बुधवार, 1 दिसंबर 2021

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में क्यों हुए शामिल? जानिए

 

अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी में क्यों हुए शामिल? जानिए


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली 













नई दिल्ली। दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के सबसे बड़े चेहरे मनजिंदर सिंह सिरसा ने अचानक बीजेपी का कमल थामकर पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक की राजनीति में सुगबुगाहट ला दी है। भाजपा में शामिल होने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। कृषि कानूनों की वापसी के बाद एक जाट सिख नेता का बीजेपी में आना सीधे पंजाब चुनावों से जोड़ा जाना स्वाभाविक है। लेकिन, इसका प्रभाव दूर तक पड़ सकता है। 48 साल के सिरसा हरियाणा के रहने वाले हैं और अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के करीबी माने जाते रहे हैं। उनके भाजपा में आने से अकाली दल को पंजाब चुनाव से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है तो यह मौजूदा माहौल में बीजेपी-विरोधी बाकी पार्टियों के लिए भी असहज करने वाली स्थिति है।मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी में आने के जो कारण बताए हैं, उससे लगता है कि पार्टी उनके जरिए सिर्फ पंजाब का मौजूदा चुनाव ही नहीं साध रही है, वह हरियाणा और दिल्ली के अलावा बाकी चुनावी राज्यों में भी उन्हें एक प्रमुख सिख चेहरे के रूप में पेश कर सकती है। खुद सिरसा के मुताबिक, 'पूरे देश में सिख समुदाय से संबंधित कई मुद्दे हैं और सिर्फ सरकार ही इसका समाधान कर सकती है। मैंने हमेशा ये मामले उठाए हैं। आज मैंने सिख समुदाय की ओर से सामना किए जाने वाले मुद्दों पर गृहमंत्री अमित शाहजी से भी चर्चा की है। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मंत्री ने कहा है कि वह सभी मसलों का समाधान चाहते हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...