रविवार, 28 नवंबर 2021

संस्कृति विभाग में शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती का हुआ आयोजन



संस्कृति विभाग में शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग द्वारा शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विचार गोष्ठी, कम्बल वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन करके कोतवाल जी को नमन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा उत्तर प्रदेश के सहयोग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अमनदीप , कार्यक्रम अध्यक्ष प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह एवं संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विवेक संस्कृति ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान कुलदीप नारायण जी ने दीप स्तुति की।

मुख्य अतिथि अमनदीप  ने कहा कि शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए अंग्रेजों को धुल चटाई साथ ही 836 कैदियों को छुड़ा कर दिल्ली कूच कराया। उन्होंने कहा कि उस समय उनकी एक आवाज पर पूरा पांचली गांव उनके साथ अंग्रेजों के विरूद्ध लड़ने को खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिये बड़े गर्व की बात है कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रतिकुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर को नमन करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश के हर महापुरूषों की शिक्षा व उनके बलिदान को अपने विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी के नाम पर स्थापित है। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय के समस्त कॉलिज एवं विभाग तथा मार्ग के नाम विभिन्न महापुरूषों के नाम पर स्थापित है जो सभी के लिये प्रेरणादायी है।

संस्कृति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विवेक संस्कृति ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में 250 निर्धन महिलाओं को कम्बल वितरित किये गए।

इस अवसर पर धन सिंह कोतवाल जी के पांचली गाँव से श्री अवनीश चपराना एवं श्री नवीन चपराना, सहायक कुलसचिव श्री अनिल भारती, श्री जसविंदर सिंह, श्री ऋषभ अग्रवाल, श्री रमेश चंद्र, श्री अभिषेक चौधरी, श्री सतेंद्र कुमार, श्री अमित कुमार, श्री आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...