बुधवार, 26 जनवरी 2022

वरिष्ठ नागरिको ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

 

 वरिष्ठ नागरिको ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ । शिवलोक कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने आज देश का 73वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।मुख्य अतिथि श्री नीरज मित्तल जी एवं पार्षद श्री राजेश खन्ना जी ने ध्वजारोहण किया।वरिष्ठतम सदस्य एस एस त्यागी,रामेश्वर दास चिब ने उनका स्वागत किया।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी ने कहा कि सारा देश आज उन शहीदो को याद कर रहा है जिन्होंने इसकी आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।गर्व की बात है आज उनकी याद में जगह-जगह अमृत महोत्सव का आयोजन हो रहा है। 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को सरकार ने पराक्रम दिवस मनाने के रूप में धोषणा की है,यह स्वागत योग्य है। इस अवसर पर जगदीश कुमार,एस के अरोरा,चक्रधर प्रसाद मनोड़ी, अजय मोहन शर्मा,अनिल कान्त शर्मा,जयवीर सिंह,राजकुमार वर्मा, हरपाल सिंह,राजबीर जागिड़,यतेन्द्र मोहन सिंह,शशि बाला हेमलता,आशा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रायजादा धर्मदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वेदव्यास पुरी मेरठ में संस्थान के सचिव मनोज कुमार जैन व संस्थान की चेयरपर्सन हिमांगिनी जैन द्वारा कोविड - 19 की गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए झण्डा फहराया गया



रायजादा धर्मदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वेदव्यास पुरी मेरठ में संस्थान के सचिव  मनोज कुमार जैन  व संस्थान की चेयरपर्सन  हिमांगिनी जैन  द्वारा कोविड - 19 की गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए झण्डा फहराया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




मेरठ।73 वे गणतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान रायजादा धर्मदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी वेदव्यास पुरी मेरठ में संस्थान के सचिव  मनोज कुमार जैन  व संस्थान की चेयरपर्सन  हिमांगिनी जैन  द्वारा कोविड - 19 की गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए झण्डा फहराया गया तथा संस्थान के सचिव  मनोज कुमार जैन  ने सभी छात्र छात्राओं को गणतन्त्रता दिवस के महत्व के बारे में व कोविड -19 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की इस मौके पर संस्थान के प्रचार्य द्धारा छात्र -छात्राओं को गणतन्त्रता दिवस से सम्बन्धित अनेको जानकारियों द्वारा अवगत कराया गया तथा इस अवसर पर देशभक्ति गीतों का भी आयोजन किया गया। 73 वे गणतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर संस्थान के डायरेक्टर  वरदान जैन व शनवी जैन समस्त स्टाफ  विकास कुमार शर्मा , जयकिशन सिंह, चंचल पंचाल,  मोहित कुमार, रोहित कुमार,  चन्द्रवीर, प्रमोद कुमार, हिमांशु गर्ग आदि उपस्थित रहे।

जेलचुंगी से इंडिया गेट तक 100 किमी दौड़ लगा युवा गणतंत्र दिवस पर शहीदो को देंगे श्रद्धांजलि

 जेलचुंगी से इंडिया गेट तक  100 किमी दौड़ लगा युवा गणतंत्र दिवस पर शहीदो को देंगे श्रद्धांजलि


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ।शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दीपिशु जाटव (सिखेड़ा) व जतिन शर्मा (यादगारपुर चेकपोस्ट)रात्रि 2 बजे जेलचुंगी से चलकर सुबह 10 बजे इंडिया गेट पहुँचकर दोनों युवा अपने एथेलेटिक कोच कोशेन्द्र गुज्जर के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे वही युवाओं की उम्र 18 से 20 वर्ष है दीपांशु जाटव (सिखेड़ा) व जतिन शर्मा (यादगारपुर चेकपोस्ट)लगातार दो महीने से प्रैक्टिस कर रहे हैं युवाओं के एथेलेटिक कोच कोशेन्द्र गुज्जर (लोधीपुर) गांव के निवासी है जिनके पास ये दोनों युवा दीपांशु जाटव व जतिन शर्मा तैयारी कर रहे हैं एथेलेटिक कोच कोशेन्द्र गुज्जर (लोधीपुर) बताते हैं कि जो युवा उनके पास तैयारी कर रहे है ज्यादातर आर्मी व पुलिस विभाग की तैयारी कर रहे हैं और सबसे ज्यादा हुनर दीपांशु जाटव (सिखेड़ा) व जतिन शर्मा (यादगारपुर चेकपोस्ट) में दिखाई दिया इसीलिए उन्होंने यह निश्चित किया कि गणतंत्र दिवस के दिन व 100 किलोमीटर की दौड़ लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

छुर गांव में भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर किया कुछ लोगों ने पथराव पांच गाड़यों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, हमले से पहले मनिंदर पाल सिंह वहां से निकल गए

 छुर गांव में भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर किया कुछ लोगों ने पथराव पांच गाड़यों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, हमले से पहले मनिंदर पाल सिंह वहां से निकल गए 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। सोमवार सिवालखास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के काफिले पर गांव में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पांच गाड़यों के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, हमले से पहले मनिंदर पाल सिंह वहां से निकल गए थे। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल को देर शाम एसपी देहात भी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। यूपी चुनाव 2022: भाजपा छोड़ सपाई हुए मुखिया गुर्जर, बयां कया दर्द,इस सीट से मिला टिकट इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा के मुताबिक, सिवालखास सीट से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह का काफिला सोमवार शाम छुरगांव से गुजर रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़यों पर पथराव कर दिया। पथराव के फोटो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गए वीडियो में रालोद का झंडा थामे कुछ लोग पथराव करते नजर आ रहे है। इस मामले में मनिंदर पाल सिंह से फोन पर संपर्क किया तो उनके पीए गौरव सिंह ने फोन उठाया। उन्होंने बताया कि अभी वह जनसंपर्क कार्यक्रम में व्यस्त हैं। उधर, प्रत्याशों के समर्थक आदित्य चौधरी ने बताया कि पथराव से पहले मनिंदरपाल गांव से निकल गए थे पथराव प्रयोजित था हताशा में कुछ लोग इस तरह के काम करा रहे हैं। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। फोटो और वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आदिल चौधरी को मिला गुर्जर, मलिक और सैफी समाज का समर्थन अखिलेश को दोबारा सीएम बनाने का मन बना चुकी जनता : आदिल चौधरी

 आदिल चौधरी को मिला गुर्जर, मलिक और सैफी समाज का समर्थन अखिलेश को दोबारा सीएम बनाने का मन बना चुकी जनता : आदिल चौधरी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ






मेरठ  । दक्षिण विधानसभा से सपा- रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी आदिल चौधरी का गांव काजीपुर में जोरदार स्वागत हुआ और काजीपुर के लोगों और किसानों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। आदिल चौधरी ने गुर्जर समाज के गांव गुमी, गगोल, ततीना, जुर्रानपुर आदि गांवों में जनसम्पर्क किया और वोट देने की अपील की। आदिल चौधरी ने कहा कि आज हर वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है, जो प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहता है। आदिल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दक्षिण विधानसभा से समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें। सपा के वरिष्ट नेता कर्मवीर गुमी, प्रदीप गुर्जर, पवनगुर्जर, अनुज भड़ाना, आकाश गुर्जर

अमित गुर्जर, नितिन गर्ग, आशीष पंवार, युवराज भाटी, प्रशांत तोमर, आमिर चौधरी, फैजान भाई, सोनू भाई आदि ने आदिल चौधरी का स्वागत कर पूर्णसमर्थन का एलान किया। इसके साथ ही समर गार्डन में सैफी समाज और मलिक समाज ने भी आदिल चौधरी को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। आदिल चौधरी के साथ मीडिया प्रभारी आदिल सिद्दीकी भी मौजूद थे।

आज ग्राम भदौड़ा मे उमेश पूठ ने जनसमपर्क किया और जनता से सहयोग की मांग की

 आज ग्राम भदौड़ा मे उमेश पूठ ने जनसमपर्क किया और जनता से सहयोग की मांग की

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। आज ग्राम भदौड़ा मे सिवा ल खास बसपा उम्मीदवार नन्हे प्रधान ने किया जनसंपर्क निर्णय प्रधान के समर्थकों ने भदौरा गांव में नन्हे प्रधान के लिए वोटों को वोट मांगने का कार्य किया  ग्राम वासियों ने नन्हे  प्रधान को जीत का आशीर्वाद दिया। उमेश पुठ ख़ास, कैशव वर्मा रामपुर , मोती आदि लोग मौजूद रहे।

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजित।

 

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी समारोह आयोजित।

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ ।25 जनवरी स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज में उत्तर प्रदेश राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर हाइब्रिड गोष्ठी का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.डा. वैभव गोयल भारतीय ने उत्तर प्रदेश दिवस के गौरवान्वित इतिहास से सभी को अवगत कराते हुए आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वासी होने के कारण हम सबको गर्व है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विभिन्न संस्कृतियों का केन्द्र होने के साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक और पर्यटन की दृष्टि से भी सम्पन्न राज्य है। लेकिन स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के मुद्दो पर बहुत काम होना बाकी है। तभी उत्तर प्रदेश देश को नयी दिशा देने वाला राज्य बन पायेगा। उन्होंने कहा कि आज हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर अपने सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन कर रहे हैं जिन्होंने भारत वर्ष को गुलामी के दंश से बाहर निकालकर हमें स्वतन्त्रता प्रदान की। भारत माता के सभी वीर सपूतों का और चौरी-चौरा घटना से जुड़े सभी क्रांतिकारियों को शत्-शत् नमन। डा.आशुतोष गर्ग ने चौरी-चौरा घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 04 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गांधी जी के आह्वान पर चलाये जा रहे असहयोग आंदोलन के तहत कुछ सत्याग्रही चौरी-चौरा में आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान अंग्रेज सिपाही ने एक क्रांतिकारी की गांधी टोपी को पांव तले रौंद दिया। इसके बाद सत्याग्रही आक्रोशित हो गये और उनके आक्रोश से घबराये पुलिस वाले भागकर थाने में छिप गये और उन्होंने फाइरिंग शुरू कर दी जिससे 3 सत्याग्रही मौकें पर शहीद हो गये। गुस्साएं क्रांतिकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी जिसमें थानेदार सहित 23 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। महात्मा गांधी ने इस घटना के बाद यह कहते हुए असहयोग आंदोलन वापिस ले लिया कि ये आंदोलन अब अहिंसक नही रहा है। गुस्साई अंग्रेजी सरकार ने इस इलाके के लोगों पर अत्याचार शुरू कर दिया। घटना के मुकदमें में 114 क्रांतिकारियों को मौत और दर्जनों लोगों को काले पानी की सजा सुनाई गयी। इसके बाद पूर्वांचल के गांधी कहे जाने वाले संत बाबा राघवदास की अपील पर मदन मोहन मालवीय ने कोर्ट में क्रांतिकारियों का पक्ष रखा और 114 लोगों में से 95 लोगों की मौत की सजा माफ करायी। इस घटना के बाद गोरखपुर ऐसे क्रांतिकारियों का गढ़ बन गया जिनका मानना था कि आजादी सिर्फ अहिंसा से नही मिलने वाली। इस गोष्ठी कार्यक्रम में डा.रीना बिश्नोई, डा.सारिका त्यागी, डा.प्रेमचन्द्र, आफरीन आल्मास,  विकास त्यागी, शालिनी गोयल, एना सिसोदिया आदि शिक्षक शामिल रहें।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...