रविवार, 16 जनवरी 2022

आज हाॅटल ब्राॅडवे इन में ब्राहम्ण समाज मिलन समारोह की एक सभा आयोजित हुई

 आज हाॅटल ब्राॅडवे इन में  ब्राहम्ण समाज मिलन समारोह की एक सभा आयोजित हुई


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

कैंट विधान सभा से बसपा के उम्मीदवार ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए










मेरठ ।आज हाॅटल ब्राॅडवे इन में  ब्राहम्ण समाज मिलन समारोह की एक सभा आयोजित हुई। अमित शर्मा बसपा से कैंट विधान सभा उम्मीवार ने समाज के सभी वरिष्ठजनों का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़े भाई गौरव शर्मा , नीरज भारद्वाज , राजा भईया, संजय शर्मा, राजेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार ), चंद्रकिरण शर्मा, पं अश्वनी कौशिक व अशोक शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे।


दीपक सरन दक्षिण विधान सभा से हो सकते है गठबंधन के प्रत्याशी घोषित

दीपक सरन दक्षिण विधान सभा से हो सकते है गठबंधन के प्रत्याशी घोषित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। रालोद नेता दीपक सरन रालोद में काफी समय से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। दीपक सरन युवा चेहरा होने के साथ साथ संघर्षशील व शिक्षित भी है। सपा रालोद गठबंधन के खाते अगर दीपक सरन को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का टिकट मिल जाए तो गठबंधन का मजबूत मुस्लिम वोट बैंक के साथ-साथ गुर्जर समाज के लोग भी जुड़ जाएंगे। जिससे सपा रालोद गठबंधन को फायदा होना स्वाभाविक है। सूत्रों द्वारा बताया रहा है कि दीपक सरन के नाम पर रालोद के कई नेता भी उनके पक्ष में पैरवी कर रहे है। दक्षिण विधानसभा सीट से गुर्जर समाज के इस युवा को अगर टिकट मिल गया तो दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का परिणाम बदलाव की ओर नजर आ सकता है। मुस्लिम व गुर्जर समाज के साथ साथ सर्व समाज का समर्थन भी दीपक सरन को प्राप्त हो रहा है। इस बार दक्षिण विधानसभा के लोग भी युवा चेहरे को मौका देने की तलाश में नजर आ रहे है। हालांकि सपा रालोद गठबंधन की ओर से अभी कोई घोषणा दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी के लिए नहीं हुई है। टिकट फाइनल होने का प्रमाण भी जल्द दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच आ जाएगा। गठबंधन सरकार अपनी फाइनल सूची सोमवार तक जारी कर सकती है ।

सपा ने सरधना विधान सभा से अतुल को तीसरी बार बनाया उम्मीदवार

 सपा ने सरधना विधान सभा से अतुल को तीसरी बार बनाया उम्मीदवार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। सरधना/मेरठ


अतुल प्रधान सरधना विधान सभा उम्मीदवार








सरधना/मेरठ। राजनीति में हार-जीत के साथ-साथ राजनीतिक वजूद बहुत मायने रखता है। यही कारण है कि लगातार तीसरी बार अतुल प्रधान को सरधना से खुद को आजमाने का मौका पार्टी ने दिया है। अतुल दो बार से हार भले ही रहे हैं मगर उनका दबदबा इस कदर है कि उनकी गिनती भी पश्चिम उप्र के प्रभाव वाले नेताओं में होती है। वह अखिलेश यादव के करीबी भी माने जाते हैं। 2012 और 2017 विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के संगीत सोम से टक्कर लेते रहे, मगर पराजय मिली। लेकिन इसी बीच अतुल एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुके थे। 2016 में उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई थीं। इसका उन्हें बहुत राजनीतिक लाभ मिला। अतुल छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आए हैं। वह सपा छात्र सभा के खड़ प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। लगातार पार्टी के आंदोलनों को बड़े स्तर पर करते हुए अपने दिखाई देते हैं। अतुल प्रधान का कहना है कि वह भारी मतों से जीतेंगे।

रालोद की दावेदारी पर फैसला, अटका गठबन्धन नहीं कर पा रहे तीन सीटों पर सही फैसला

 रालोद की दावेदारी पर फैसला, अटका गठबन्धन नहीं कर पा रहे तीन सीटों पर सही फैसला 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। मेरठ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो गई है। सात उम्मीदवारों में मेरठ की एक भी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा न होने से दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। मेरठ से रालोद की दो सीटों पर दावेदारी है। सपा ने पहली सूची में दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। बागपत की छपरौली और बड़ौत सीट के बारे में भी निर्णय नहीं हो सका है। शाम चार बजे रालोद प्रत्याशियों की जो सूची जारी हुई है उसमें अशरफ अली को थानाभवन से, राजपाल बालियान को बुढ़ाना से, चंदन चौहान को मीरपुर से, सुरेंद्र कुमार मुन्नी को मुरादनगर से, किरनपाल सिंह को शिकारपुर से, प्रमोद गौड़ को बरैली से और बीरपाल सिंह दिवाकर को इगलास से उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह पश्चिम उप्र में रालोद को 16 सीटें मिल गई हैं।

मेरठ की सबसे मजबूत दावेदारी वाली सीट सिवालखास और बागपत के छपरौली से उम्मीदवारों की घोषणा न होने के पीछे सीटों का  जटिल गणित बताया जा रहा जिसका हल दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। पार्टी के सूत्रों के अनुसार बागपत और सिवालखास समेत तीन सीटों में से एक पर सपा अपनी दावेदारी जता रही है, जबकि रालोद इनको अपने प्रभाव की सीट मान रही और इन पर समझौता करने को तैयार नहीं है। सपा ने कैंट विधानसभा क्षेत्र का जो आफर दिया है रालोद  का है उसमें कोई खास रुझान नहीं है।  वहीं, सिवालखास पर 10 दावेदारों ने विरोध अपनी दावेदारी जताई है। मुख्य नाम के  जो चर्चा में हैं उनमें डा. राजकुमार व अभि सांगवान, यशवीर सिंह, सुनील  रोहटा, विनय मल्लापुर प्रमुख हैं।  शनिवार की शाम को जारी सूची  में नाम न होने पर प्रत्याशियों ने  जोड़तोड़ की कवायद और तेज कर से कहना दी है। वहीं, अब सोमवार को ही राजनीतिक सूची जारी होने की उम्मीद है। हस्तिनापुर विधान सभा पर सपा की तलाश प्रभु दयाल वाल्मीकि, योगेश वर्मा, हरविंदर सिंह हैं इस सीट के प्रमुख दावेदार है। लेकिन अभी तक कोई भी नाम सपा रालोद गठबंधन ने जारी नहीं किया सोमवार तक आने वाली सूची मे ही यह बात साबित होंगी की हस्तिनापुर विधान सभा से रालोद या सपा का उम्मीदवार कौन सा घोषित हुआ है। वहीं दक्षिण विधान सभा की बात करे तो रालोद गठबंधन ने दीपक सरन, हस्मत मालिक, जुबेर खान, सपा ने कर्मवीर गुमी,आदिल चौधरी  प्रमुख दावेदार के रूप में चल रहे है । सोमवार तक नतीजा जारी करेगा गठबंधन।

शनिवार, 15 जनवरी 2022

आज दिनाँक 15.01.2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत SSP महोदय द्वारा नामांकल स्थल के निरीक्षण उपरान्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

 

 

आज दिनाँक 15.01.2022 को विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत SSP महोदय द्वारा नामांकल स्थल के निरीक्षण उपरान्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ











मुजफ्फरनगर।ब्रीफिंग के दौरान डियूटी पर तैनात पुलिस बल को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए उनका शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को मास्क व चैकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाये, भीड इक्टठी न होने पाये, मीडिया व सरकारी कर्मचारियों को बिना आई0डी0 कार्ड प्रवेश न दिया जाये, समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोके जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश SSP महोदय द्वारा पुलिस बल को निर्गत किये गये। 



   

आज राणा पैथोलॉजी लेब एवं रिसर्च सेंटर 47/5 जागृति विहार मेरठ का भव्य शुभारंभ ठाकुर रूपचंद के कर कमलों द्वारा हुआ

 आज राणा पैथोलॉजी लेब एवं रिसर्च सेंटर 47/5 जागृति विहार मेरठ का भव्य शुभारंभ ठाकुर रूपचंद के  कर कमलों  द्वारा हुआ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ




मेरठ। आज दिनांक 15/01/2022 को राणा पैथोलॉजी लैब्स एवं रिसर्च सेंटर, 47/5 जाग्रति विहार, निकट आदर्श मण्डप, मेरठ का भव्य शुभारंभ माननीय ठा० रूपचन्द्र  निवासी बिजनौर द्वारा किया गया ।

इस शुभ अवसर पर डायरेक्टर  गीता राणा ने बताया  की यह लैब पूर्णतयः आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। तथा गुणवत्ता के साथ 24X7 सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। राणा पैथोलॉजी लैब एंड रिसर्च सेंटर में

सभी प्रकार की खून की जाँच, FNAC, बायोप्सी, हारमोन्स, वायरोलॉजी, मूत्र की जाँच, सभी बॉडी फ्लूड की जाँच 24x7 की जायेंगी।  एवं घर से सैम्पल लाने की सुविधा भी  उपलब्ध है।शुभारम्भ के इस अवसर पर शहर के अग्रणी चिकित्सकों एवं गणमानीय व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कैंट विधान सभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद अमित अग्रवाल ने कि सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

 कैंट विधान सभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद अमित अग्रवाल ने कि सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ












मेरठ।आज मेरठ कैंट से विधानसभा से प्रत्याक्षी  अमित अग्रवाल  ने भाजपा से टिकट मिलने पर सिद्धपीठ  हनुमान मंदिर बुढाना गेट पर बाबा के समक्ष पूजा अर्चना की मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें पटका पहनाकर व माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी गईं ।.

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...