बुधवार, 1 दिसंबर 2021

विश्व एडस दिवस पर विम्स में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन

 विश्व एडस दिवस पर विम्स में एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने देश के विभिन्न हिस्सो से आये चिकित्सको एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को   सम्मानित किया। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ/गजरौला। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं ’’रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली’’ का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव रोकथाम के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, विख्यात चिकित्सक एवं निदेशक विम्स डॉ0 बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल, एम0एस0 डॉ0 एन0के0 कालिया, कुलसचिव प्रो0 पीयूष कुमार पाण्डेय, विख्यात माइक्रो बायोलोजिस्ट डॉ0 संजीव भट् मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा नेशनल एडस कन्ट्रोल आरगनाईजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता बिग्रेडियर डॉ0 सतीश अग्रवाल ने कहा कि एडस दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियों मे से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पडता है। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 वी0पी0 यादव,  डॉ0 दीपक, डॉ0 ईकराम इलाही, अंजलि शर्मा, अरूण कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

मेरठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गेसूपुर में किया गया।

मेरठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गेसूपुर में किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ । आज दिनांक 01-12-2021 को विधिक सेवा केन्द्र, विधि अध्ययन संस्थान चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम गेसूपुर में किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन डा0 विवेक कुमार जी, समन्वयक एवं सहयुक्त आचार्य, विधि अध्ययन संस्थान, चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के संरक्षण में किया गया।कार्यक्रम उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित विधिक जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृखला में आज संस्थान ने ग्राम गेसूपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कि संस्थान के छात्र छात्राओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गयी जागरूकता सामग्री को ग्रामवासियों को जागरूक कराते हुये वितरण किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सेवा एवं संस्थान में विधिक सेवा केन्द्र के संचालन के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक कराया। कार्यक्रम में विधिक सेवा केन्द्र, विधि अध्ययन संस्थान के डा0 विकास कुमार, श्रीमती सुदेशना, डा0 कुसुम वती, श्री आशीष कौशिक, श्रीमती अपेक्षा चैधरी, श्री अपूर्व मिततल, श्री अमतृांश ने सहभागिता करी और संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुये गांव में घर-घर जाकर लोगो को विधिक अधिकारों और प्राधिकरण की कार्यशेली के बारे में जागरूक कराया। हर्ष कुमार, अदिति शर्मा, ख्याति सिंह, सुमित कुमार, अनुज भड़ाना, रोशन अजीम, रश्किा, साम्या खान, शोमालिया सैफी, शीबा ताहिर, इकरा सैफी, अनुज सिंह, गौरव कुमार छात्रों की सक्रिय भागीदारी से यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। गा्रम प्रधान श्री सलीम ग्राम गेसूपुर जनपद मेरठ की विशिष्ट उपस्थिति रही।

राजा महेंद्र प्रताप की 136 वी जयंती के अवसर पर सी सी एस विश्वविद्यायल मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

राजा महेंद्र प्रताप की 136 वी जयंती के अवसर पर सी सी एस विश्वविद्यायल मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ । राजा महेंद्र प्रताप  की 136 वी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा  ने सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित राजा महेंद्र प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया कुलपति जी प्रोफ़ेसर नरेंद्र कुमार तनेजा ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप जी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्होंने अपना जीवन समाज के कल्याण के लिए वह समाज सेवा में ही लगा दिया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ जमाल अहमद सिद्धकी प्रोफेसर विग्नेश त्यागी डॉ प्रशांत कुमार डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव इंजीनियर मनीष मिश्रा अनिल गुप्ता अरुण अरुण कुमार नीता गुप्ता, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता सहित अनेक छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

थाना कंकरखेडा क्षेत्र के शोभापुर गांव में प्रभु यीशु की प्रार्थना कुछ लोगों के द्वारा अपने आवास पर की जा रही थी। उसी बीच कुछ अराजक तत्व खुद को भाजपा का बताते हुए। घर के अंदर घुस आए और प्रार्थना में व्यवधान डालने लगे


थाना कंकरखेडा क्षेत्र के शोभापुर गांव में प्रभु यीशु की प्रार्थना कुछ लोगों के द्वारा अपने आवास पर की जा रही थी। उसी बीच कुछ अराजक तत्व खुद को भाजपा का बताते हुए। घर के अंदर घुस आए और प्रार्थना में व्यवधान डालने  लगे


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मेरठ















मेरठ। आज दिनांक 21 नवंबर 2021 को थाना कंकरखेडा क्षेत्र के शोभापुर गांव में प्रभु यीशु की प्रार्थना कुछ लोगों के द्वारा अपने आवास पर की जा रही थी। उसी बीच कुछ अराजक तत्व खुद को भाजपा का बताते हुए। घर के अंदर घुस आए और प्रार्थना में व्यवधान डालने लगे और अनाप-शनाप बातें करने लगे और कहने लगे कि ये प्रार्थना यहां नहीं करने देंगे जिसके चलते एक तहरीर थाना कंकरखेड़ा में दी गई थी, उसके बावजूद दिनांक 28 नवंबर 2021 दिन रविवार को वह लोग पुनः इकट्ठा होकर घर में घुस आए और जान से मारने की धमकी देने लगे और प्रभु यीशु को गालियां देने लगे। प्रार्थना में मौजूद महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करने लगे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई किंतु पुलिस के द्वारा कारवाही के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई इवेंजलिकल क्रिश्चियन सोसाइटी, मेरठ के प्रमुख डेनियल मसीह जी ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शैंकी वर्मा से संपर्क किया और पूरा मामला बताया। जिसके चलते आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और इवेंजलिकल क्रिश्चियन सोसाइटी, मेरठ ने मिलकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एसएसपी साहब को एक प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें कहा गया कि इस प्रकार के लोग खुद को भाजपा का बताकर पुलिस पर दबाव बनाते है और गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं और धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं इन जैसे लोगों के कारण भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है इसे देखते हुए ऐसे अराजक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

मौजूद रहे विपिन चौधरी, शैंकी वर्मा, जीतू नागपाल, जीशान अहमद, दीपक सिरोही, शालिनी मसीह, पदमा जॉनसन,हिमांशु भटनागर,आमिर राणा । लोकेश असलम  आदि मौजूद रहे।

LPG New Price from 1 December : अब 587 रु. में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें कैसे ले इसका लाभ

 

LPG New Price from 1 December : अब 587 रु. में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें कैसे ले इसका लाभ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली 










नई दिल्ली। LPG New Price from 1 December  बढ़ती महंगाई ने हम सभी को परेशान किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अलावा, घरेलू एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) की कीमत भी बढ़ी और 900 रुपये तक पहुंच गई।ऐसे में आम लोगों का बजट पूरी तरह हिल गया है और कई बार सरकार द्वारा दी जाने वाली गैस सब्सिडी ( Subsidy ) बैंक तक नहीं पहुंच पाती है. अगर आप भी LPG की इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

केंद्र सरकार गैस सब्सिडी बहाल करे

जैसा कि केंद्र सरकार एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी बहाल करने पर विचार कर रही है, वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा गया है, जो विचाराधीन है। वर्तमान में, घरेलू गैस सब्सिडी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में दी जाती है। वहीं, केंद्र सरकार के मुताबिक पूरे देश में फिर से LPG गैस सब्सिडी शुरू हो सकती है।तेल विपणन कंपनियों (ओएमएस) द्वारा गैस डीलरों को 303 रुपये की सब्सिडी ( Subsidy ) दी जाएगी, यह दर्शाता है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत पर 303 रुपये की छूट दी जा सकती है।

तेल कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) सब्सिडी जमा करना शुरू कर दिया है। इस फैसले से लोगों को बड़ी राहत मिली है ! यानी घरेलू गैस सिलेंडर पर 303 रुपये की सब्सिडी से अब सिर्फ 587 रुपये में मिलेगा सिलेंडर! फिलहाल LPG सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है। ऐसे में आप सब्सिडी ( Subsidy ) पाने के लिए अपने गैस कनेक्शन को आधार नंबर से जोड़ने के लिए अपने गैस डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आप अपने संबंधित बैंक में आधार से जुड़े हुए सब्सिडी राशि प्राप्त करेंगे।

मीट माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे काजी शादाब ने एस एस पी साहब से की सुरक्षा और शक्त करवाई मांग

 मीट माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे काजी शादाब ने एस एस पी साहब से की सुरक्षा और शक्त करवाई मांग 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ । काजी शादाब के  द्वारा दिनांक 23.11.2021 को आपको नौचन्दी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जैदी फार्म में इमली वाली मस्जिद के पास मीट की दुकाने अवैध रूप से खुली होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। पर आपके कार्यालय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी मेरठ को मीट की दुकाने बन्द कराने का आदेश दिया गया था। जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी द्वारा उपरोक्त दुकानें बन्द करा दी गयी थी।दिनांक 27.11.2021 को शाम 6:30 बजे के लगभग उपरोक्त मीट की दुकानों के संचालक 1- सलीम कुरैशी पुत्र सरफराज निवासी शास्त्रीनगर थाना नौचन्दी, मेरठ, 2- उमर कुरैशी, 3- शमशाद कुरैशी, 4- चाँद कुरैशी पुत्र मुस्तकीम तथा अन्य लोग मेरे घर पर आकर मिले और मुझे अपनी शिकायत वापिस न लेने तथा भारतीय जनता पार्टी में काम न करने की भी धमकी दी और कहा कि तेरी सरकार और पुलिस प्रशासन को भी हम देख लेगें। मेरे मना करने पर उन्होने मेरे साथ गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। पूरी घटना मेरे घर पर लगे हुए सी०सी०टी०वी० कैमरे में कैद हो गयी है।पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा यह आदेश दिया गया था कि जो दुकानदार मीट बेचना चाहते है वो फूड लाईसेन्स लेकर अपना व्यापार कर सकते है परन्तु उपरोक्त मीट के दुकानदारों के पास फूड लाईसेन्स तो है परन्तु उनकी अवधि समाप्त हुए भी सालों हो गये है।अतः मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि आप तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी को निर्देशित कर उपरोक्त दुकानदारों के विरूद्ध मेरी रिपोर्ट दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा मेरी जान माल की सुरक्षा करने का आदेश पारित करने की कृपा करें।

आगरा में 91 वर्षीय वृद्ध महिला ने कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान में भाग लिया

 

आगरा में 91 वर्षीय वृद्ध महिला ने कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण  अभियान में भाग लिया

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। आगरा








आगरा। कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जनता में जागरूकता आती जा रही हैै।आपको बता दें कि इसी संदर्भ में आज आगरा बरौली अहीर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उप केंद्र तोरा पर कोविड   टीका करण अभियान के सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 91वर्षीय उम्र की वृद्ध महिला ने 91 क्रम संख्या पर कोविड-19 वैक्सीन लगवाई जबकि काफी लोग वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं इसी बात से अंदाजा लगाया जाता हैै। इतनी वृद्धि महिला ने कोविड-19 लगवा कर लोगों को एक नया संदेश देने का कार्य किया है जिससे जो लोगों  डर रहे हैं। वह लोग कोविड 19 का टीका जल्द से जल्द लगवाएं और भारत को सेंट परसेंट टीकाकरण अभियान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का सपना साकार करें।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...