्री नर्सरी के छात्र अंतरिक्ष ने "नन्हा मुन्ना राही हूँ" पर नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी की मिशा गुलाठी, इरा सबेस्टिन ने नृत्य प्रस्तुत किया। नियति सिंह गणतंत्र दिवस से संबंधित कविता पाठ किया। एल०के०जी० के छात्र गर्व, ओजस, लक्षित ने कविता पाठ किया। यू०के०जी० के छात्र मिरांश व छात्रा प्रव्मन कौर ने नृत्य प्रस्तुत किया। के०जी० विभाग की अध्यापिका श्रीमती रीना पॉल के मार्गदर्शन विद्यार्थियों द्वारा तिरंगों टोपी बनाई गई।कार्यक्रम के अन्त में प्रधान अध्यापिका श्रीमती अर्पणा सिंह जी ने अपने उदबोधन में संविधान की जानकारी देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में के०जी० विभाग की समस्त अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

73वें गणतंत्र दिवस पर योग ऋषि स्वामी रामदेव के साथ ऑनलाइन सूर्यनमस्कार करते वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगाचार्य आशीष शर्मा



73वें गणतंत्र दिवस पर योग ऋषि स्वामी रामदेव के साथ ऑनलाइन सूर्यनमस्कार करते वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगाचार्य आशीष शर्मा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। 73वें गणतंत्र दिवस पर अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्र वंदना के शुभ अवसर पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार मेरठ की क्रांतिकारी धरती के लाल सूर्यनमस्कार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगाचार्य आशीष शर्मा संस्थापक अध्यक्षदे वाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ ने ऑनलाइन योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के साथ सूर्यनमस्कार किया।योगाचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार वह अपनी संस्था के माध्यम से अधिकांश अपने देशवासियों को प्रतिदिन ऑनलाइन अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव व जूम मीटिंग नंबर: 7396402466  पासवर्ड: 2022 पर 5 अलग अलग प्रकार से सूर्यनमस्कार कराएंगे। और देशवासियों को योग के प्रति जागरूक करेंगेे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...