सोमवार, 24 जनवरी 2022

मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने वेबिनार के माध्यम से मेरठ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से मेरठ में वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने हेतु तथा किस प्रकार आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इस विषय पर की चर्चा

 

मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने वेबिनार के माध्यम से मेरठ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से मेरठ में वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने हेतु तथा किस प्रकार आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इस विषय पर की चर्चा।


By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ ।24 जनवरी मंडलायुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने वेबिनार के माध्यम से मेरठ के विभिन्न सामाजिक संगठनों से मेरठ में वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने हेतु तथा किस प्रकार आने वाली 10 फरवरी को अधिक से अधिक मतदान किया जा सके इस विषय पर चर्चा की। संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल अनुरोध किया की एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए जिस पर कोई भी संगठन अथवा व्यापार संघ के पदाधिकारी संपर्क कर वैक्सीनेशन कैंप को उन जगहों पर लगा सके जिन जगहों पर अभी तक वैक्सीनेशन कम हुआ है। मतदान बढ़ाने हेतु निवेदन किया कि रात्रि कर्फ्यू को हटाया जाए ताकि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले। विपुल सिंघल ने कहा कि इस बार कोरोना घातक नहीं है, कोरोना होने पर खांसी जुखाम या हल्का बुखार 1-2 दिन के लिए आता है उसके पश्चात ठीक हो जाता है। निवेदन किया गया की शादी समारोह तथा अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों की उपस्थिति को बढ़ाया जाए। शादी विवाह के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की रोक ना लगाई जाए। ऐसा करने से लोगों के मन से करोना का भय निकलेगा और वह मतदान करने के लिए घर से निकलेंगे। यह भी अनुरोध किया गया कि सामाजिक संगठनों को मतदान दिवस 10 फरवरी को ई रिक्शा में घूमकर प्रचार करने की अनुमति दी जाए कि लोग घर से बाहर निकल कर मतदान के लिए जाएं, जिस पर मंडलायुक्त ने अनुमति देते हुए कहा कि आप प्रार्थना पत्र डी.ई.ओ को दें जिसकी स्वीकृति की जाएगी विशेष ध्यान रखना होगा कि मतदान दिवस के रोज मतदान के लिए प्रेरित करते समय किसी भी पार्टी का नाम झंडा पोस्टर बैनर ई रिक्शा पर नहीं लगेगा और ना ही किसी विशेष पार्टी के नाम से प्रचार किया जाएगा। मंडलायुक्त ने वैक्सीनेशन कैंप लगवाने हेतु तीन नंबर जारी किए 0121- 2668470, 2668370 तथा 2666688 इन नंबरों पर संपर्क कर कोई भी सामाजिक संगठन जहां पर कैंप लगवाना चाहते हैं वैक्सीनेशन हेतु लगवा सकते हैं। रात्रि कर्फ्यू के लिए मंडलायुक्त महोदय ने प्रयास करने को कहा, कार्यक्रम में लोगों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्होंने बताया कि आने वाली 28 जनवरी से बंद हॉल में 300 तक व खुले में क्षमता का 50% की अनुमति दी जाएगी। मंडलायुक्त ने सभी संगठनों से निवेदन किया कि कल मेरठ के ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई जाये। इस वेबिनार में संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल, प्रतीश कुमार सिंह, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से अध्यक्ष ऋचा सिंह, अभिषेक शर्मा, मेरा शहर मेरी पहल से सुरेंद्र शर्मा, कौसर जहां, विशाल जैन, अनुभूति चौहान, अमरजीत चिन्यौटी आदि मौजूद रहे।

26 जनवरी को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चला विशेष जांच अभियान।

 

26 जनवरी को लेकर प्रशासन ने जारी किए निर्देश रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर चला विशेष जांच अभियान।  


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर एन.सी.आर खासकर मेरठ जोन में अलर्ट घोषित किया गया है। इसको लेकर जोन के दोनों मंडलों मेरठ और सहारनपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आतंकी इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसिया सतर्क हो गई है। वहीं राजधानी से लगने वाले उप्र के जिलों गाजियाबाद, नोएडा आदि की सीमा में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा मेरठ, हापुड, बागपत और अन्य जिलों में पुलिस ने सख्ती कर दी है। जगह-जगह पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त फोर्स लगाया गया है। होटलों, रेस्टोरेंट और मॉल्स इत्यादी पर भी लोगों को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही भीतर जाने दिया जा रहा है। ट्रेनों में बढ़ाई गश्त, डाग स्क्वायड कर रहा चेकिंग 26 जनवरी को लेकर रेलवे भी हाई अलर्ट पर है। इसके चलते ट्रेनों में रेल सुरक्षा बल ने गश्त बढ़ा दी है। रेल सुरक्षा बल गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेनों में विशेष निगरानी कर रहा है। स्टेशन और ट्रेनों को डाग स्क्वायड के साथ चेक कराया जा रहा है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं प्लाजा में एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटे।

 

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं प्लाजा में एक साथ तीन दुकानों के ताले टूटे।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ






मेरठ। 24 जनवरी को कड़ाके सर्दी का फायदा उठाते हुए बीती रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित साईं प्लाजा मे चोर द्वरा तीन दुकानों अमेरिकन इंस्टीट्यूट लाइब्रेरी और कोरियर सेंटर के ताले तोड़े गए। जिसकी सूचना प्रात:10:30 बजे व्यापारी द्वारा स्वयं चौकी पर जाकर दे दी गई थी। सूचना मिलते ही व्यापारी नेता शैंकी वर्मा ने व्यापारी से संपर्क किया तो व्यापारी ने बताया कि 4 घंटे बीतने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी अभी तक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर नहीं पहुंचा। व्यापारी नेता द्वारा तुरंत इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा को फोन किया गया और पुलिस के ना पहुंचने पर आपत्ति जताई गई और स्वयं साथियो के साथ व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। एक साथ तीन जगह के ताले तोड़े जाने पर नाराज व्यापारी नेता ने कहा की पुलिस चुनाव में व्यस्त है, व्यापारी त्रस्त है और चोर पूरी तरह से मस्त हैं पुलिस को चाहिए की ठंड के मौसम में चुनाव की गर्मी न मानते हुये व्यापारियों का भी ख्याल रखें।

रविवार, 23 जनवरी 2022

आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने सिवाल खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल का दौरा कराया

 आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने  सिवाल खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल  का दौरा कराया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।आज प्रेस्टीज इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दिग्विजय सिंह ने  सिवाल खास विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल  का दौरा कराया । भोले कि झाल स्थित ग्राम सिसोला मे जन सम्पर्क किया। ग्राम वासियों ने मनिंदर पाल को बड़े बुजुर्गो ने शोल  उड़ाकर  स्वागत किया । और भारी मतों से जीत के लिए आशीर्वाद भी दिया  जाते जाते हमारी दुकान के बने गोलगप्पे भी टेस्ट किये। 

अमर जीत पिंकी चिन्योटी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन्मदिवस पर शत शत नमन किया

 अमर जीत पिंकी चिन्योटी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जन्मदिवस पर शत शत नमन किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। जय हिंद के नारे से पूरे देश में आजादी की लो जलाने वाले राष्ट्रवादी आदरणीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर उनको कोटि कोटि नमन ।आदरणीय  पूज्यनीय नेता जी सुभाष चंद्र बोस  का जन्मदिन 1966 से मेरठ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है 1984 में आदरणीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर आदरणीय सुनील दत्त  फिल्म स्टार मेरठ आए मंच पर अमरजीत पिंकी चिन्योटी आदरणीय  फिल्म स्टार सुनील दत्त जी का स्वागत करते हुए।

आज मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी मण्डल में शहर विधानसभा चुनाव के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर कार्यब्ध बैठक रही

आज मण्डल अध्यक्ष  संजय शर्मा  के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी मण्डल में शहर विधानसभा चुनाव के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर कार्यब्ध बैठक रही

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। भारतीय जनता पार्टी ब्रह्मपुरी मण्डल-मेरठ महानगर, आज मण्डल अध्यक्ष  संजय शर्मा  के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी मण्डल में शहर विधानसभा चुनाव के सम्बंध में विभिन्न विषयों पर कार्यब्ध बैठक रहीं।

बैठक में भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा , सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल , अल्पसंख्यक आयोग सदस्य  रितुराज , शहर विधानसभा प्रभारी  सुमन त्यागी , मण्डल अध्यक्ष  संजय शर्मा सहित उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों ने चुनाव सम्बंधित विभिन्न विषयों को विस्तारपूर्वक सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को समझाया एवं आपका का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ…।

सुभाष पूरी कंकर खेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूपी टेट की परीक्षा हुई । जहा स्कूल अध्यापकों के कारण छूटी कई बच्चो की परीक्षा

 सुभाष पूरी कंकर खेड़ा सनातन धर्म इंटर कॉलेज में यूपी टेट की परीक्षा हुई । जहा स्कूल अध्यापकों के कारण छूटी कई बच्चो की परीक्षा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। आज यूपी टेट प्राईमरी परीक्षा सनातन धर्म इण्टर काँलिज सुभाष पुरी, कंकरखेड़ा मेरठ मे सुबह 10 बजे से शुरु होनी थी जबकि बच्चें निर्धारित समय 09:30 बजे स्कूल के अन्दर दाखिल हो गये थे । परन्तु स्कूल प्रबंधन किसी भी बच्चे से बात करने के लिये तैयार नही था। गेट बंद करके सारा स्टाफ अंदर घुस गया कंकरखेड़ा खेडा थाने एवं डीएम, डीआईओएस से बात की फिर भी बच्चों को परीक्षा मे नही बैठाया गया। क्योंकि वहाँ का स्टाफ परीक्षा को बाधित करना चाहता था ।इस दौरान इन बच्चों की परीक्षा छुटी जो निम्न प्रकार है सचिन शर्मा,निशा, सुषमा,साक्षी,तानिया,काजल,अलका,शिवकुमार, रीता,वर्षा,नरेन्द्र आदि मौजूद रहे उपरोक्त विषय राष्ट्रीय अध्यक्ष   पंडित आदेश फौजी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के फोन के माध्यम से अवगत कराया उपरोक्त बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुये प्रदेश सरकार को उचित निर्णय लेना चाहिए।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...