रविवार, 23 जनवरी 2022

बागपत रोड स्थित नगला जमालपुर में नेताजी सुभाष चंद बोस का जन्मदिवस मनाया गया।

बागपत रोड स्थित नगला जमालपुर में नेताजी सुभाष चंद बोस का जन्मदिवस मनाया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। बागपत रोड स्थित नगला जमालपुर में नेताजी सुभाष चंद बोस का जन्मदिवस मनाया गया और गांव में लगी नेताजी की मूर्ति  पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।  ग्रामीणों ने नेताजी के सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।

इस मौके पर सपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गुर्जर भी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में नेता जी की जो भूमिका रही वह आज भी प्रेरणा देती है। नेताजी ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की, इसमें गांवों से भी लोगों ने भाग लिया। हर वर्ग तथा जाति के लोग इसमें भर्ती हुए। उन्होंने तब नारा दिया था कि तुम हमें खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। स्वतंत्रता आंदोलन के बाद देश को आजादी मिली। इस मौके पर ग्राम प्रधान सतीश कुमार, अशोक कुमार, रकम सिंह, डीएन इंटर कालेज पूर्व महामंत्री अवधेश राणा भी मौजूद रहे।

राजेन्द्र नगर शिव मन्दिर में भगवान परशुराम की मूर्ति डॉ शिवा भारद्वाज द्वारा स्थापित की ।

 राजेन्द्र नगर शिव मन्दिर में भगवान परशुराम की मूर्ति डॉ शिवा भारद्वाज द्वारा स्थापित की ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ।शिव मन्दिर राजेन्द्र नगर गली नंबर 1 में भगवान परशुराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आज भद्र पूजन किया एवं यज्ञ किया गया ।इस के उपरान्त भगवान परशुराम  की मूर्ति को राजेन्द्र नगर में भ्रमण कराया गया। तदोपरांत मूर्ति को स्तापित किया गया। एवं भंडारे  का आयोजन किया गया एवं भगवान  परशुराम की आरती की गई। इस मे पंडित राजेन्द्र प्रसाद डिमरी ने सभी पूजा सम्पन कराई । आचार्य मनीष  का सहयोग रहा एवं पंडित हरिओम दत्त भारद्वाज ने भगवान परशुराम  की मूर्ति स्तापित की, इस अवसर पर  विश्वाश भारद्वाज, डॉ शिवा भारद्वाज (अध्यक्ष जेल चूँगी व्यापार संघ) मनोज वत्स,श्रद्धा नंद ,भानु कौशिक,नरेश शर्मा ,जय भगवान शर्मा,सुरेश शर्मा  आदि सभी राजेन्द्र नगर वासी उपस्थित रहे।

मेरठ कैंट विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार पवार ने सुभाष चन्द्र बोस जन्मदिवस पर कोटी कोटी नमन किया।


मेरठ कैंट विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार राजीव कुमार पवार ने सुभाष चन्द्र बोस जन्मदिवस पर कोटी कोटी नमन किया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। आज दिनांक 23-01-2022 को मेरठ कैंट विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार समर्पित राष्ट्रीय मानव एकता संस्था  ने कासमपुर में नेता सुभाष चन्द्र बोस  की  जयंती बनाई जिसमें वाल्मीकि समाज का बारिश के खराब मौसम में भी बहुत सहयोग रहा और वाल्मीकि समाज ने नेता सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर राजीव कुमार को जिताने की कसम खाई । और  केवल वाल्मीकि  समाज से वोट और 10 रुपए का नोट मांगने  की आवाज उठाई । कैंट विधानसभा से वाल्मीकि समाज का केवल एक ही प्रत्याशी है जिसका नाम राजीव कुमार है । और राजीव कुमार ने कहा कि नेता सुभाष चन्द्र बोस जी ने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजदी दूंगा , और आज मैं अपने समाज से कहता हूं कि  आप मुझे वोट और 10 रुपए का नोट दो , तो मै आपको मान सम्मान दिलाऊंगा । इस  बार किसी भी राजनीतिक पार्टी ने वाल्मीकि समाज को टिकट नहीं दिया जिससे सम्पूर्ण वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। जिसका जवाब वाल्मीकि समाज विधान सभा और निगम पार्षद के चुनाव में देगा ।

मेरठ शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कमल दत्त शर्मा ने की किया पंजाबी समाज में जन संपर्क गुरुद्वारे में जाकर लिया आशिर्वाद

 मेरठ शहर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कमल दत्त शर्मा ने की किया पंजाबी समाज में जन संपर्क गुरुद्वारे में  जाकर लिया आशिर्वाद


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ ।मेरठ शहर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा ने आज पंजाबी समाज में जाकर किया जान संपर्क ।  गुरुद्वारे में जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया पंजाबी गुरु को पटाखा पहनाकर उनसे जीत का आशीर्वाद भी लिया। पंजाबी समाज ने कमल दत्त शर्मा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतेंगे आशीर्वाद दिया ।कमल दत्त शर्मा ने सभी का आभार  जताया।

मेरठ कैंट विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल ने विधि विधान से हवन पूजन कर चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया।

मेरठ कैंट विधान सभा से भाजपा उम्मीदवार अमित अग्रवाल ने  विधि विधान से हवन पूजन कर चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। आज भाजपा मेरठ कैंट विधानसभा प्रत्याशी  अमित अग्रवाल के चुनाव कार्यालय का उदघाटन विधि-विधान से हवन पूजन करके सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य रूप से लोकसभा सांसद  राजेन्द्र अग्रवाल,राज्यसभा सांसद  कांता कर्दम,पूर्व कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल,छावनी बोर्ड सदस्य डॉ सतीश शर्मा, हरिकांत आहलूवालिया, जयकरण गुप्ता,छावनी बोर्ड उपाध्यक्ष  बीना वाधवा,मण्डल अध्यक्षगण, पार्षदगण व देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।आज सभी लोगों ने पहुंचकर अमित अग्रवाल जी को पूर्ण रूप से समर्थन देने का संकल्प लिया व जीत का आशीर्वाद दिया। अमित अग्रवाल ने  सभी का ह्रदय से आभार धन्यवाद किया।


गुरुवार, 20 जनवरी 2022

आज दिनांक 20/01/2022 को संयुक्त पंजाबी संघ की एक बैठक का आयोजन संस्थापक सदस्य मनोज बाटला के प्रतिष्ठान लाल कुर्ती पर हुई।

आज दिनांक 20/01/2022 को संयुक्त पंजाबी संघ की एक बैठक का आयोजन संस्थापक सदस्य मनोज बाटला  के प्रतिष्ठान लाल कुर्ती पर हुई। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ।आज दिनांक 20/01/2022 को संयुक्त पंजाबी संघ की एक बैठक का आयोजन संस्थापक सदस्य मनोज बाटला  के प्रतिष्ठान लाल कुर्ती पर हुई। जिसमें पंजाबियों की विधानसभा मेरठ से कहीं पर से भी एक सीट नहीं दिए जाने पर नाराजगी को देखते हुए भाजपा जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में संज्ञान लिया और संयुक्त पंजाबी संघ के सदस्य से मिलने के लिए प्रदेश सह संगठन महामंत्री उत्तर प्रदेश  कर्मवीर को भेजा गया।  जिसमें संस्थापक सदस्य तिलक नारंग  ने कहा कि हर बार ऐसा क्यों होता है कि पंजाबी के अनदेखी की जाती है और जो हुआ वह ठीक नहीं हुआ । किसी भी विधानसभा से पंजाबी का टिकट होना चाहिए था। जबकि हम भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल से साथ हैं। इस पर श्री कर्मवीर  ने सारी बात सुनकर उनके द्वारा कहा गया कि प्रदेश मैं हमारी सरकार बनते ही हम सरकार में कहीं ना कहीं मेरठ से किसी पंजाबी का समायोजन करेंगे और एक पद प्रदेश में एक उचित पद संगठन में दिया जाएगा। मैं आपको आश्वस्त करता हूं इस पर सभी संस्थापक सदस्य ने ताली बजाकर उनकी बात का स्वागत किया और विक्की तनेजा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है मां रहेगी हम इसके सिवा कहीं नहीं जा सकते। इस कार्यक्रम में रवि वोहरा , राज कोहली ,पवन सोंधी सरदार मनमोहन सिंह अ।हूजा, गुलशन सचदेवा, भूपेंद्र चौधरी, नवीन अरोड़ा महेश वाली ,धर्मवीर नारंग,अमित चांदना, दलजीत सिंह ओर अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

पर्यावरण युवा संसद प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया।

 पर्यावरण युवा संसद प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।जन्तु विज्ञान विभाग, विधि अध्ययन संस्थान व पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ में राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति महोदया प्रो0 संगीता शुक्ला ने की। कुलपति महोदया ने अपने उदबोधन में पर्यावरण संरक्षण एक मानवीय जिम्मेदारी के रूप में बताते हुये प्रत्येक मनुष्य और जिसमें की विद्यार्थी एक अग्रिम भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का परिचय और सभी प्रतिभागियों का स्वागत प्रति कुलपति महोदया प्रो0 वाई0 विमला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह का संचालन प्रो0 नीलू जैन गुप्ता, विभागाध्यक्ष, जन्तु विज्ञान विभाग व पर्यावरण नोडल अधिकारी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने किया। प्रो0 नीलू जैन गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों के नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम दो सत्रों में करीब 270 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता के प्रथम सत्र का संचालन डा0 प्रदीप कुमार, सहायक आचार्य, जैव प्रौद्योगिकी विभाग व डा0 अभिलाष प्रभात, पोस्ट डॉक्टरल फैलो, जन्तु विज्ञान विभाग ने की। इस सत्र में 142 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।  

द्वितीय सत्र श्री आशीष कौशिक, सहायक आचार्य व श्रीमती अपेक्षा चौधरी, सहायक आचार्या, विधि अध्ययन संस्थान ने किया। जिसमंे 153 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसी श्रृंखला में दोनों सत्रों में प्रतिभागियों ने पर्यावरण से जुडे भिन्न-भिन्न 16 विषयों पर अपने विचार रखें। इन 16 विषयों में वह सभी विषय शामिल थे जोकि आज पर्यावरण संरक्षण के लिये एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जैसे कि ब्लू इकॉनोमी, ऑवर फिसिंग, नैचूरल डिपलीशन, सत्त्व विकास आदि विषय थे। प्रतिभागियों ने अपने विचारों में किस प्रकार से सत्त्व विकास और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से अर्न्तपीढिये समता पायी जा सकती है, उस पर अपने विचार रखें। विद्यार्थियों ने प्लासटिक उत्पादो के अवशिष्टो व प्लासटिक उत्पादो के विकल्पो बारे में बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो0 एस0एस0 गौरव, प्रो0 आराधना, प्रो0 संजय कुमार, प्रो0 राजेन्द्र पाण्डेय, प्रो0 अल्पना अग्रवाल, डा0 रमाकान्त ओझा, डा0 सचिन कुमार, डा0 नाजिया तरन्नुम, डा0 ईश्वर सिंह व श्री रामअवतार रहे। निर्णायक मण्डल  द्वारा रिषु शर्मा, कपिल, सौरभ शुक्ला, मयंक शर्मा, निशि गौतम, जोहित राणा, गौरव गुप्ता विजेता घोषित किये गये व सैयदा जमाल जैहरा को विशिष्ट योग्यता के लिये चयनित किया। प्रतियोगिता का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है।  सभी चयनित प्रतियोगी विद्यार्थी अब प्रतियोगिता के क्षेत्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगे, जोकि 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जायेगी। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेगे। 

कार्यक्रम का समापन प्रो0 नीलू जैन गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। उन्होने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डा0 विवेक कुमार, समन्वयक, विधि अध्ययन संस्थान ने किया। कार्यक्रम में आशीष कौशिक, डा0 प्रदीप कुमार, अपेक्षा चौधरी, डा0 अभिलाष प्रभात अनित कुमार, सोहन वीर, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...