शनिवार, 4 दिसंबर 2021

भारतीय कला एवं संस्कृति का संगम है सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज - डा. जी.के. थापलियाल



भारतीय कला एवं संस्कृति का संगम है सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज - डा. जी.के. थापलियाल

By- मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के. थापलियाल ने विश्वविद्यालय के नन्दलाल बोस सुभारती कॉलिज ऑफ फाईन आर्ट एंड फैशन डिजाइन का दौरा किया। कॉलिज आगमन पर कान्फ्रेन्स हॉल में डीन डा. पिन्टू मिश्रा के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने कुलपति डा. जी.के. थापलियाल का स्वागत किया।डा.भावना ग्रोवर ने कुलपति महोदय का परिचय देते हुए फाईन आर्ट कॉलिज की गतिविधियों व उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराया।कुलपति डा. जी.के थापलियाल ने फाईन आर्ट कॉलिज के सभी विभागों का दौरा करते हुए राजा रवि वर्मा आर्ट गैलरी में स्थापित सुन्दर चित्रों एवं कलाकृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने फाईन आर्ट कॉलिज के विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये रचनात्मक चित्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि फाईन आर्ट का क्षेत्र सौंदर्य से परिपूर्ण है और किसी भी विश्वविद्यालय का फाइन आर्ट कॉलिज उसका हृदय होता है। उन्होंने कहा कि सुभारती फाईन आर्ट कॉलिज भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रतीक के रूप में देशभर में विख्यात है और अब वह इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कला का क्षेत्र व्यापक है और इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं है, जो विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रही है।इस मौके पर डा. पिन्टू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. पूजा गुप्ता, नेहा सिंह, विधि खंडेलवाल ने कुलपति डा. जी.के. थापलियाल को स्मृति चिहृ भेंट किया।

सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज में करियर परामर्श सत्र का हुआ आयोजन



सुभारती मैनेजमेंट कॉलिज में करियर परामर्श सत्र का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलिज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में “युवाओं के लिए करियर की संभावनाएं“ के विषय पर करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया।कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के थापलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने करियर परामर्श सत्र की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यक्रम समन्वयक डा. मोनिका मेहरोत्रा ने मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए करियर परामर्श के विषय से सभी को रूबरू कराया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अमात्य करियर काउंसलर की निदेशिका रीतु भारती ने विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा सहित करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कॉर्पोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र में स्नातक के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर क्षेत्रों सहित बैंकिंग, पुलिस, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पीसीएस और अन्य संबद्ध सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकाग्रता एवं प्रबंधन के साथ मेहनत करने से लक्ष्य प्राप्त होता है। उन्होंने कठिन परीक्षाओं को क्रैक करने के टिप्स दिये और कुछ सफल विद्यार्थियों की कहानियों को भी साझा किया। उन्होंने छात्रों को सही करियर चुनने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने सही करियर पथ चुनने के लिए स्वयं के मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी समझाया। उन्होंने समय प्रबंधन और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के तरीके के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।मैनेजमेंट कॉलिज के डीन एंड डायरेक्टर प्रोफेसर डा. आर.के. घई ने बताया कि  “युवाओं के लिए करियर की संभावनाएं“ के विषय पर करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कॉलिज अपने विद्यार्थियों के मार्ग दर्शन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है ताकि विद्यार्थी सही दिशा में आगे बढ़कर रोजगार से लाभान्वित हो सकें।इस अवसर पर अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी के निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ, डा. बी.के त्यागी, पदमा मिश्रा सहित कॉलिज के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण मानसिक स्वास्थ्य, महिला कानून, व सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने हेतु हस्तिनापुर के निकट स्थित सैफपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण मानसिक स्वास्थ्य, महिला कानून, व सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने हेतु हस्तिनापुर के निकट स्थित सैफपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। आज दिनांक 4 दिसंबर 2021 को मिशन शक्ति अभियान व एन सी सी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य, महिला कानून, व सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने हेतु हस्तिनापुर के निकट स्थित सैफपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के तौर पर डॉ संजय कुमार, अध्यक्ष मनोविभाग ने स्कूली बच्चों को बताया कि अच्छी पढाई और अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन के लिए आंतरिक खुशी एवं शांत मन की आवश्यकता होती है और इसके लिए स्वास्थ् तन और मन की जरुरत होती है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कभी भी कोई भी ऐसी बात जो डराये उसे अपने माता-पिता या मनचाहे शिक्षक से साझा करे, और सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ स्कूल मे होने वाली प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में भागेदारी अवश्य करें। एम एच एम इंडिया की मनोवैज्ञानिक लवलीन तिवारी ने बताया कि महिलाओ को अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए खुद को व्यस्त रखना चाहिए, सोते समय बेड पर चिंता वाली बातों को ना ले जायें, खाली दिमाग तनाव पैदा करता है इसलिए खाली ना बैठे और खुद को व्यस्त रखें। विधि विभाग की सहायक आचार्य, डाॅ कुसुमावती ने बताया कि महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए उनको उनके अधिकार और विभिन्न कानूनों के बारे जानकारी अवश्य होना चाहिए जिससे कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक व मानसिक संरक्षण मिलता है। उन्होने अपने वक्तव्य में उत्तराधिकार अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम,समान पारिश्रमिक अधिनियम व मातृत्व लाभ अधिनियम के बारे बताते हुए कहा कि ये कानून तब तक प्रभावी नहीं हो सकते जब तक कि हम उनकी मांग ना करे, और तभी हम खुद को सशक्त कर सकते हैं। एन सी सी समंवयक डाॅ अनिल कुमार यादव ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक होना है जिससे वह अपने परिवार और समाज का बेहतर ढंग से देखभाल कर उसके विकास में योगदान कर सकें। महिलाओ के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति प्रोग्राम को प्रमोट किया हो जिसमें बालिकाओं और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता करना और उनको आत्मनिर्भर बनाना शामिल है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार ने किया एवं गांव की लगभग 50 से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं ने इसमें भागीदारी की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनुज भाटी के साथ, प्राईमरी स्कूल प्रिंसिपल अनिल कुमार, गीता, आशा शायदा आदि गांववासी उपस्थित रहे।

महर्षि दयानंद आर्ष कन्या गुरुकुल झिटकरी-भामोरी में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया

 महर्षि दयानंद आर्ष कन्या गुरुकुल झिटकरी-भामोरी में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया

वेद ईश्वरीय ज्ञान है-आचार्या आदेश वैदिक संस्कृति का मूलाधार है वेद-डॉ कपिल आचार्य

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ











मेरठ । आज दिनांक 4 दिसम्बर दिन शनिवार को महर्षि दयानंद आर्ष कन्या गुरुकुल झिटकरी-भामोरी में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। प्रातःकाल आचार्या आदेश शास्त्री के सान्निध्य में गुरुकुल की ब्रह्मचारिणीयों ने सुंदर वेदपाठ करते हुए देवयज्ञ किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए आदेश आचार्या ने कहा वेद ईश्वरीय ज्ञान है। यह ज्ञान सृष्टि के आरम्भ में मानवमात्र के कल्याण के लिए दिया गया। चारों वेद अद्भुत ज्ञान के भंडार है। वेद वैदिक विज्ञान, राष्ट्रधर्म, समाज-व्यवस्था, पारिवारिक- जीवन, वर्णाश्रम-धर्म, सत्य, प्रेम, अहिंसा, त्याग आदि को दर्पण की भांति दिखाता है। इस अवसर पर भारत भूषण सम्मानित वैदिक विद्वान डॉ कपिल आचार्य ने कहा वैदिक संस्कृति का मूलाधार है वेद। वेद ही मनुष्य को धर्म की शिक्षा प्रदान करते हैं। मनुष्य को वेद विहित कर्म करते हुए यज्ञ, स्वाध्याय और ब्रह्म विद्या के प्रचार प्रसार के लिए दान आदि महनीय कर्म करते हुए धार्मिक बनना चाहिए। सरधना से  कुसुम आर्या यज्ञ की यजमान रही। इस अवसर बालिकाओं ने बहुत सुंदर प्रभु भक्ति और राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। सत्संग में स्वामी योगमुनि, अशोक सिरोही प्रधान, कर्मराम, मदनपाल आर्य झिटकरी, मास्टर सुरेंद्र व यशपाल आर्य छुर, विजयपाल आर्य सलावा, राकेश आर्य कुशावली, शारदा माता, ईश्वर नम्बरदार भामोरी, विद्यासागर आर्य,  राजेन्द्र आर्य सरधना, हर्ष मलिक गाजियाबाद, महिमा आर्या बड़ौत, सुषमा आर्या, राजेश्वरी आर्या, सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु और गुरुकुल के सहयोगीजन उपस्थित रहे। 


आज फैज ए आम इंटर कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया


आज फैज ए आम इंटर कॉलेज में स्थापना दिवस समारोह बड़े धूम धाम से मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। विद्यालय में आज वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह 2021-22 का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब डा० मौ० यूसुफ कुरैशी एडवोकेट (अध्यक्ष प्रबन्ध समिति), मिस्बाह-उद्दीन सिद्दीकी (प्रबन्धक प्रबन्ध समिति) व जनाब इकराम अली (कोषाध्यक्ष प्रबन्ध समिति) रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जनाब अली बान, उप प्रधानाचार्य जनाब मौ० शकील खाँ व चीफ प्रोक्टर जनाब तैय्यब अली ने अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्रबन्धक जनाब मिस्बाह-उद्दीन सिद्दीकी ने छात्रों को जीवन में खेल के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि आज सोन के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं और छात्र उनमें अपना कैरियर बना सकते हैं। विद्यालय के अध्यक्ष जनाब डा० मौ० यूसुफ कुरैशी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को 4 दिसम्बर को विद्यालय के स्थापना दिवस के बारे में तथा तब से अबतक लगभग 130 वर्ष के विद्यालय के इतिहास के बारे में बताया तथा बताया कि किस प्रकार विद्यालय शहर के अग्रणी विद्यालयों में से एक रहा है तथा अध्यापको को हमेशा अच्छे परिणाम लाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दिया।विद्यालय के कोषाध्यक्षा जनाब इकराम अली ने छात्रों को विद्यालय में अनुशासित रहकर अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने तथा शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में शिखर पर पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया। हमारे आज के सभी मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम के संयोजक

 मौ० इकबाल व  साबिद बेग ने कार्यक्रम को अच्छे तरीके  से संचालित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस वर्ष सब जूनियर वर्ग में मौ व्हाट VIDA, जूनियर वर्ग में मौ० शमी XE व सीनियर वर्ग में अजीम XIC चैम्पियन रहे। क्रिकेट मैच में जूनियर टीम के अलीम XIC मैन ऑफ दि मैच चुने गये। प्रधानाचार्य  अली जान ने सभी को धन्यवाद दिया।


शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

दिल्ली के अस्पताल में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज किए गए भर्ती, करवाया गया है ये टेस्‍ट

 

दिल्ली के अस्पताल में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज किए गए भर्ती, करवाया गया है ये टेस्‍ट


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली








नई दिल्ली । 03 दिसंबर को कोरोना के नए वेरिंएट के कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में आए दो केस के बाद दिल्‍ली के अस्‍पताल में ओमिक्रॉन के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए है। उनके सैंपल जीनोम टेस्‍ट के लिए भेजे जा चुके हैं। ताकि इसकी पुष्टि हो सके वो ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं। ये सभी यात्री पिछले तीन से इंटरनेशनल फ्लाइट से भारत आए हैं।इन 12 संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में हैं। कोविड के लिए पॉजिटिव टेस्‍ट के बाद आठ को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार और लोगों को आज भर्ती कराया गया लेकिन उनके कोविड टेस्ट रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा इनमें चार यूके से, चार फ्रांस से, कुछ तंजानिया से, एक बेल्जियम से है। सभी की हालत सामान्‍य है केवल उन्‍हें बुखार है। सुरेश कुमार ने कहा उनके सैंपल जीनोम परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और उनमें से कोई ओमाइक्रोन से संक्रमित है या नहीं यह पांच या छह दिनों में पता चल जाएगा। जीनोम सींक्रिनिंग एक लंबी और जटिल प्रक्रिया है।

साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है।


साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली







नई दिल्ली। 04 जून 2021 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है। वैसे तो ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और ना ही प्रभावी होगा । भारतीय समयानुसार यह ग्रहण प्रात: 10.59 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3.07 बजे तक रहेगा। ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 8 मिनट रहेगी। ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं है और ना ही इसका सूतक लगेगा लेकिन ग्रहण का असर लोगों के जीवन पर पड़ता है और इस कारण इस ग्रहण का भी असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा। ज्योतिष गणनाओं के मुताबिक ये ग्रहण मिथुन राशि, सिंह राशि,कन्या राशि और मकर राशि वालों के लिए काफी शुभ है। इस ग्रहण के बाद ये चारों राशि वाले लोग आर्थिक, सामाजिक उन्नति करेंगे , इन सब को धन-वैभव की प्राप्ति होगी तो वहीं बाकी बची राशि के लिए ये ग्रहण औसत रहने वाला है।


कहां-कहां दिखेगा ये ग्रहण

इस ग्रहण को अन्टार्कटिका, दक्षिण महासागर और अफ्रीकी महाद्वीप के देशों में जा सकेगा। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...