शनिवार, 4 दिसंबर 2021

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण मानसिक स्वास्थ्य, महिला कानून, व सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने हेतु हस्तिनापुर के निकट स्थित सैफपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण मानसिक स्वास्थ्य, महिला कानून, व सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने हेतु हस्तिनापुर के निकट स्थित सैफपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। आज दिनांक 4 दिसंबर 2021 को मिशन शक्ति अभियान व एन सी सी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य, महिला कानून, व सरकारी योजनाओं के लिए जागरूक करने हेतु हस्तिनापुर के निकट स्थित सैफपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के तौर पर डॉ संजय कुमार, अध्यक्ष मनोविभाग ने स्कूली बच्चों को बताया कि अच्छी पढाई और अच्छे शैक्षिक प्रदर्शन के लिए आंतरिक खुशी एवं शांत मन की आवश्यकता होती है और इसके लिए स्वास्थ् तन और मन की जरुरत होती है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कभी भी कोई भी ऐसी बात जो डराये उसे अपने माता-पिता या मनचाहे शिक्षक से साझा करे, और सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक सोच के साथ स्कूल मे होने वाली प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में भागेदारी अवश्य करें। एम एच एम इंडिया की मनोवैज्ञानिक लवलीन तिवारी ने बताया कि महिलाओ को अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए खुद को व्यस्त रखना चाहिए, सोते समय बेड पर चिंता वाली बातों को ना ले जायें, खाली दिमाग तनाव पैदा करता है इसलिए खाली ना बैठे और खुद को व्यस्त रखें। विधि विभाग की सहायक आचार्य, डाॅ कुसुमावती ने बताया कि महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए उनको उनके अधिकार और विभिन्न कानूनों के बारे जानकारी अवश्य होना चाहिए जिससे कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक व मानसिक संरक्षण मिलता है। उन्होने अपने वक्तव्य में उत्तराधिकार अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम,समान पारिश्रमिक अधिनियम व मातृत्व लाभ अधिनियम के बारे बताते हुए कहा कि ये कानून तब तक प्रभावी नहीं हो सकते जब तक कि हम उनकी मांग ना करे, और तभी हम खुद को सशक्त कर सकते हैं। एन सी सी समंवयक डाॅ अनिल कुमार यादव ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक होना है जिससे वह अपने परिवार और समाज का बेहतर ढंग से देखभाल कर उसके विकास में योगदान कर सकें। महिलाओ के सशक्तिकरण और सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन शक्ति प्रोग्राम को प्रमोट किया हो जिसमें बालिकाओं और महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता करना और उनको आत्मनिर्भर बनाना शामिल है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय कुमार ने किया एवं गांव की लगभग 50 से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं ने इसमें भागीदारी की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनुज भाटी के साथ, प्राईमरी स्कूल प्रिंसिपल अनिल कुमार, गीता, आशा शायदा आदि गांववासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...