गुरुवार, 27 जनवरी 2022

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य जनाव अली जान साहब द्वारा ध्वजारोहण किया गया

 

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य जनाव अली जान साहब द्वारा ध्वजारोहण किया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। आज गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रात: 9 बजे प्रधानाचार्य जनाव अली जान साहब द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद प्रधानाचार ने अपने सम्बोधन में गणतन्त्र दिवस बारे विस्तार से बताया कि आज के दिन 26 जनवरी सन् 1950 को हमारे देश में अपना संविधान वार्य लागू हुआ था, अर्थात हम पूरी तरह से स्वतन्त्र हुए और हमने अपने बनाये संविधान के अनुसार कार्य करना प्रारम्भ किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मो० शकील सौ साहब, चीफ प्रोक्टर श्री तैय्यब अली साहब' अर्थशास्त्र प्रवक्ता श्री जुल्फकार अली साहब, अंग्रेजी प्रवक्ता श्री शारिक मौ० खाँ, गणितप्रवक्ता श्री संजय रावत, स्काउट इंचार्ज श्री साजिद बेग व क्रीड़ा ध्यक्ष श्री मौ० इकबाल साहब ने भी अपने विचार रखे तथा अपने संविधान के बारे में बताया।एन. सी. सी. कैडेटस, स्काउट के छात्रों ने तथा विद्यालय के अनेक छात्रों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत अनेक गीत व नाटक प्रस्तुत किये।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन श्री साजिद बेग साहब (स्काउट इंचार्ज) ने किया।

सेंट जेम्स स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 सेंट जेम्स स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। कंकर खेड़ा सुभाष पुरी स्थित सेंट जेम्स स्कूल में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ० नवीन सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाया गया। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती नीतू वर्मा व श्रीमती विनीता त्यागी ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। • ऑनलाइन कार्यक्रम के अन्तर्गत हेडब्वाय कक्षा 10 के छात्र कार्तिकेस तेवतिया व सृष्टि साहनी (वाइस हेड गर्ल) ने गणतंत्र दिवस पर विचार व्यक्त किए। कक्षा 9 की यशिका सिंह ने संविधान पर जानकारी प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 8 की वैभवी शर्मा, वंश शर्मा (कक्षा 6) और कक्षा 2 की आरूहि ने नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 5 की नव्या सेठी और कक्षा 1 के ओम वर्धन ने देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य डॉ० नवीन सिंह जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ अपने प्रेरक उद्बोधन से बच्चों का मार्गदर्शन किया।

26 जनवरी को ही विद्यालय प्रबन्धक स्व० श्री महेन्द्र जी की पुण्यतिथि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धांली दी गई।दिनांक 22 जनवरी 2022 को के०जी० विभाग की तरफ से गणतंत्र दिवस का ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना द्वारा किया गया। के०जी० विभाग की अध्यापिका कु० मोनिका ने संविधान पर विचार व्यक्त किए। प्री नर्सरी के छात्र अंतरिक्ष ने "नन्हा मुन्ना राही हूँ" पर नृत्य प्रस्तुत किया। नर्सरी की मिशा गुलाठी, इरा सबेस्टिन ने नृत्य प्रस्तुत किया। नियति सिंह गणतंत्र दिवस से संबंधित कविता पाठ किया। एल०के०जी० के छात्र गर्व, ओजस, लक्षित ने कविता पाठ किया। यू०के०जी० के छात्र मिरांश व छात्रा प्रव्मन कौर ने नृत्य प्रस्तुत किया। के०जी० विभाग की अध्यापिका श्रीमती रीना पॉल के मार्गदर्शन विद्यार्थियों द्वारा तिरंगों टोपी बनाई गई।कार्यक्रम के अन्त में प्रधान अध्यापिका श्रीमती अर्पणा सिंह जी ने अपने उदबोधन में संविधान की जानकारी देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में के०जी० विभाग की समस्त अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

73वें गणतंत्र दिवस पर योग ऋषि स्वामी रामदेव के साथ ऑनलाइन सूर्यनमस्कार करते वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगाचार्य आशीष शर्मा



73वें गणतंत्र दिवस पर योग ऋषि स्वामी रामदेव के साथ ऑनलाइन सूर्यनमस्कार करते वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगाचार्य आशीष शर्मा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ। 73वें गणतंत्र दिवस पर अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राष्ट्र वंदना के शुभ अवसर पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार मेरठ की क्रांतिकारी धरती के लाल सूर्यनमस्कार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर योगाचार्य आशीष शर्मा संस्थापक अध्यक्षदे वाशीष योग ट्रस्ट (रजि.) मेरठ ने ऑनलाइन योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के साथ सूर्यनमस्कार किया।योगाचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर 75 करोड़ सूर्यनमस्कार वह अपनी संस्था के माध्यम से अधिकांश अपने देशवासियों को प्रतिदिन ऑनलाइन अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव व जूम मीटिंग नंबर: 7396402466  पासवर्ड: 2022 पर 5 अलग अलग प्रकार से सूर्यनमस्कार कराएंगे। और देशवासियों को योग के प्रति जागरूक करेंगेे।

बुधवार, 26 जनवरी 2022

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 71/1 बटा0 एनसीसी के कैडेट करन सिंह ने राजपथ परेड में भागीदारी किया

 चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 71/1 बटा0 एनसीसी  के कैडेट करन सिंह ने राजपथ परेड में भागीदारी किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ ।विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 विभाग की ओर से इस साल के 73वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस राजपथ परेड दिल्ली में 'करन सिंह कोरंगा' ने भागीदारी किया। विवि के एन0सी0सी0 अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार यादव ने यह जानकारी दी कि किसी कैडेट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना, पिछले वर्ष शुरू हुए एन0सी0सी0 कोर्स के लिए गर्व का विषय है। करन सिंह 'सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज' के बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है वह बहुत ही मेहनती और अनुशासित कैडेट है । करन के पिता ' श्री रमेश सिंह' विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में  कार्यरत हैं। राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में चयन के लिए कैडेट्स को कई स्तरों के परेड आधारित परीक्षाओं से गुजरना होता है जिसके बाद कैडेट को 3 महीने के लिए ट्रेनिंग कैंप में रहकर ट्रेनिंग करनी पड़ती है । करन सिंह का चयन प्रधानमंत्री रैली परेड के लिए भी हुआ है जो 28 जनवरी को दिल्ली में होगी।

कौशिक इंटर कॉलेज कौशिक पब्लिक स्कूल और कौशिक b.ed कॉलेज ने संयुक्त रूप से आज 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया


कौशिक इंटर कॉलेज कौशिक पब्लिक स्कूल और कौशिक b.ed कॉलेज ने संयुक्त रूप से आज 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। कौशिक इंटर कॉलेज कौशिक पब्लिक स्कूल और कौशिक b.ed कॉलेज ने संयुक्त रूप से आज 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज के संस्थापक  कन्हैयालाल कौशिक  ने गणतंत्र की उपयोगिता के बारे में बताया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य  सुमन शर्मा गणतंत्र दिवस के बारे में बताया कि हमारा संविधान 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन में तैयार किया गया तो था श्रीमती लोकेश शर्मा ने भी संविधान की विशेषताओं के बारे में बताया इस अवसर पर  मंजू पवार ने एक गीत प्रस्तुत किया जिसको सभी ने बहुत पसन्द किया श्री हरीश कुमार ने बताया कि संविधान 26 जनवरी 1950 को 10:00 बज के 18 मिनट पर लागू किया गया महेश कुमार ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया अंजू प्रिया सुनीता निशा कंचन अनु सुशील कुमार ने इस अवसर पर देश भक्ति गाने गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया  कुमारी पूजा , कुमारी कोमल ने देश भक्ति गीत रंगीला रंगीला पर बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। डॉक्टर महेश कौशिक ने सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्री डीजे राही जी तथा संजय उपाध्याय उपस्थित रहे।

शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड मेरठ में 26 जनवरी 2022 को आज हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

 

शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड मेरठ में 26 जनवरी 2022 को आज हर्षोल्लास से  गणतंत्र दिवस मनाया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

















मेरठ ।शांति निकेतन विद्यापीठ मवाना रोड मेरठ में 26 जनवरी 2022 को आज हर्षोल्लास से  गणतंत्र दिवस मनाया गया।कार्यक्रम के आरंभ में एनसीसी कैडेट्स के साथ विद्यालय की सीईओ  विनीता जैन, प्रधानाचार्य  जिजीष जोसफ व सभी शिक्षकों ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी व राष्ट्रगान गाया।इस अवसर पर बच्चों ने देश प्रेम की भावना को  ऑफलाइन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर तथा ऑनलाइन भी  देश भक्ति में रंगे तिरंगी वेशभूषा में फोटो, कविता ,गीत, भाषण को जूम क्लास व  वीडियो के द्वारा प्रदर्शित किया।शांति निकेतन विद्यापीठ के प्रधानाचार्य  जिजीष जोसफ़ ने अभी हाल ही में विद्यालय में प्रधानचार्य पद ग्रहण किया है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी हमें बहुत बलिदान के  बाद प्राप्त हुई हैl उन्होंने वीरों के त्याग एवं बलिदान के महत्व को भी समझाया lहमें इसका सम्मान करना चाहिए। हमे इस का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।इस अवसर पर  रितु सिंह,  प्रतिभा, कविता कुशवाहा, शैली तिवारी, रिशिता,डॉ शालिनी त्यागी, विजया सिंह, रश्मि, सीमा ,आशीष पटेल, अंकित अरोड़ा, नमन, अरविंद शेरवालिया, पूजा यादव,ममतेश, शिप्रा, आकांक्षा, दीक्षा, सोनिका, एकता,ममता, उदयवीर,अमित कनोजिया, सचिन, गोविंद,आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन जी एवं प्रधानाचार्य श्री जिजीष जोसेफ  जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में विस्मयोचित व भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर वेद इंटरनेशनल स्कूल में विस्मयोचित व भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ





मोदीपुरम । आज 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर सिवाया स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में विस्मयोचित व भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दिवस को बच्चों ने बड़े ही अनुशासित व अनुपम ढंग से ऑनलाइन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल चेयरमैन अजित कुमार, निदेशक प्रशासन सलीम जी और स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती 1 मनोज गुप्ता ने स्कूल प्रांगण में ध्वज फहराकर और ओजपूर्ण नारे लगाकर किया। इस अवसर पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ ऑनलाइन मंच पर दी । जिसमे बच्चों ने अनेक मनमोहक नृत्य, कविताएँ, संभाषण गीत, शिक्षाप्रद व ज्ञानोचित लघु नाटिकाएँ प्रस्तुत की जिसमे कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक बच्चों ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दिखाई । कक्षा 8 की छात्राओं व् शिक्षिका विदुषी ने 'मैं रहूँ या ना रहूँ' भारत ये रहना चाहिए कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सागर कन्नोजिया, विदुषी शर्मा, अरविन्द शर्मा, अखिलेश नामक गीत प्रस्तुत ने मिश्रा, अर्जुन, अमित आदि ने अपनी विचाराभिव्यक्ति से सबको प्रेरित किया।इसके पश्चात स्कूल चेयरमैन अजित कुमार जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपनी विचारोक्ति में कहा कि गणतंत्र हमारे देश की सुदृढ़ व विशाल शासन प्रणाली की आधारशिला है क्योकि संविधान में सभी नागरिको को समान अधिकार व समान कर्तव्य मिले हैं। अतः जाति धर्म के आधार पर कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं है । उन्होंने बच्चो को अपने देश के प्रति पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी की शपथ दिलाई व शिक्षा के साथ-साथ सत्यता के मार्ग पर भी चलने का आग्रह किया।

इसके पश्चात निदेशक प्रशासन सलीम जी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि माननीय श्री भीमराव आंबेडकर जी द्वारा रचित संविधान अपने आप में एक अनूठी और बेमिसाल शासन प्रणाली है | अतः सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपनी मर्यादा में रहकर एक सुसंगठित समाज का निर्माण करें और देश के विकास में योगदान दे |

अंत में प्रधानाचार्या श्रीमति मनोज गुप्ता जी ने सभी को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराते दी और बच्चों द्वारा ऑनलाइन मंच पर दी गई सभी प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की | हुए सभी को बधाई


कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकगणों व सागर कन्नोजिया, विदुषी शर्मा, प्रिंस पाल सचिन शर्मा, कपिल राणा, चंचल व विनय वर्मा, सिद्धार्थ आदि का महतवपूर्ण योगदान रहा |

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...