शनिवार, 1 जनवरी 2022

सुभारती नर्सिंग काॅलेज में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सुभारती नर्सिंग काॅलेज में अभिविन्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के पन्ना धाय माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के लिए अभिविन्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल का स्वागत एनएसएस कैडेट ने किया।

कुलपति डा. जी.के. थापलियाल ने नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्य डा.गीता प्रवन्दा के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कुलपति मेजर जनरल डा. जी. के. थापलियाल ने कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है और जिस प्रकार उत्साह के साथ सुभारती नर्सिंग काॅलेज के विद्यार्थी नर्सिंग की विधा सीख रहे है वह भविष्य में समाज की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाएंगी।प्रधानाचार्य डा. गीता प्रवन्दा ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए सुभारती परिवार में स्वागत किया। उन्होंने नर्सिंग काॅलेज के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से सभी को रूबरू कराया।

कार्यक्रम के अंत में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक लघु नाटिका के माध्यम से नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व को दर्शाते हुए बताया कि नर्सिंग एक महत्वपूर्ण  प्रोफेशन है जिसके द्वारा हम लोगो की और देश की सेवा कर सकते है।इस अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि डा. राहुल बंसल ने इम्यून रेसिलिएंस एंड लाइफ स्टाइल चेंजएस पर हेल्थ टॉक दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभारती नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डा. गीता प्रवन्दा के मार्गदर्शन में असिस्टेंट प्रोफेसर बेट्सी चक्रोवोर्ती एवं असिस्टेंट प्रोफेसर निशा जी विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...