सोमवार, 24 जनवरी 2022

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग देगा दवा की किट।स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कराईं दो हजार किट तैयार, जल्द किया जाएगा वितरण।

 

चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग देगा दवा की किट।स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कराईं दो हजार किट तैयार, जल्द किया जाएगा वितरण।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ ।24 जनवरी विधानसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी और चुनाव कर्मियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्हें दवा की किट दी जाएगी, जिसमें सर्दी-जुकाम, बुखार और उल्टी-दस्त के उपचार की दवा और ओ.आर.एस का पैकेट होगा। चुनाव में ड्यूटी करने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो हजार किट तैयार कीं हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.ओ) डा.अखिलेश मोहन ने बताया कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी चल रही हैं। चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी की है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने वाले पीठासीन अधिकारी और कर्मियों के लिए कोरोना जांच हो और बीमारी से निवारण के लिए दवा की किट दी जाए। किट में बदन दर्द, सिर दर्द, बुखार, जुकाम, एलर्जी एंटीबायोटिक, उल्टी-दस्त, पेट दर्द, पेट में जलन और सांस फूलने से बचने की दवा होगी। सभी दवा की किट पर कोविड कमांड कंट्रोल रूम के नंबर भी लिखवाए जाएंगे, ताकि कोई भी समस्या होने पर फौरन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन से संपर्क किया जा सके। मतदान ड्यूटी पर जाने से पूर्व वितरित की जाएगी। गौरतलब है कि मेरठ में दस फरवरी को मतदान होना है। मतदान से पूर्व ही तमाम तैयारियों में अधिकारियों और कर्मचारियों का जुटना पड़ता है। सी.एम.ओ ने कहा चुनाव के कार्य में जुटे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करें। कोशिश करें कि ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनी रहे और मुंह व नाक से मास्क नहीं हटे। समय-समय पर साबुनपानी से हाथ धुलते रहें। यदि हाथ धोना संभव न हो तो सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा इन सभी को व्यवहार में लाने से काफी हद तक कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा खांसी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं और उपचार लें।

मेरठ शहर विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक।

 

मेरठ शहर विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। 24 जनवरी  जैन धर्मशाला में शहर विधानसभा की आगामी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, महानगर कोषाध्यक्ष रुचि गर्ग, महामंत्री नूपुर जोहरी, महानगर उपाध्यक्ष अनीता, विद्यार्थी, कादंबरी कौशिक, उमा चतुर्वेदी, ज्योति अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत।

 

शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ ।24 जनवरी  वैश्य महासंघ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डा.पूनम गुप्ता ने शहर विधान सभा से कमलदत्त शर्मा का जोरदार स्वागत किया। जिसमें अनुपम जैन और प्रीति बंसल शामिल रही।

कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का हुआ भव्य स्वागत।

 

कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का हुआ भव्य स्वागत।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ ।24 जनवरी पल्लवपुरम मंडल में कैंट विधानसभा प्रत्याशी अमित अग्रवाल का स्वागत किया ओर जनसम्पर्क किया गया। जिसने मंडल अध्यक्ष जयबीर राणा, मंडल अध्यक्ष सुनीता रस्तोगी, निश्चल रस्तोगी, महानगर महामंत्री डॉली गुप्ता, सीमा बाल्मीकी, वर्षा भाटिया, मंजु तोमर, सिम्मी, दिनेश शर्मा, सतवीर गुर्जर, ओ.पी सिंह उपस्थित रहे।

उत्तर भारत में पहली बार दोतरफा लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी से खराब फेफड़े से पीड़ित कोविड संक्रमित की जान बचाई गई।

 

उत्तर भारत में पहली बार दोतरफा लंग ट्रांसप्लांट सर्जरी से खराब फेफड़े से पीड़ित कोविड संक्रमित की जान बचाई गई।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। 24 जनवरी पूरे उत्तर भारत में पहली बार व्यापक एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन (ई.सी.एम.ओ) की मदद से फेफड़े की दोतरफा जटिल प्रत्यारोपण सर्जरी की गई जिससे कोविड के कारण बुरी तरह खराब हो चुके फेफड़े से पीड़ित 55 वर्षीय व्यक्ति की जान बच गई। मेरठ के 55 वर्षीय ज्ञानचंद क्रोनिक ओब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सी.ओ.पी.डी) से पीड़ित थे और उन्हें कोविड संक्रमण भी हो गया था। इस वजह से मरीज गंभीर अस्थिरता का शिकार हो गया था। फेफड़ा बुरी तरह खराब हो जाने के कारण उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन दिया गया और कुछ अंतराल पर बी.आई.पी.ए.पी सपोर्ट की भी जरूरत पड़ी। उसकी जान बचाने का एकमात्र विकल्प फेफड़े का प्रत्यारोपण ही बचा था, इसे देखते हुए उसकी संपूर्ण जांच की गई और डा.राहुल चंदोला के नेतृत्व में हार्ट लंग ट्रांसप्लांट टीम ने उसे प्रत्यारोपण कराने वाले मरीजों की सूची में शामिल कर लिया। जल्द ही अहमदाबाद में ब्रेन हेमरेज से एक ब्रेन डेड दानकर्ता मिल गया। डॉक्टरों की टीम उसके फेफड़े निकालने के लिए तत्काल अहमदाबाद पहुंच गई। मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी प्रबंधन किया और समयबद्ध परिशुद्धता के साथ हर जरूरी कदम उठाया। अहमदाबाद के हवाई अड्डे से लेकर सिविल अस्पताल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और तत्परता से फेफड़े को पहुंचाने के लिए आई.जी.आई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर मैक्स सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल, साकेत के बीच भी ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। महज 3 घंटे में 950 किमी की दूरी तय करते हुए बिना किसी व्यवधान के फेफड़ों को ट्रांसप्लांट कर दिया गया। मैक्स हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट सर्जन, पल्मोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर स्पेशियलिस्ट, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट, पर फ्यूजनिस्ट और कार्डियोपल्मोनरी रिहैब के डॉक्टरों की अत्यंत अनुभवी टीम ने इस अत्यंत जटिल ऑपरेशन  को सफल अंजाम दिया जो उत्तर भारत का पहला ऐसा ऑपरेशन था। मरीज की स्थिति के बारे में मैक्स हॉस्पिटल में प्रमुख निदेशक और पल्मोनोलॉजी के प्रमुख डा.विवेक नांगिया ने बताया, 'हमारे पास मरीज को बुलस लंग बीमारी की स्थिति में लाया गया था जिसमें मरीज के फेफड़े में कई फफोले यानी बैलून जैसी आकृति बन चुकी थी। इस कारण मरीज को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। मरीज को लगभग एक साल तक ऑक्सीजन पर रखना पड़ा था और स्थिति सुधर नहीं रही थी। इसके अलावा कोई इलाज भी नहीं था। सभी तरह के चिकित्सा उपाय कर लेने के बावजूद हमें सफलता नहीं मिल रही थी तो हमने फेफड़े का ट्रांसप्लांट कराने का निर्णय लिया।' डा.राहुल चंदोला इस बारे में बताते हैं, 'ज्ञानचंद की यह बीमारी एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी थी। मरीज को आॅपरेशन के बाद भी दस दिन तक विस्तृत ई.सी.एम.ओ लाइफ सपोर्ट की जरूरत पड़ी। इसके बाद धीरे-धीरे उसे वेंटिलेटर से हटाना शुरू किया गया। यह बहुत जटिल सर्जरी थी और हमने उत्तर भारत में पहली बार विस्तृत लाइफ सपोर्ट पर रखते हुए इस तरह का दोहरा लंग ट्रांसप्लांट को सफल अंजाम दिया। मरीज अब पूरी तरह रिकवर कर चुका है और उसके दोनों फेफड़े अच्छी तरह काम कर रहे हैं।' ज्ञानचंद अपनी जान बचाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल साकेत और समस्त टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। कई वर्षों बाद अंगदान के जरिये जीवनदान पाने वाला यह मरीज अब खुद बिना किसी दिक्कत के सांस लेने में सक्षम है।

मीरा एनक्लेव में हुआ कमल दत्त शर्मा का हुआ भव्य स्वागत मिला जीत का आशीर्वाद

 

मीरा एनक्लेव में हुआ कमल दत्त शर्मा का हुआ भव्य स्वागत मिला जीत का आशीर्वाद


By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। मेरठ


मेरठ । 24 जनवरी मेरठ शहर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा का हुआ मीरा एंक्लेव में भव्य स्वागत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ के महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, विपुल सिंघल, सुबोध गुप्ता, विपिन रस्तोगी, विजय आर्य, हिमा गौड़ कौशिक, बबीता गुप्ता व अन्य स्थानीय निवासी व व्यापारी रहे मौजूद।

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन।

 

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । 24 जनवरी स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में दिनांक 24 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हुआ। शिक्षा संकाय के अध्यक्ष एवं डीन डा.संदीप चौधरी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। उन्होंने सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता में उत्तर प्रदेश की विशेष भूमिका रही है और उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं सभ्यता पूरे देश को संगठित करने का संदेश देती हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.दिवेश चौधरी ने सभी को इस शुभ दिन के महत्व से परिचित कराया और उन्होंने बताया कि हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1950 में तत्कालीन संयुक्त प्रांत का नाम बदला गया था। 24 जनवरी 1950 को भारत के गवर्नर जनरल ने संयुक्त प्रांत आदेश 1950 पारित किया। जिसमें संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य के स्थापना दिवस को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा था। उनके प्रस्ताव पर विचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में पहली बार राज्य का स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश दिवस मनाया। शिक्षा विभाग के प्रमुख डा.अनोज कुमार ने उत्तर प्रदेश की महिमा और स्वतंत्रता में इसके योगदान से अवगत कराया। डा.अनोज ने मेरठ से शुरू हुए विभिन्न आंदोलनों को याद किया जिनका स्वतंत्रता में बहुत महत्व और योगदान था। अंत में डा.दिवेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...