गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं योग विभाग में संस्कृत की उपादेयता पर एक विशिष्ट व्याख्यान हुआ

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं योग विभाग में संस्कृत की उपादेयता पर एक विशिष्ट व्याख्यान हुआ

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत एवं योग विभाग में संस्कृत की उपादेयता पर एक विशिष्ट व्याख्यान हुआ प्रमुख वक्ता हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ बृहस्पति मिश्रा जी रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में संस्कृत एवं योग के पारस्परिक संबंध को स्पष्ट किया उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में वर्णित विभिन्न औषधियों शारीरिक विकास व्यवस्था में उत्तम मानी जाती हैं आज के युग में आधुनिक कृषि का योगदान बताते हुए विशिष्ट कृषि के विभिन्न तरीकों का स्पष्ट विवेचन किया संस्कृत एवं संस्कृति इन दोनों के संगम से आज भी वैदिक ज्ञान हमारे बीच जीवित है हल्दी जो कि सामान्य मूल पदार्थ हमारे बीच है उसकी उपयोगिता सार्वभौमिक इसी बल पर है इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष एवं संस्कृत विभाग के संबंधित डॉक्टर वाचस्पति मिश्र रहे डॉक्टर संतोष कुमारी डॉ राजवीर डॉक्टर नरेंद्र तेवतिया डॉक्टर नरेंद्र पांडे डॉक्टर ओमपाल सत्यम अमरपाल साहिल ईशा पटेल कुलदीप शर्मा विशाल गौरव अंजू आकांक्षा शिवानी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में डॉ राजवीर एवं डॉ संतोष ने सबको धन्यवाद किया।

सुभारती लॉ कॉलिज में व्याख्यान का आयोजन



सुभारती लॉ कॉलिज में व्याख्यान का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ













मेरठ । सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलिज, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में नई शिक्षा नीति 2020 एवं स्वामी विवेकानन्द का दृष्टिकोण विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की संयोजिका डॉ. शिम्मी गुरवारा द्वारा यह व्याख्यान मूटकोर्ट हॉल में शिक्षकों एवं छात्रों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।अपने व्याख्यान में डॉ. शिम्मी गुरवारा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताते हुए कहा कि यह नीति शोध के क्षेत्र में गुणात्मक परिवर्तन लायेगी। यह नीति छात्रों को ग्लोबल प्लेटफार्म भी दिलाएगी। हमारा देश अब ज्ञान के क्षेत्र में फिर से विश्वगुरू बनने की और अग्रसर है। अत: छात्रों को ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में शोधोन्मुख होना होगा। स्वामी विवेकानन्द भारत के ज्ञान की इस पूँजी को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म-सम्मेलन में लेकर गये थे। भारत की ज्ञान परम्परा सदैव ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में शोध से जुड़ी हुई है खगोल विज्ञान से लेकर ज्योतिष विज्ञान, योग विज्ञान, दर्शन विज्ञान, आयुर्वेद एवं अध्यात्म के क्षेत्र में हम सर्वप्रथम रहे हैं। स्वामी विवेकानन्द जी के माध्यम से 17वी व 18वी शताब्दी में विश्व को भारत के सनातम धर्म से जुड़ने का मौका मिला। यह शिक्षा नीति गुणवत्ता पर बल देती है। छात्रों को खुद को सक्षम बनाना होगा, खुद को जागृत करना होगा तब कुछ भी असम्भव नही है। नये-नये विचारों से जुड़कर साहस और धर्य के साथ शोध से जुड़े रहना छात्रों के लिए जरूरी है। शोध कार्य करने के लिए योजना बनाकर खुद पहल करनी चाहिए साथ ही साथ आत्मविश्वास के साथ खुद में लीडरशिप क्वालिटी पैदा करनी चाहिए। स्वामी विवेकानन्द में भी आत्मविश्वास और लीडरशिप क्वालिटी थी जिनके बल पर उन्होंने विश्व को अपने विचारों से प्रभावित किया। आज भी उनके विचार युवा छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। इसलिए भारत में स्वामी जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सौभाग्यशाली है कि हमारे सुभारती विश्वविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय है। अत: छात्र के रूप आपकी जिम्मेदारी सीमित से असीमित होने में है।डॉ. सारिका त्यागी ने डॉ. शिम्मी गुरवारा का उनके व्याख्यान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के इस कार्यक्रम में शिक्षकों व छात्र-छात्रों की उपस्थिती बनी रही।

केक काटकर मनाया गया जेपी नड्डा का जन्मदिन

 केक काटकर मनाया गया जेपी नड्डा का जन्मदिन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ । बृहस्पतिवार को इंदिरा चौक स्थित नगर निगम के पार्क में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा और खुशी मनाई तथा गरीब लोगों को फल भी बांटे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से अफजाल कुरेशी,भाजपा नेत्री साबिया खान,माया कुमारी,मोहम्मद शहजाद,अरशद सैफी,शहरोज खान,मुजाहिद जैदी, तनवीर अंसारी,जैद चौधरी आदि मौजूद रहे ।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में क्यों हुए शामिल? जानिए

 

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में क्यों हुए शामिल? जानिए


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली 













नई दिल्ली। दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के सबसे बड़े चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा ने अचानक बीजेपी का कमल थामकर पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक की राजनीति में सुगबुगाहट ला दी है। भाजपा में शामिल होने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। कृषि कानूनों की वापसी के बाद एक जाट सिख नेता का बीजेपी में आना सीधे पंजाब चुनावों से जोड़ा जाना स्वाभाविक है। लेकिन, इसका प्रभाव दूर तक पड़ सकता है। 48 साल के सिरसा हरियाणा के रहने वाले हैं और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के करीबी माने जाते रहे हैं। उनके भाजपा में आने से अकाली दल को पंजाब चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है तो यह मौजूदा माहौल में बीजेपी-विरोधी बाकी पार्टियों के लिए भी असहज करने वाली स्थिति है।मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी में आने के जो कारण बताए हैं, उससे लगता है कि पार्टी उनके जरिए सिर्फ पंजाब का मौजूदा चुनाव ही नहीं साध रही है, वह हरियाणा और दिल्ली के अलावा बाकी चुनावी राज्यों में भी उन्हें एक प्रमुख सिख चेहरे के रूप में पेश कर सकती है। खुद सिरसा के मुताबिक, 'पूरे देश में सिख समुदाय से संबंधित कई मुद्दे हैं और सिर्फ सरकार ही इसका समाधान कर सकती है। मैंने हमेशा ये मामले उठाए हैं। आज मैंने सिख समुदाय की ओर से सामना किए जाने वाले मुद्दों पर गृहमंत्री अमित शाहजी से भी चर्चा की है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मंत्री ने कहा है कि वह सभी मसलों का समाधान चाहते हैं।'

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 


विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ








मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की स्वच्छता एक्शन कमेटी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं  आरएएफ 108 बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरएएफ 108 बटालियन के परेड ग्राउंड में सुभारती विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा. विजय वधावन, सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो, कम्युनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल,  राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं कला व समाज विज्ञान संकाय के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शहीद सैनिक मरणोपरांत र्कीति चक्र से सम्मानित विनोद कुमार की धर्मपत्नी श्रीमति नीतु को सम्मानित किया गया।प्रति कुलपति डा. विजय वधावन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने एड्स के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि पूरे विश्व में एड्स की रोकथाम हेतु दिनांक 01 दिसम्बर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व एड्स दिवस पर अपने विद्यार्थियों सहित जनमानस में जागरूकता का प्रचार प्रसार करता है।

सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार डा. हिरो हितो ने कहा कि आज का दिन हमें यह प्रेरणा देता है कि समाज में सभी लोगो के बीच एड्स की जागरूकता का प्रचार करना चाहिए। उन्होंने आरएएफ 108 बटालियन को कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।कम्युनिटी मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने कहा कि जानकारी ही एड्स का बचाव है। उन्होंने कहा कि सुभारती द्वारा समय समय पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगो को एड्स से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

कला व समाज विज्ञान संकाय के डीन डा. नीरज कर्ण सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा राष्ट्रहित की भावना से जन जागरूकता के कार्य किये जा रहे है। उन्होंने आरएएफ 108 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर राजेन्द्र प्रसार को भव्य कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को देशहित में कार्य करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के ईश्वर चन्द्र विद्यासागर श्रमिक कल्याण केन्द्र के बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।इस अवसर पर डा. मनोज त्रिपाठी, डा. सीमा शर्मा, श्रीमति इन्द्रेश, विनय पुनिया सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के 90 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।

एमआईईटी परिसर में लगा कोरोना जांच शिविर

 एमआईईटी परिसर में लगा कोरोना जांच शिविर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ















मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन सहित 68 लोगों ने अपनी जांच कराई। इस दौरान जांच में सभी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यूपीएचसी मलयाना से प्रभारी डॉ वी.के अग्रवाल के सहयोग से जांच शिविर लगाया गया। रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ ने बताया की शिविर सुबह नौ बजे शुरू हुआ। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों से भी अवगत कराया गया। जांच का काम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ मयंक गर्ग, डीन एकेडमिक संतोष कुमार दास, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।

भाजपा नेता ने ऑडियो को बताया षड्यंत्र

 भाजपा नेता ने ऑडियो को बताया षड्यंत्र 

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ। ऑडियो वायरल प्रकरण में बुधवार को भाजपा नेता ने आरोपों को निराधार बताया है। पूरे मामले को साजिशन कहा। इसे विपक्ष का षड्यंत्र बताया। एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की गई। गौरतलब है कि मंगलवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो लोग आपस में लेन-देन का जिक्र कर रहे थे। इसी मामले में भाजपा नेता पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया था। बुधवार को भाजपा नेता ने मीडिया में अपना बयान जारी किया। बताया कि तथाकथित ऑडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है। दो लोग आपस में बात कर रहे है, इससे ये कही साबित नहीं हो रहा कि बातचीत करने वाले लोग उनका जिक्र कर रहे हैं। यह एक राजनीतिक साजिश है, जिसमें जान बूझकर उनको घसीटा जा रहा है। भाजपा नेता ने इसे विपक्ष का षड्यंत्र बताया। समाज में अच्छी छवि को देखते हुए उनको बदनाम किया जा रहा है। बताया कि जिन लोगों ने यह किया, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवायी जाएगी, इसके लिए एसएसपी से शिकायत की गई है, जिसमें जांच के आदेश दे दिए गए है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...