रविवार, 28 नवंबर 2021

पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई

 


पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मोदी नगर









मोदी नगर ।पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा आज से सदस्यता अभियान की शुरुआत शहर अध्यक्ष अजय ग्रोवर के नेतृत्व में की गई इस अवसर पर बोलते हुए अजय ग्रोवर ने कहा कि हम इस बार मोदीनगर के हर वार्ड से हर पंजाबी परिवार को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया कि वह स्वयं आगे आएं और संगठन के लोगों से मिलकर अपना सदस्यता फार्म जरूर कंप्लीट करें। 

पंजाबी संगठन के प्रदेश संयोजक ललित अरोड़ा ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रदेश में जोरों शोरों से चलाया जाएगा और इसके द्वारा हम इस बार हम अपने समाज के बारे मे ज्यादा ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करेंगे इस बार उनका ब्लड ग्रुप भी संकलित किया जाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर किसी की भी मदद ब्लड द्वारा की जा सके साथ ही इस बार यह भी कोशिश की जाएगी कि जो पंजाबी समाज में गरीब परिवार है उनके बारे में जानकारी जुटाई जाए और जहां मदद की जरूरत हो वहां मदद भी की जाए। युवा अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा एवं युवा महासचिव हिमांशु थापर ने कहा कि युवा टीम इस बार पूरे जोरों शोरों से घर-घर जाकर हर सदस्य का फार्म भरवाएगी एवं मोदीनगर के हर कोने से हर एक परिवार को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।संगठन के चीफ सेक्रेटरी संजय नैयर जी ने कहा कि सदस्यता अभियान में इस बार युवाओं एवं महिलाओं का परस्पर सहयोग लिया जाएगा जिससे संगठन मजबूत हो और हमारे समाज को इससे निश्चित ही लाभ होगा। 

इस अवसर पर राजकुमार खुराना जी को मोदी नगर एवं लोकेश डोडी जी को गोविंदपुरी क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर बनाया गया व मोदी क्षेत्र में हिमांशु थापर एवं जगदीश मदान को सदस्यता अभियान का इंचार्ज बनाया गया गोविंद क्षेत्र की जिम्मेदारी  मुकुल मेंहदीरत्ता, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार सरबजोत सिंह को दी गई।इस अवसर पर संगठन के कुशल युवा संगठन के कोषाध्यक्ष जतिन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा फैशनर, साहिल नारंग, कपिल कोचर, आशीष अरोड़ा, शिवम कोहली आदि उपस्थित थे।

भाजपा ने जली कोठी में चलाया सदस्यता अभियान

 भाजपा ने जली कोठी में चलाया सदस्यता अभियान 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ
















मेरठ । भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब के नेतृत्व में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जली कोठी में नए  सदस्य बनाने का कार्य किया गया। काजी शादाब ने बताया कि 100 मुस्लिमों को पार्टी की सदस्यता दिलाई l इस दौरान प्रमुख रुप से आजाद कुरैशी,अफजाल कुरैशी,साबिर पहलवान,मुख्तियार अली गुड्डू,शरीफ माहीगिर,आफताब मंसूरी,अशरफ सैफी,नफीस कसार आदि मौजूद रहे ।

संस्कृति विभाग में शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती का हुआ आयोजन



संस्कृति विभाग में शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विचार गोष्ठी, कम्बल वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन करके कोतवाल जी को नमन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के सहयोग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अमनदीप , कार्यक्रम अध्यक्ष प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह एवं संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विवेक संस्कृति ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान कुलदीप नारायण जी ने दीप स्तुति की।

मुख्य अतिथि अमनदीप  ने कहा कि शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए अंग्रेजों को धुल चटाई साथ ही 836 कैदियों को छुड़ा कर दिल्ली कूच कराया। उन्होंने कहा कि उस समय उनकी एक आवाज पर पूरा पांचली गांव उनके साथ अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ने को खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये बड़े गर्व की बात है कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रतिकुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर को नमन करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश के हर महापुरूषों की शिक्षा व उनके बलिदान को अपने विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी के नाम पर स्थापित है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय के समस्त कॉलिज एवं विभाग तथा मार्ग के नाम विभिन्न महापुरूषों के नाम पर स्थापित है जो सभी के लिये प्रेरणादायी है।

संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विवेक संस्कृति ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 250 निर्धन महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए।

इस अवसर पर धन सिंह कोतवाल जी के पांचली गाँव से श्री अवनीश चपराना एवं श्री नवीन चपराना, सहायक कुलसचिव श्री अनिल भारती, श्री जसविंदर सिंह, श्री ऋषभ अग्रवाल, श्री रमेश चंद्र, श्री अभिषेक चौधरी, श्री सतेंद्र कुमार, श्री अमित कुमार, श्री आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।

रूढ़िवादी सोच को अब बदलना होगा: सुषमा सिंह



रूढ़िवादी सोच को अब बदलना होगा: सुषमा सिंह

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाज़ियाबाद









गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित शक्ति खण्ड चार में ‘महिला उन्नति संस्था’ (भारत) के उत्तर प्रदेश कार्यालय का आज राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री)  सुषमा सिंह ने उद्घाटन किया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने की। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अबला और बेचारी नहीं हैं। इस रूढ़िवादी सोच को अब हमें बदलना होगा। महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे आकर सफलता की नई कहानियां गढ़ रही हैं। उन्हें जरूरत है तो बस अवसर प्रदान करने की। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोगी की भूमिका निभाने हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर महिला उन्नति संस्था की प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए संगठन प्रयासरत है। गांव-शहर-कस्बों के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में चेतना लाये जाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन और कानूनविदों के साथ मिलकर महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी और शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

28 नवम्बर को आयोजित उद्घाटन समारोह के अवसर पर जनपद के दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता लेकर महिला उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्थापक डा राहुल वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव अनिल भाटी, मनोज झा, रणवीर चौधरी, देवेंद्र चंदीला, विजय तंवर, डा ओमवीर बघेल, एडवोकेट वंदना सिंह, संजीव अग्रवाल, पूजा भगिया, विनीता पॉल, रविन्द्र होलकर, रेणु त्यागी, रीना शर्मा, श्वेता त्यागी, ललिता, भरत सिंह, संजीव अग्रवाल, विकास सक्सेना और गाजियाबाद महिला थानाध्यक्ष किरण राज आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

'MSP पर कानून की संभावना नहीं', PM मोदी से मुलाकात के बाद हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा

 

'MSP पर कानून की संभावना नहीं', PM मोदी से मुलाकात के बाद हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली













नई दिल्ली। 27 नवंबर 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार (26 नवंबर) को कहा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून बनाना संभव नहीं है क्योंकि इससे सरकार पर दबाव पड़ेगा। मनोहर लाल खट्टर ने यह बयान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से के बाद दी है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि एमएसपी पर कानून बनने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर दोनों नेताओं ने तीन कृषि कानूनों पर चर्चा की, जिन्हें केंद्र सरकार ने संसद के आगामी सत्र में निरस्त करने की घोषणा की थी।सीएम खट्टर ने कहा कि कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले ने एक अच्छा संदेश दिया है, लेकिन सरकार के लिए सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून लाना संभव नहीं है। हरियाणा के सीएम ने कहा कि अगर सरकार एमएसपी कानून लाती है तो उन सभी फसलों को खरीदने का दबाव होगा जो संभव नहीं है।

मेरठ छावनी परिषद् मेरठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 में देश की सम्पूर्ण 62 छावनियों में द्वितिय स्थान प्राप्त किया


मेरठ छावनी परिषद् मेरठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 में देश की सम्पूर्ण 62 छावनियों में द्वितिय स्थान प्राप्त किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। छावनी परिषद् मेरठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 में देश की सम्पूर्ण 62 छावनियों में द्वितिय स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता को प्राप्त करने में हमें छावनी की जनता का अपार सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसका ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर, अध्यक्ष, छावनी परिषद् मेरठ एवं नवेन्द्र नाथ, मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद् मेरठ हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। हम अपने सफाई मित्रों (कर्मचारियों) एवं छावनी परिषद् के समस्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 में हमारा लक्ष्य प्रथम स्थान पाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम छावनी के नागरिकों से उनके भरपूर सहयोग की अपेक्षा करते है। हमें पूर्ण विश्वास है कि छावनी क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक 2021-22 के स्वच्छता सर्वेक्षण में मेरठ कैन्ट को प्रथम स्थान प्राप्त कराने के लिए भरपूर सहयोग और योगदान देंगे।

विम्स’’ में ’’कैन्सर जानलेवा पर लाईलाज नहीं’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं ’’कोरोना विजेता सम्मान हुआ

 विम्स’’ में ’’कैन्सर जानलेवा पर लाईलाज नहीं’’ विषय पर राष्ट्रीय संगौष्ठी एवं ’’कोरोना विजेता सम्मान हुआ

निजी चिकित्सक देश के चिकित्सा एवं स्वास्थय व्यवस्था की रीढ- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ/गजरौला। आज वेंक्टेश्वरा संस्थान एंव प्राईवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में कैन्सर जानलेवा पर लाईलाज नहीं विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगौष्ठी का आयोजन किया गया। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सो से आये चिकित्सको को कोरोना काल में उनके द्वारा किये गये अविस्मरणीय चिकित्सा कार्यो के लिए शॉल, स्मृति चिन्ह एवं गंगाजली भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, विख्यात चिकित्सक डॉ0 उमाकिशोर, पी0सी0एम0ए0 अध्यश डॉ0 एस0के0 शर्मा, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, विम्स निदेशक डॉ0 एन0के0 कालिया, सी0ओ0 डॉ0 अरशद इकबाल ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आप सभी निजी चिकित्सक भारतीय चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ की रीढ है। इसके बाद प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने प्रो0 पी0के0 भारती एवं  निदेशक डॉ0 एन0के0 कालिया के साथ देश के विभिन्न हिस्सो से आये 600 से अधिक चिकित्सको को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 वाई0एस0 राठौर, डॉ0 विनय कुमार, डॉ0 गौरव सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...