रविवार, 28 नवंबर 2021

फौजी सैनी ने किराना की दुकान की जिसमें भीषण आग लग जाने के कारण पूरी दुकान जलकर खाक सूचना मिलने पर राष्ट्रीय मानव एकता संघ के पदाधिकारी पहुंचे

फौजी सैनी ने किराना की दुकान की जिसमें  भीषण आग लग जाने के कारण पूरी दुकान जलकर खाक सूचना मिलने पर राष्ट्रीय मानव एकता संघ के पदाधिकारी पहुंचे


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ/फलावदा




मेरठ/ फलावदा।आज दिनांक 28 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  आरके बौद्ध  अपने साथ   जिला सचिव कृष्ण पाल को लेकर कस्बा फलावदा  नडु  रोड पर स्थित  मार्केट में बड़े स्तर पर फौजी सैनी ने किराना की दुकान की जिसमें  भीषण आग लग जाने के कारण पूरी दुकान जलकर खाक हो गई जैसे ही राष्ट्रीय मानव एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसकी जानकारी प्राप्त हुई वह तुरंत पीड़ित दुखी परिवार को सांत्वना देने के लिए फलावदा पहुंचे और दुखी परिवार को सताओना देते हुए उन्होंने कहा बहुत दुख का विषय है हमारे देश का जवान सरहदों पर मौसम की मार झेलते  हुए समाज की रक्षा करता है और यदा-कदा स्थिति में पैसा जमा करके  एक सपना सजाकर आता है कि अपने गांव जाकर दुकान करूंगा या कोई बिजनेस करूंगा बहुत बहुत दुर्भाग्य की बात है हमारे फौजी साहब के साथ बहुत ही दुखद घटना घटी है हम दुखी परिवार के साथ हैं।

यू पी टेट की परीक्षा का पेपर लीक होने पर विरोध करते प्रगति शील सामाजवादी कार्यकर्ता



यू पी टेट की परीक्षा का पेपर लीक होने पर विरोध करते प्रगति शील सामाजवादी  कार्यकर्ता

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। UP TET का पेपर लीक होना दर्शाता है की यह परीक्षा भी इस सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी।12 लाख परीक्षार्थियों के साथ धोखा हुआ है,यह सरकार सॉल्वर गैंग को निष्क्रिय करने में असफल रही है,योगिराज में परीक्षा के पर्चे लीक होते हो तो जनता को समझ जाना चाहिए कि यह सरकार कितनी प्रभावी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी परीक्षार्थियों के साथ है, परीक्षार्थियों के समय की हुई बर्बादी और इस परीक्षा को लेकर हुए तमाम अव्यवस्थाओं,भ्र्ष्टाचार और धोखे  के विरोध में हम मांग करते हैं प्रत्येक परीक्षार्थी को ₹10000 का मुआवजा राज्य सरकार दे। शेंकी वर्मा ,जीतू नागपाल व अन्य साथी मुुुख्य रूप से मौजूद रहे।

आज सपा टीम कर्मवीर सिंह गुमी के नेतृत्व में वोट मे त्रुटि सुधार और नई वोट बनवाने का कार्य कर्म का आयोजन दक्षिण विधान सभा में किया

 

आज सपा टीम कर्मवीर सिंह गुमी के नेतृत्व में वोट मे त्रुटि सुधार और नई वोट बनवाने का कार्य कर्म का आयोजन दक्षिण विधान सभा में किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ।आज सपा टीम कर्मवीर सिंह गुमी ने मेरठ दक्षिण विधान सभा  क्षेत्र की मतदाता सूची में नई वोट जुड़वाने एवं त्रुटि सुधार के अंतिम दिन हजारों फार्म विभिन्न जगहों BLO के पास जमा कराए।  समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद अखिलेश यादव जिन्दाबाद    कर्मवीर सिंह गुमी पूर्व चेयरमैन  49 मेरठ दक्षिण विधान सभा। 

पत्रकारिता का ताकतवर होना लोकतंत्र के लिए जरूरी : सुरेश शर्मा

 पत्रकारिता का ताकतवर होना लोकतंत्र के लिए जरूरी : सुरेश शर्मा


मेरठ में आयोजित प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में आंचलिक पत्रकारों के उन्नयन पर हुई चर्चा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की मान्यता प्राप्त प्रादेशिक इकाई यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) का प्रांतीय सम्मेलन परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) मेरठ परिसर में संपन्न हुआ। एन.यू.जे आई के महासचिव सुरेश शर्मा ने ग्रामीण और अंचल क्षेत्र की पत्रकारिता को विकसित और समृद्ध बनाने की बात करते हुए कहा कि जब तक पत्रकारिता ताकतवर रहेगी लोकतंत्र स्वस्थ बना रहेगा। पत्रकारिता पर अविश्वसनीयता की बात थोपना बाकी स्तंभों की चालाकी है। उन्होंने कहा कि हम स्वयं इस बात की चिंता करें कि पत्रकारिता के जन सरोकार बने रहे। प्रांतीय महासचिव राधेश्याम लाल कर्ण ने उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने पत्रकारों को किस प्रकार लेखन करना चाहिए इसके संबंध में अपनी बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए एन.यू.जे-आई महासचिव सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को स्वस्थ और समृद्धि रहने के लिए सभी चारों स्तंभों को अपने-अपने स्थान पर ताकतवर होना चाहिए। मीडिया के संबंध में अन्य स्तंभ भ्रम पैदा कर यह सिद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं कि इन दिनों मीडिया अविश्वसनीय होता जा रहा है। जबकि मीडिया की ताकत से भयभीत वर्ग ही ऐसे भ्रम पैदा करता है। मीडिया में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जन सरोकार के साथ जितना जुड़ा होगा पत्रकारिता उतनी ही समृद्ध और ताकतवर बनेगी। जिसके कारण लोकतंत्र प्रभावी बनता चला जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण और आंचलिक पत्रकारिता जन सरोकार के साथ सीधे जुड़ाव रखती है जब यह पत्रकारिता ताकतवर होगी तब पूरे देश की पत्रकारिता अपने आप सशक्त हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता आंदोलन में कुछ अवांछनीय तत्वों का प्रवेश हो गया है जो वातावरण को दूषित करने का प्रयास करते हैं। जब हम अपने काम की गति बढ़ाते हैं तब वे तत्व ठीक उसी प्रकार किनारे लग जाएंगे जैसे नदी के तेज प्रवाह के कारण कूड़ा लग जाता है।

उपजा के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए उपजा की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उपजा पत्रकारों के हित के लिए युवा पत्रकारों को पांच हजार मानदेय व वरिष्ठ पत्रकारों को दस हजार पेंशन, पत्रकार सुरक्षा कानून, ग्रामीण पत्रकारों के लिए निशुल्क बस सेवा, निशुल्क चिकित्सा, रियायती दर पर भवन व भूखंड, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुर्वेदिक संस्थान में निःशुल्क चिकित्सा, तहसील स्तर के पत्रकारों को मान्यता प्राप्त कराने का मांग दौहरा।

 इसी क्रम में एनयूजेआई के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए किए गए प्रयास और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन को उपजा के मुजफ्फरनगर जनपद के अध्यक्ष डॉ फल कुमार, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अरुण द्विवेदी, अश्वनी त्यागी वरिष्ठ पत्रकार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एमआईटी की बीटेक की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना से व आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीनाथ महेरा, कानपुर के उपजा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, फतेहपुर जिला अध्यक्ष पंकज अग्निहोत्री, मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष डॉ फल कुमार, मुजफ्फरनगर के जिला महामंत्री राजीव गोयल, गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष अयूब खान, बागपत जिला अध्यक्ष मनोज उज्जवल, नोएडा के वरिष्ठ पत्रकार राजीव शर्मा आदि सहित तकरीबन 250 पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी द्वारा सम्मेलन में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, महानगर मंत्री अविनाश भारती आदि ने अतिथियों को वस्त्र भेंटकर वह माला पहनाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मेलन की सफलता हेतु प्रेषित पत्र को पढ़कर सुनाया गया। जिसे सभा में उपस्थित पत्रकारों ने राज्यपाल महोदिया के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।

नेताजी सुभाष एकेडमी कृष्णानगर मेरठ के प्रांगण में किला परीक्षतगढ़ के राजा नैनसिंह की 295वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया



नेताजी सुभाष एकेडमी कृष्णानगर मेरठ के प्रांगण में किला परीक्षतगढ़ के राजा नैनसिंह की 295वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ।आज दिनाँक 28-11-2021 को नेताजी सुभाष एकेडमी कृष्णानगर मेरठ के प्रांगण में किला परीक्षतगढ़ के राजा नैनसिंह की 295वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विचार गोष्टी का आयोजन किया गया ।विचार गोष्टी में मुख्य वक्ता कुंवर प्रताप सिंह नागर ने  राजा नैनसिंह को दानी और महान प्रतापी राजा बताया। राजा नैन सिंह ने हस्तिनापुर में विश्व  प्रसिद्ध  जैन मंदिर को 13 अप्रैल 1801  को पांच बीघा जमीन  दान दी थी ।उन्होंने अनेक सड़के  धर्मशालाए बनवाई एवम पांडेश्वर मंदिर  का जीर्णोधार किया।विचार गोष्टी की अध्यक्षता देशपाल सिंह एवम संचालन विवेक चौहान ने किया ।विचार गोष्टी में प्रवीण नागर विकाश कटारिया नवीन नागर शुभम गुर्जर बृजपाल सिंह कृष्णनांशु चौहान देवप्रताप शिमला छोक्कर पूजा भाटी संजीता वर्मा कार्तिक वर्मा  पारस वर्मा कुंवर प्रताप सिंह नागर संजीव नागर  इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।

पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई

 


पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मोदी नगर









मोदी नगर ।पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई इस अवसर पर बोलते हुए अजय ग्रोवर ने कहा कि हम इस बार मोदीनगर के हर वार्ड से हर पंजाबी परिवार को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया कि वह स्वयं आगे आएं और संगठन के लोगों से मिलकर अपना सदस्यता फार्म जरूर कंप्लीट करें। 

पंजाबी संगठन के प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जोरों शोरों से चलाया जाएगा और इसके द्वारा हम इस बार हम अपने समाज के बारे मे ज्यादा ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे इस बार उनका ब्लड ग्रुप भी संकलित किया जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर किसी की भी मदद ब्लड द्वारा की जा सके साथ ही इस बार यह भी कोशिश की जाएगी कि जो पंजाबी समाज में गरीब परिवार है उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए और जहां मदद की जरूरत हो वहां मदद भी की जाए। युवा अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा एवं युवा महासचिव हिमांशु थापर ने कहा कि युवा टीम इस बार पूरे जोरों शोरों से घर-घर जाकर हर सदस्य का फार्म भरवाएगी एवं मोदीनगर के हर कोने से हर एक परिवार को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।संगठन के चीफ सेक्रेटरी संजय नैयर जी ने कहा कि सदस्यता अभियान में इस बार युवाओं एवं महिलाओं का परस्पर सहयोग लिया जाएगा जिससे संगठन मजबूत हो और हमारे समाज को इससे निश्चित ही लाभ होगा। 

इस अवसर पर राजकुमार खुराना जी को मोदी नगर एवं लोकेश डोडी जी को गोविंदपुरी क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर बनाया गया व मोदी क्षेत्र में हिमांशु थापर एवं जगदीश मदान को सदस्यता अभियान का इंचार्ज बनाया गया गोविंद क्षेत्र की जिम्मेदारी  मुकुल मेंहदीरत्ता, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार सरबजोत सिंह को दी गई।इस अवसर पर संगठन के कुशल युवा संगठन के कोषाध्यक्ष जतिन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा फैशनर, साहिल नारंग, कपिल कोचर, आशीष अरोड़ा, शिवम कोहली आदि उपस्थित थे।

भाजपा ने जली कोठी में चलाया सदस्यता अभियान

 भाजपा ने जली कोठी में चलाया सदस्यता अभियान 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ
















मेरठ । भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जली कोठी में नए  सदस्य बनाने का कार्य किया गया। काजी शादाब ने बताया कि 100 मुस्लिमों को पार्टी की सदस्यता दिलाई l इस दौरान प्रमुख रुप से आजाद कुरैशी,अफजाल कुरैशी,साबिर पहलवान,मुख्तियार अली गुड्डू,शरीफ माहीगिर,आफताब मंसूरी,अशरफ सैफी,नफीस कसार आदि मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...