मंगलवार, 23 नवंबर 2021

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के  उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।  । मेरठ
















मेरठ।चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ में साइबर जागरूकता दिवस के  उपलक्ष्य में एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन थीम Cyber Crime Against Women's पर किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक डा0 कुसुमा वती व श्री आशीष कौशिक ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को नियमों से अवगत कराते हुये कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पहले विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डा0 विवेक कुमार जी ने साइबर क्राइम के विभिन्न प्रकार और समाज में प्रतिदिन नयी-नयी तकनिकों के विकसित होने से कैसे एक नये रूप में अपराधो की वृद्धि हो रही है, जिसमें की साइबर क्राइम समाज में सबसे ज्यादा लोगों को पीड़ित करने वाला एक मुख्य अपराध बन गया है। इसी क्रम में समन्वयक महोदय ने इस विषय पर भी प्रकाश डाला कि साइबर क्राइम से सबसे अधिक पीड़ित होने वाला वर्ग महिलाओं का है। साइबर क्राइम नयी तकनिको का विकसित होने का प्रमाण है। उन्होंने प्रकाश डाला कि जैसे अधिकतम व्यक्ति सोशल मीडिया पर सक्रिय है तो यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म अपराधियों के लिये एक उरर्वक भूमि है जिससे वह आसानी से लोगों को विशिष्टतः महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्पीडित व अन्य प्रकार के अपराध कारित करते है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता  थीम पर प्रकाश डालते हुये उन्होने विभिन्न कानूनों के प्रावधान व केन्द्र एवं राज्य सरकारो द्वारा संचालित जागरूकता अभियान व अन्य पहलुओ के बारे में जानकारी दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बी0ए0एलएल-बी0 व एलएल-एम0 के कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने साइबर क्राइम के भिन्न-भिन्न आयामों को दृष्टिगत करते हुये पोस्टर बनायें। कार्यक्रम में प्रमुखतः साइबर क्राइम महिलाओं के विरूद्ध पर प्रतिभागियों का विशिष्ट ध्यान केन्द्रित था। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभाग के श्रीमती सुदेशना, डा0 विकास कुमार, श्रीमती अपेक्षा चैधरी, डा0 धनपाल, डा0 सुशील कुमार शर्मा आदि उपस्थिति रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...