मंगलवार, 23 नवंबर 2021

उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने चौ० चरण सिंह ( कमिश्नरी) पार्क में आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ के समक्ष प्रारम्भिक ग्रेड-पे रु. 4800 हेतु किया धरना प्रदर्शन

 उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने चौ० चरण सिंह ( कमिश्नरी) पार्क में आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ के समक्ष प्रारम्भिक ग्रेड-पे रु. 4800 हेतु किया धरना प्रदर्शन

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



मेरठ। महासचिव उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संघर्ष नोटिस संख्याः 578 / संघर्ष / 2021 दिनांक: 23.10.2021 द्वारा प्रान्तीय अध्यक्ष इं० राकेश त्यागी एवं महासचिव इं० जी०एन० सिंह जी के आह्वान पर संघर्ष कार्यक्रम के दूसरे चरण में ग्रेड पे रु. 4800 किये जाने एवं अन्य विभिन्न 22 सूत्रीय मांगों ( मांग पत्र संलग्न ) के सम्बन्ध में दिनांक: 23.11.2021 को प्रदेशव्यापी मण्डल स्तरीय संघर्ष कार्यक्रम में मेरठ मण्डल,  में चौ० चरण सिंह (कमिश्नरी) पाक, मेरठ में आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ के कार्यालय के समक्ष प्रातः 11:00 बजे से सांव 3:00 बजे तक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ध्यानाकर्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता इं० राजेन्द्र कुमार एवं संचालन इं० ब्रजेश कुमार वशिष्ट मण्डल सचिव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इ० राकेश कुमार त्यागी, इं० सुधीर पंवार, इं० रामेन्द्र कुमार शर्मा, इं० टी०डी० भारद्वाज, इं० मुकुल त्यागी, इं० राजेश कुमार, इं० योगेन्द्र सिंह, इं० हृदय सिंह, इं० राजीव यादव, ई० मुकेश जैन, इं० सतेन्द्र कुमार, इं० वीरपाल सिंह, इं० राजकुमार, इं० निशित श्रीवास्तव, इं० मुकेश जैन एवं अन्य लगभग 150 डिप्लोमा इंजीनियर्स उपस्थित रहे।

सुलतानपुर में राशन कार्ड बनाने के लिए आपरेटर 500 से 1000 रूपये तक कर रहे हैं अवैध वसूली।

 सुलतानपुर में राशन कार्ड बनाने के लिए आपरेटर 500 से 1000 रूपये तक कर रहे हैं अवैध वसूली।

By  - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुल्तानपुर











 सुल्तानपुर ।तहसील में राशन कार्ड ऑफिस के अंदर जो भी व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने आते हैं उनसे 500-1000 रू की डिमांड की जाती है।ताजा मामला सुलतानपुर तहसील का है एक व्यक्ति  राशन कार्ड बनवाने के लिए आॅपरेटर अनिल के पास गया तो राशन कार्ड बनाने के लिए अनिल ने उससे 1000 रू की डिमांड की वंही व्यक्ति ने 1000 रू देने से मना किया बोला मैं गरीब हूं मैं 1000 रू नहीं दे पाऊंगा तब अनिल ने पूछा  आप कितने दे पाओगे तो उसने अनिल को ₹500 दिए अनिल ₹500 लेकर अपने पॉकेट में रख कर बोला जाओ आपका काम हो जाएगा।वहीं तहसील में बिना पैसे दिए राशन कार्ड नहीं बनाया जाता है जब इस मामले में आॅपरेटर अनिल से बात की गयी तो उनका जवाब यह था कि मुझे कोई सैलरी नहीं मिलती है इसलिए हम रिश्वत लेते हैं और यह भी बोले यहां जितने ऑपरेटर हैं उन सब को सैलरी नहीं मिलती है  तो वह कोई गरीब हो व अमीर सबसे पैसा लेकर ही राशन कार्ड बनायेंगे।एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं कि यूपी भ्रष्टाचार मुक्त होगा वहीं कुछ आला अधिकारी भ्रष्टाचार करने में माहिर हैं आखिर भ्रष्टाचार उनके कर्मी द्वारा ही किया जाता तो भ्रष्टाचार कैसे कम होगा वहीं आला अधिकारी अपने स्टाफ के ऊपर उचित कार्यवाही करने से कतराते हैं।

आवासीय पटटे पर कब्जा दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने 10,000 रूपये की मांग की

 आवासीय पटटे पर कब्जा दिलवाने के नाम पर लेखपाल ने 10,000 रूपये की मांग की

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। सुल्तानपुर 








सुल्तानपुर ।जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र ग्राम डोमन पुर गांव का है जहाँ निवासी संजय कुमार के पिता को आवासीय पटटा मिला था है जिस पर विपक्षी राम लखन कोरी अपनी दबंगई  के बल पर कब्जा कर लिया है पीड़ित संजय कुमार का कहना है विपक्षी को मना करने पर फौजदारी व जान से मारने की धमकी देते हैं वहीं इस मामले को लेकर  थाना कुड़वार में मैंने तहरीर दिया इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित संजय कुमार ने तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दिन भी तहरीर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वही पीड़ित संजय कुमार का कहना है कि पूर्व प्रधान वा लेखपाल देवी पाल द्वारा लखन कोरी को मेरा पटटा जो गाटा संख्या 637  पर कब्जा करवा रहे हैं। 

संजय कुमार का कहना है कि संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील में लेखपाल देवीपाल द्वारा कहा गया की 10 हजार रुपया लाओ तुम्हारे पटटे की जमीन पर कब्जा करवा दूंगा।वहीं पीड़ित का कहना है कि ₹ 3500 लेखपाल देवी पाल को दे दिया था लेकिन आज तक मेरे पटटे की जमीन पर कब्जा नहीं दिलवाए वहीं पीड़ित संजय कुमार ने आज उप जिला अधिकारी को भी तहरीर दिया और लेखपाल देवी पाल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं सदर एसडीएम ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। एसडीएम का कहना है कि लेखपाल देवी पाल को दोषी पाये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं डोमन पुर गांव आए दिन सुर्खियों में बना रहता है बीते कुछ दिन पहले डोमन पुर में सेक्रेटरी व पूर्व प्रधान के द्वारा घोटाला किया गया था। जिसकी जांच हुई प्रधानमंत्री आवास वा शौचालय में 26 लाख का घोटाला पाया गया था।

डीएम व सीडीओ ने ब्लॉक पी0पी0कमैचा के अंतर्गत विकास कार्यों व गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण



 डीएम व सीडीओ ने ब्लॉक पी0पी0कमैचा के अंतर्गत विकास कार्यों व गोवंश आश्रय स्थल का किया आकस्मिक निरीक्षण 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। सुल्तानपुर 















सुल्तानपुर ।23 नवंबर /जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी  अतुल वत्स्य ने मंगलवार के अपरान्ह में  विकास खंड प्रतापपुर कमैचा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों व गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने का  निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

जिलाधिकारी  गुप्ता ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत शेषनपुरपुर के अंतर्गत संचालित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें 66 गोवंश संरक्षित पाए गए।उन्होने पाया कि एक नवीन शेड निर्माणाधीन है, जिसे तत्काल पूरा कर गोवंश की संख्या बढ़ाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने शीत ऋतु के आसन्न होने पर पशुओं के बचाव के लिए त्रिपाल आदि लगाने के भी निर्देश संबंधित को दिए । तदुपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत शेषनपुर में पिच रोड से तिवारीपुर चकमार्ग का  निरीक्षण किया और पत्रावली का भी अवलोकन किया । रोड का  कार्य पूर्ण पाया गया । डीएम को ग्राम वासियों के द्वारा यह बताया गया कि इस चक मार्ग के बनने से ग्रामीणों के लिए आवागमन सुलभ हुआ है ।

इसके पश्चात जिलाधकारी के द्वारा साधन सहकारी समिति चितवनपुर  का  निरीक्षण किया गया । मौके पर सहकारी समिति की बिल्डिंग  जर्जर पाई गई ,जिसे क्षेत्र पंचायत के द्वारा मरम्मत कराने के निर्देश डीएम ने खंड विकास अधिकारी पी0पी0कमैचा को दिया । उन्होंने प्रभारी को निर्देशित किया  कि पिछले वर्षों में जिसने धान की खरीद की  थी, उनसे संपर्क कर धान खरीद की मात्रा बढ़ाएं ।         इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पीएचसी में चितवनपुर में संचालित टीकाकरण सेंटर निरीक्षण किया,जिसमें पाया गया कि कुल  28 लोगों को ही वैक्सीन  लगी है । उन्होंने एएनएम को निर्देश दिया कि मोबाइल टीमों के द्वारा घर- घर जाकर शेष  व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाई जाए तथा द्वितीय डोज वैक्सीन भी लगवाने हेतु वेटिंग लिस्ट जारी की जाए ।  इसके पश्चात डीएम ने ग्राम पंचायत मल्हीपुर में नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण भी किया। अधिशाषी अभियंता, सेतु निगम के द्वारा बताया गया की माह अक्टूबर 2022 में कार्य पूर्ण करने का समय दिया गया है ,समय रहते ही लक्ष्य/कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने डीएम को बताया कि एक मात्र पिलर निर्माण का कार्य शेष है, जिसे माह मार्च 22 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ सी0डी0ओ0 अतुल वत्स्य ,खंड विकास अधिकारी पी0पी0 कमैचा श्री ज्ञानेंद्र मिश्र ,

जे0बी0डी0ओ0अनीस अहमद ,ए0पी0ओ0 नवीन मिश्रा,ग्राम पंचायत सचिव रमेश यादव ,शेषनपुर प्रधान संजय कुमार सिंह ,सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) धर्मेंद्र गौतम ,ग्राम प्रधान चितवनपुर श्रीमती रीता यादव, सचिव मल्हीपुर संगम लाल पटेल सहित अन्य समय संबंधित उपस्थित रहे ।

जिला सूचना कार्यालय,सुल्तानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित ।

भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने ब्लॉक सरूरपुर खुर्द के गाँव जसड, सुल्तानपुर आदि कई गांवों में जाकर लोगोंको मतदान के पार्टी जागरुक किया

भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने ब्लॉक सरूरपुर खुर्द के गाँव जसड, सुल्तानपुर आदि कई गांवों में जाकर लोगोंको मतदान के पार्टी जागरुक किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ।भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने ब्लॉक सरूरपुर खुर्द के गाँव जसड सुल्तानपुर एवं अन्य कई गाँवो में दौरा कर वहाँ के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया एवं आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये कहाँ एवं दिवंगत मतदाताओं के प्रति लोगो को अपना फर्ज पुरे मतदाता सूचि से उनको नामो को हटवाये और 18 वर्ष की आयु जो भाई बहन पुरी कर चुके है ।उनकी वोट बनवाये पूर्व प्रधान नसीम जसड ने कहा भारतीय मतदाता संघ आज  देश के कई राज्यों समाजिक कार्य कर रहा है ।गाँव गाँव जाकर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझा रहा है ।चन्द्रप्रकाश जी विचार रखते हुये कहाँ भारतीय मतदाता संघ का ध्येय संल्कप ही सेवा हैै। आज भामस के भारत के बीस राज्यों मे करीब दस लाख से ज्यादा सदस्य भामस के कुनबे में शामिल हो चुके हैै। इस दौरान सैकडो की संख्या मे लोग मौजूद रहे। जयमतदाता, विजयमतदाता।।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के  उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।  । मेरठ
















मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के  उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन थीम Cyber Crime Against Women's पर किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डा0 कुसुमा वती व श्री आशीष कौशिक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुये कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पहले विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकार और समाज में प्रतिदिन नयी-नयी तकनिकों के विकसित होने से कैसे एक नये रूप में अपराधो की वृद्धि हो रही है, जिसमें की साइबर क्राइम समाज में सबसे ज्यादा लोगों को पीड़ित करने वाला एक मुख्य अपराध बन गया है। इसी क्रम में समन्वयक महोदय ने इस विषय पर भी प्रकाश डाला कि साइबर क्राइम से सबसे अधिक पीड़ित होने वाला वर्ग महिलाओं का है। साइबर क्राइम नयी तकनिको का विकसित होने का प्रमाण है। उन्होंने प्रकाश डाला कि जैसे अधिकतम व्यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है तो यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपराधियों के लिये एक उरर्वक भूमि है जिससे वह आसानी से लोगों को विशिष्टतः महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्पीडित व अन्य प्रकार के अपराध कारित करते है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता  थीम पर प्रकाश डालते हुये उन्होने विभिन्न कानूनों के प्रावधान व केन्द्र एवं राज्य सरकारो द्वारा संचालित जागरूकता अभियान व अन्य पहलुओ के बारे में जानकारी दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी0ए0एलएल-बी0 व एलएल-एम0 के कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने साइबर क्राइम के भिन्न-भिन्न आयामों को दृष्टिगत करते हुये पोस्टर बनायें। कार्यक्रम में प्रमुखतः साइबर क्राइम महिलाओं के विरूद्ध पर प्रतिभागियों का विशिष्ट ध्यान केन्द्रित था। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभाग के श्रीमती सुदेशना, डा0 विकास कुमार, श्रीमती अपेक्षा चैधरी, डा0 धनपाल, डा0 सुशील कुमार शर्मा आदि उपस्थिति रहे।

नारी सशक्तिकरण पर आधारित कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी इंस्टिट्यूट में हुआ


नारी सशक्तिकरण पर आधारित कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी इंस्टिट्यूट में हुआ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। नारी सशक्तिकरण पर आधारित कमल शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी इंस्टिट्यूट गंगानगर में संपन्न हुआ ।जिसमें शास्त्री नगर मंडल की प्रबुद्ध महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी को सशक्त बनाने के लिए महिला मोर्चा द्वारा आवाज आह्वान किया गया तथा प्रबुद्ध महिलाओं द्वारा इस आह्वान को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया गया। 

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...