शनिवार, 1 जनवरी 2022

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से हो रही है आत्मनिर्भर

 उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से हो रही है आत्मनिर्भर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रतापगढ़















प्रतापगढ़। प्रदेश में संचालित उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य है कि ग्रामीण गरीब महिलाओं को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरन्तर वृद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पंहुच बनाते हुये उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। ग्रामीण महिलाओं को समूहो के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रसंशनीय कार्य किये है। सरकार ने वर्तमान में मिशन के अंतर्गत 58 लाख से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की महिलाओं को कुल 5,52,673 स्वयं सहायता समूहों, 25205 ग्राम संगठनों एवं 1387 संकुल स्तरीय संघो से आच्छादित किया गया है। आजीविका सम्बंधित गतिविधियो को प्रोत्साहित करने हेतु अभी तक कुल 358404 स्वयं सहायता समूहों को रिवाॅल्विंग फण्ड, 227166 स्वयं समूहों को सामुदायिक निवेश निधि द्वारा लाभान्वित किया गया हैं।  अभी तक मिशन के अंतर्गत 1.98 लाख स्वयं समूहों के सदस्यों को सत्त आजीविका की दिशा में विभिन्न बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में गाँव मे ही वित्तीय लेन देन एवं विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में 58 हजार बी0सी0 सखी में से 35908 से अधिक बीसी सखी को आरसेटी के माध्यम से आई0आई0बी0एफ0 द्वारा प्रशिक्षण एवं प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। जिससे से 16876 बीसी सखी द्वारा कार्य प्रारम्भ किया जा चूका हैं। प्रदेश के 43 जनपदों के 204 विकासखण्डों में पुष्टाहार उत्पादन एवं आंगनबाड़ी केन्दों को वितरण कराने हेतु उत्पादन इकाई की स्थापना का कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है जिसमें दो पुष्टाहार उत्पादन इकाईयों की स्थापना की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड के साथ अभिसरण के माध्यम से कुल 10743 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का चयन किया गया है। जिसमे से 5160 सक्रिय सदस्यों द्वारा 63 करोड़ रूपये का बिल कलेक्शन सबंन्धित कार्य किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अद्यतन स्थिति के अनुसार 1803 उचित दर की दुकानों का आवंटन स्वयं सहायता समूहों को किया गया है। प्रदेश के पंचायतीराज विभाग से अभिसरण के माध्यम से कुल 826 विकास खण्डो में 50772 ग्राम पंचायतो के सामुदायिक शैाचालय का प्रबंधन समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। बालिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी‘ के अतंर्गत बुंदेलखण्ड क्षेत्र के 05 जनपदों के 601 ग्रामों से 26000 शेयर होल्डर्स सम्मिलित है जिसमें प्रतिदिन 90 हजार किलो दुग्ध का संग्रह एवं कुल रू0 120 करोड़ का भुगतान किया गया हैं। पूर्वांचल क्षेत्र के 5 जनपदों गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मिर्जापुर एंव चन्दौली में बलिनी की दर्ज पर काशी दुग्ध उत्पादक कंपनी का गठन किया जा चुका है।  प्रदेश सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से सी0आई0बी0 बोर्ड निर्माण के कार्य के अंतर्गत 1,18,390 सी0आई0बी0 बोर्ड बनाने का आर्डर दिया गया है। वर्ष 2020-21 में 20396 स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा 1.57 करोड़ से अधिक मास्क एवं 1223 सदस्यों द्वारा 65312 पी0पी0ई0 किट आदि का निर्माण किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक 35 लाख से अधिक मास्क का निर्माण किया जा चुका है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को समूहो के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाते हुये उन्हें मजबूत किया है।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

 यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

 















लखनऊ।अपर पुलिस महानिदेशक बरेली अविनाश चन्द्र बने डीजी नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना बने एडीजी डा0 प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश-।। प्रमोट होकर बने आईजी भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा(से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव आनन्द कुलकर्णी, अमित वर्मा, एन0 कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय एवं राजीव मल्होत्रा बने डीआईजी केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अन्सारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार पी0, मुनिराज जी0, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड ।

उपजा द्वारा "नए भारत का नया मीडिया" विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

 उपजा द्वारा "नए भारत का नया मीडिया" विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

नया मीडिया और मजबूत बनकर उभरेगा : पिंकी चिन्योटी

न्याय के सिद्धांत को स्थापित करती है पत्रकारिता: अचला सिंह कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ की प्रखर भूमिका में पत्रकारिता रही : शिवानंद पांडे, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल 

वैश्विक बाजार के इस दौर में पत्रकारिता को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा : अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर

नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा है: वाई विमला प्रति कुलपति, सीसीएसयू















मेरठ। यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ इकाई द्वारा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पत्रकार संगोष्ठी का विषय "नए भारत का नया मीडिया" रहा। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में किया हुआ।  

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि अमरजीत चिन्योटी (पिंकी), अध्यक्ष, मेरठ जोन यू.पी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राकेश विज, महामंत्री, मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, श्रीमती अर्चना सिंह, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा पश्चिम, शिवानंद पांडे, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर, वाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉ राजकुमार चौधरी, पूर्व अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग मेरठ मण्डल , डॉ जी सी श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष, उपजा, राधेश्याम लाल कर्ण, प्रांतीय महामंत्री, उपजा, हरेंद्र चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष उपजा, अजय चौधरी, मेरठ जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों को जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अमरजीत चिन्योटी (पिंकी) ने नया मीडिया की संभावनाओं और चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज यह माध्यम अनेक लोगों तक पहुंचने लगा है। उन्होंने कहा कि परंपरागत मीडिया में जो चीजें संपादकीय नीति के तहत रोक दी जाती हैं, वह यहां आसानी से प्रकाशित और प्रसारित हो जाती हैं। आने वाले समय में नया मीडिया और मजबूत बनकर उभरेगा।अर्चना सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है,जिसे कभी नही भुलाया जा सकता।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता न्याय के सिद्धांत को स्थापित करती है और पत्रकार की कलम हमेशा न्याय के सिद्धान्तों की रक्षा के लिए उठनी चाहिए। पत्रकारों को विस्तार से समझाते हुए वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों का कभी सिद्धान्तों से समझौता नही होता।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल शिवानंद पांडे ने कहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने में पत्रकारों की अहम भूमिका थी। चाहे गांधी जी हों, तिलक हों, पंडित मोतीलाल नेहरू हों या गणेश शंकर विद्यार्थी। इन्होंने देश की स्वातंत्र्य चेतना को पत्रकारिता के माध्यम से स्वर दिये। उनके दिये गये संस्कार न्यू मीडिया के लिए धरोहर की तरह हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग प्रहरी के रूप में उन्होंने पत्रकारिता की भूमिका स्थापित की। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ की प्रखर भूमिका में पत्रकारिता रही।वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक बाजार के इस दौर में पत्रकारिता को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। तकनीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से संप्रेषण और अभिव्यक्ति के लिए खुला मंच दिया है। देश और समाज विरोधी ताकतें इसका इस्तेमाल सांप्रदायिकता, जातिवाद, नफरत आदि दुष्प्रचार फैलाने के लिए कर सकती है। पत्रकारिता के सरोकारों को बनाये रखने के लिए इन चुनौतियों से निपटना बेहद आवश्यक है।

वाई विमला प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने कहा की नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा है। नए मीडिया के सामने चुनौती है कि भारत की उज्जवल परंपरा की धरोहर को सहेज कर रख सके।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत अस्थाना, नरेश उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश, नितिन सिंघल, डॉ देवेंद्र सिंह सिंधु, प्रमोद उपाध्याय, शरद व्यास, दिनेश दिनकर, हरेंद्र चौधरी,ज्ञान प्रकाश आदि वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपजा मेरठ महामंत्री ललित ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री पंडित राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा,जिला मंत्री विकास गुप्ता, महानगर संयोजक अरुण सागर, तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, कानूनी सलाहकार मनोज कश्यप, आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी, आदि का योगदान रहा।

इस अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मेरठ से जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, मवाना तहसील महामंत्री उस्मान अली, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी वसीम खान, जिला मंत्री जिया चौधरी, सदस्यता प्रभारी शाहिद खान, खालिद इकबाल, अखिल गौतम, अनिल यादव, अभिलाष भारती,अनीश  खान,फरमान, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

आचार्य डॉ कपिल मलिक बने आर्य वीर दल मेरठ जिले के जिला संचालक

 

आचार्य डॉ कपिल मलिक बने आर्य वीर दल मेरठ जिले के जिला संचालक

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सरधना/मेरठ












सरधना/मेरठ।आज शनिवार को आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश द्वारा अलीगढ़ में आयोजित कार्यशाला में वैदिक विद्वान आचार्य डॉ कपिल मलिक को मेरठ जिले का जिला संचालक नियुक्त किया गया। सार्वदेशिक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के पश्चिमी प्रान्त के जिला संचालक आचार्य डॉ हरिशंकर अग्निहोत्री ने बताया कि ऋषि दयानन्द के प्रति सच्ची निष्ठा व समर्पित भाव को देखकर डॉ कपिल मलिक को जिला मेरठ का संचालक नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यकारी संचालक पंकज आर्य, महामंत्री मास्टर कृष्णपाल आर्य, संगठन मंत्री डॉ हरिसिंह आर्य, कमिश्नरी मेरठ के संचालक विद्यासागर आर्य, मण्डल मेरठ के मुख्य व्यायाम शिक्षक भीष्म आर्य सहित उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी, सदस्य और आर्यवीर उपस्थित रहे।

गुरु की कृपा से अहंकार को मिटाया जा सकता है - स्वामी अभ्यानंद सरस्वती

 गुरु की कृपा से अहंकार को मिटाया जा सकता है - स्वामी अभ्यानंद सरस्वती

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ













मेरठ। राधा गोविंद मंडप गढ़ रोड में भव्य श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर आज  दिनांक 1 जनवरी को हरिद्वार से पधारे कथा व्यास अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया राम चरित मानस हम सबके कल्याण का स्रोत है, अहंकार को छोड़ने पर गीता का ज्ञान होता है , बिना किसी गुरु के कृपा के अहंकार नहीं मिट सकता, भगवान सबके अंदर हैं अहंकार भी सभी के अंदर है गुरु की कृपा से उनके प्रकाश से आपको अपने अंदर के अहंकार का ज्ञान होता है, उनके ज्ञान से आप उस अहंकार को मिटा सकते हो, आपके भीतर के दोष गुरु की शरानागति से मिटते हैं, गुरु जी ने बताया मनुष्य जीवन पाना अत्यंत दुर्लभ है यह बड़े ही पुण्य और भाग्य से मिलता है, इसको प्राप्त कर साधना करके मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति कर लेनी चाहिए। आज स्वामी जी ने सभी भक्तो से शलोक उच्चारण कराए ।  मुख्य यजमान मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता अग्रवाल द्वारा पूज्य गुरुदेव का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत एवं पूजन किया। अंत में आरती और भंडारा प्रसाद  के साथ कथा संपन्न हुई। कथा में मीना अग्रवाल , मनोज कुमार गुप्ता, बबीता गुप्ता,  गोविंद अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल,  आर के प्रसाद, शुभम, मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

सुभारती नर्सिंग काॅलेज में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सुभारती नर्सिंग काॅलेज में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पन्ना धाय माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के लिए अभिविन्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल का स्वागत एनएसएस कैडेट ने किया।

कुलपति डा. जी.के. थापलियाल ने नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्य डा.गीता प्रवन्दा के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है और जिस प्रकार उत्साह के साथ सुभारती नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थी नर्सिंग की विधा सीख रहे है वह भविष्य में समाज की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाएंगी।प्रधानाचार्य डा. गीता प्रवन्दा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए सुभारती परिवार में स्वागत किया। उन्होंने नर्सिंग काॅलेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से सभी को रूबरू कराया।

कार्यक्रम के अंत में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि नर्सिंग एक महत्वपूर्ण  प्रोफेशन है जिसके द्वारा हम लोगो की और देश की सेवा कर सकते है।इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि डा. राहुल बंसल ने इम्यून रेसिलिएंस एंड लाइफ स्टाइल चेंजएस पर हेल्थ टॉक दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभारती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. गीता प्रवन्दा के मार्गदर्शन में असिस्टेंट प्रोफेसर बेट्सी चक्रोवोर्ती एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निशा जी विशेष योगदान रहा।

आज भारतीय किसान यूनियन एकता के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया।


आज भारतीय किसान यूनियन एकता के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। ग्रेटर नोएडा










ग्रेटर नोएडा।आज भारतीय किसान यूनियन एकता के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया आज हम हुकम चंद  शर्मा  के पैतृक गांव में उनके निज स्थान पर नव वर्ष और उनके जन्मदिन पर भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन एकता के पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्हें फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर कर बधाई दी ।जिस में उपस्थित युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छौंकर ,राष्ट्रीय संरक्षक जगबीर छोकर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी विनोद शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक जनेश्वर त्यागी, युवा तहसील अध्यक्ष रिंकू छौंकर, युवा जिला मीडिया प्रभारी शिवकुमार ,अरविंद शर्मा, ओम दत्त शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ,वकील पहलवान, इरशाद खान आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।भारतीय किसान यूनियन एकता के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज और धारा न्युज को किया सम्मानित । मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ने  भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा को उनके जन्मदिवस पर ढेरो शुभकामनाएं दी और मेरठ ख़बर को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चंद शर्मा और युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद राजपूत का आभार व्यक्त किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...